12 महीने चलने वाला बिजनेस 2023 | 12 Mahine Chalne Wala Business

कई सारे लोग कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो कि उनको हर महीने पैसे कमा कर दे सके क्योंकि कई सारे लोग कुछ ऐसे बिजनेस में अपने पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं जो कि 12 महीने तक नहीं चल पाते हैं। ऐसे में उन्हें काफी ज्यादा परेशानियां आती है। जैसे कि कई सारे लोग फलों का बिजनेस करते हैं। फलों का बिजनेस एक्सिजाल बिजनेस होता है जो कि 12 महीने तक नहीं चल पाता है।

यदि आपने भी ऐसा कोई बिजनेस स्टार्ट किया है। जो कि 12 महीने तक नहीं चलता है और आप कोई ऐसे बिजनेस की तलाश में हो जो कि आपको 12 महीने तक लगातार पैसे कमा कर दे सके। तो आप हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहे क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं। जो कि आपको 12 महीने तक पैसे कमा कर देंगे।

इन सभी बिजनेस आइडिया पर आप विचार कर सकते हो और फिर अपना बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हो इनमें से कुछ बिजनेस आइडिया अभी लेटेस्ट बिल्कुल नए है तो कुछ पुराने हैं। जो कि आपको पता भी हो सकते हैं शुरुआत में किसी भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको उसमें ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहिए। आप कम पैसों से ही अपना बिजनेस शुरुआती समय में शुरू करें और जब आपको प्रॉफिट मिलने लगे तब आप उसमें ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो।

12 Mahine Chalane Wala Business
12 महीने चलने वाला बिजनेस 2023

Tea Stall Business

सबसे ज्यादा भारत में एक ही चीज प्रसिद्ध है वह चाय है चाहे कैसा भी मौसम हो भारत के लोगों को चाय पीना काफी ज्यादा पसंद होता है। एक व्यक्ति दिन में 3 से 2 बार तो चाय पी ही लेता है यह बात तो आपको भी अच्छी तरह से पता होंगी यदि हम भारतीय घरों की बात करें तो लगभग एक घर में यदि देखा जाए तो दिन में 4 से 5 बार चाय बन ही जाती है।

ऐसे में हम को काफी ज्यादा फायदा मिलता है कि हम अपना खुद का टी स्टॉल बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस शुरू करने में हमको काफी ज्यादा पैसे की जरूरत भी नहीं होती है। हम कम बजट से टी स्टॉल बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमको काफी कम चीजों की जरूरत होती है।

इसके लिए आपको एक स्टॉल लगाना पड़ सकता है यदि आप स्टॉल लगाना नहीं चाहते हो तो आप एक रेंट पर कोई दुकान भी ले सकते हो जहां पर आप अपना चाय का बिजनेस शुरू कर सकते हो शुरुआती समय में आपको अपनी चाय के कप की कीमत कम रखनी चाहिए। जिससे कि लोग आपको ज्यादा से ज्यादा जान सके यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो तो आपको उस पर भी अपना चाय स्टाल बिज़नस के कुछ वीडियो और पोस्ट डालना चाहिए।

चाय की दुकान का व्यापार शुरू करने के लिए, निम्नलिखित इन 5 बातों का ध्यान रखें:

  1. स्थान का चयन करें: Tea Stall ka Business शुरू करने के लिए आप ऐसे स्थान का चुनाव करें जहां पर लोगों की उपस्थिति हो जैसे कि व्यस्त बाजारों, कार्यालयों, कॉलेजों, और आवासीय क्षेत्रों के आसपास अपना बिजनेस शुरू करें
  2. उत्पाद: शुद्धता, स्वाद, और पर्याप्त मात्रा में चीनी, दूध और चाय पत्ती का उपयोग करें। आप विभिन्न प्रकार की चाय जैसे कि गरम चाय, चाय विशेष, इलायची चाय, अदरक चाय, और हरी चाय आदि प्रदान कर सकते हैं।
  3. सुविधाएं प्रदान करें: आप अपनी दुकान में कुर्सियाँ और मेज़ जैसी सुविधाएं दे कर सकते हैं। आप अपने कस्टमर्स को खुश रखने के लिए प्लेट्स, कप, और स्पून दे सकते है।
  4. मार्केटिंग और प्रचार करें: आप अपने चाय की दुकान से संबंधित वीडियोस और फोटोस को सोशल मीडिया पर शेयर करके दुकान की मार्केटिंग और प्रचार बड़ी आसानी से कर सकते हो इसीलिए आप सोशल मीडिया का जरूर से उपयोग करें ताकि आपकी दुकान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके

PhotoGraphy Business

फोटोग्राफी एक ऐसा अनोखा बिजनेस है जो कि अभी हाल ही में भारत में काफी ज्यादा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है यदि इस बिजनेस की तरफ ध्यान दिया जाए तो हमें इसमें काफी ज्यादा प्रॉफिट मिल सकता है। इस बिजनेस में हमको शुरुआती समय में कुछ पैसे इन्वेस्ट करना पड़ सकता है और कुछ चीजें सीखना भी होता है।

इस फोटोग्राफी के बिजनेस में हमें सबसे पहले फोटोग्राफी सीखनी पड़ सकती है इसके लिए आप किसी भी फोटोग्राफी इंस्टीट्यूट या फिर लोकल फोटोग्राफर से कांटेक्ट करके उससे फोटोग्राफी का नॉलेज ले सकते हो। जब आपको फोटोग्राफी का नॉलेज अच्छी तरह से आ जाए तो फिर आप अपने लिए एक कैमरा खरीद ले।

इसके बाद आप अपना फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू कर सकते हो इसमें आप यदि किसी का बर्थडे शादी सालगिरह और किसी खास त्यौहार के मौके पर लोगों फोटोग्राफी करने के लिए पैसे मांग सकते हो। इसमें आपको शुरुआती समय में काफी ज्यादा परेशानी आ सकती है। लेकिन जैसे-जैसे आपकी फोटोग्राफी के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानेंगे वैसे ही आपको ज्यादा पैसे मिलना शुरू हो जाएंगे।

PhotoGraphy Business शुरू करने के लिए, निम्नलिखित इन 5 बातों का ध्यान रखें:

  1. योग्यता: फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने से पहले आप सबसे पहले यह देख ले कि आप फोटोग्राफी बिजनेस करने के लिए तैयार हो या फिर नहीं क्योंकि फोटोग्राफी Skill की तरह होती है इसमें आप जितनी ज्यादा मेहनत करते हो आप इतनी अच्छी फोटो खींच पाते हो इसके लिए आप क्या मेरा खरीदें और फोटो निकालना शुरू कर दे ताकि आपको यह पता चले कि आप इस बिजनेस के लिए काबिल हो या नहीं
  2. निश्चित निचे चयन करें: फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने से पहले आप अलग-अलग चीजों और जगह की फोटो खींचना सीखे और फिर पता करे कि आप किस चीज में एक्सपर्ट हो ताकि आपका बिजनेस काफी ज्यादा अच्छा चल सके आप आपकी इच्छा के अनुसार पोर्ट्रेट, प्राकृतिक दृश्य, विवाह, या विज्ञापन के फोटो खींचकर सीख सकते हो
  3. प्रचार और मार्केटिंग: जैसे ही फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करते हो और आप जिनकी सी चीजों या फिर जब होगी फोटो खींचते हो आप उन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और उसे प्रमोट करने की कोशिश करें ताकि आपके बिजनेस की मार्केटिंग हो सके
  4. संपर्क नेटवर्क बनाएं: अपने क्षेत्र में एक संपर्क नेटवर्क बनाएं। व्यापारियों, शादी के प्लानर, इवेंट मैनेजर्स, और संगठनों के साथ संपर्क स्थापित करें।

Gym Center

भारत के लोग काफी ज्यादा अपने बॉडी शेप से लेकर चिंतित रहते हैं ऐसे में यह बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। आपको तो पता ही होगा अभी के जो 18 से लेकर 20 साल के लड़के होते हैं उन्हें अपने बॉडी से कितना लगा होता है। वह जिम जाना के लिए पसंद करते हैं।

यदि आप जिम सेंटर खोलते हो तो इसमें आपको शुरुआती समय में पैसे खर्च करना पड़ सकता है क्योंकि जिम में लगने वाली चीजें महंगी आती है। इसी के साथ आपको एक बड़े कमरे की भी जरूरत होगी जिसमें कि आप अपना जिम सेंटर शुरू करूंगी शुरुआती समय में जिम सेंटर खोलने के बाद आप उसकी कुछ एडवर्टाइजमेंट करें जैसे कि बैनर और पोस्टर अपने एरिया में लगा सकते हो

शुरुआती समय में आप अपनी जिम सेंटर की फीस कम रखें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास आ सके इसी के साथ आप लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों के लिए भी जिम सेंटर खोल सकते हो। जिस तरह लड़के अपने बॉडी शेप से चिंतित रहते हैं ठीक उसी तरह लड़कियां भी होती है जिन्हें अपने बॉडी से काफी ज्यादा लगा होता है।

  • स्थान का चयन करें: आप अपने जिम सेंटर को स्थापित करने के लिए अच्छे स्थान का चुनाव करें सुनिश्चित करें कि स्थान सुरक्षित है, पार्किंग की सुविधा है और उपयुक्त व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित है।
  • उपकरण और सुविधाएं: एक अच्छा जिम सेंटर स्थापित करने के लिए आपको उचित उपकरण और सुविधाएं प्रदान करनी होंगी।
  • योग्यता और प्रशिक्षण: आप अपने जिम में एक GYM Trainer को रखें जो कि आपके ग्राहकों को अच्छी तरह से समझा पाए कि उन्हें शुरुआती समय में कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए आपके ग्राहकों को अच्छी तरह से Diet Plan दे इसके लिए आप एक अच्छा GYM Trainer जरूर से रखें
  • मार्केटिंग और प्रचार: अपने जिम सेंटर की प्रचार करने के लिए मार्केटिंग के तरीकों का उपयोग करें। आप स्थानीय विज्ञापन, पम्फलेट, सोशल मीडिया, और वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

Bakery ki Dukan

आए दिन हर किसी का बर्थडे शादी या फिर एनिवर्सरी होती है ऐसे में लोगों के मन में सबसे पहले एक ही सवाल आता है। कि उन्हें बेकरी में जाकर केक खरीदना है यदि हम देखे तो बेकरी का बिजनेस भी दिन-ब-दिन काफी ज्यादा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। बिक्री में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं।

आप अपने बेकरी में कई तरह के डेरी प्रोडक्ट जैसे कि दूध दही पनीर और मिठाई बेच सकते हो इस बिजनेस में यदि एक बार आप किसी कस्टमर को पकड़ लेते हो। तो वह कस्टमर आपको काफी ज्यादा समय तक फायदा दे सकता है। क्योंकि आपको पता होगा कि तो रोज हर किसी के घर में दूध और दही की जरूरत होती है।

आप अपने बेकरी में दूध और दही में ज्यादा मिलावट ना करें लोगों को सबसे अच्छी क्वालिटी का दूध दही और पनीर देने की कोशिश करें। जिससे यह लोगों का भरोसा आंखें बिक्री पर बने और फिर धीरे-धीरे आपसे बड़ा बिजनेस भी बना सकते हो। आप अपने बेकरी की शॉप पर सही तरह से काम करें और मेहनत करते रहे।

  • बेकिंग के लिए उपकरण, जैसे ओवन, मिक्सर, प्रूफिंग कैबिनेट और बेकिंग ट्रे।
  • आपको अपनी बिक्री में एक फ्रीज भी रखना होगा जिससे कि आप बेकरी प्रोडक्ट्स को प्रेशर रख सके
  • आटा, चीनी, खमीर, मक्खन, अंडे और स्वाद सहित बेकिंग सामग्री अपने बेकरी में जरूर से रखें संचालन के लिए आवश्यक उचित लाइसेंस और प्रयोग
  • बेकरी के संचालन के लिए आवश्यक उचित लाइसेंस और परमिट का जरूर से ध्यान रखें।
  • आप अपने बिक्री में हमेशा स्वच्छता बनाए रखें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आप की बिक्री से खरीदी करेंगे

कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट

कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट एक सबसे अनोखा तरीका है। जिससे कि आप एक बड़ा बिजनेस भी सेट कर सकते हो। इसमें कई तरह के ऐसे छात्रों होते हैं। जो कि बारहवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर टाइपिंग सीखना चाहते हैं। क्योंकि आपको पता ही होगा कई सारी सरकारी नौकरी में कंप्यूटर टाइपिंग की काफी ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में आप किस चीज का फायदा उठा कर अपना खुद का कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हो।

कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट यह एक 12 महीने तक चलने वाला बिजनेस बन सकता है। यदि आप इस पर सही तरह से काम करें तो शुरुआती समय में आपको इसके लिए एक कमरा किराए पर लेना होगा जिसमें कि आपको काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ सकता है। आपको 5 से 10 कंप्यूटर की जरूरत होंगी आप शुरुआती समय में 5 कंप्यूटर से भी इस काम को शुरू कर सकते हो।

कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट शुरू करने के बाद आप अपने स्टूडेंट्स को बिल्कुल प्यार से समझाएं जिससे कि उन्हें अच्छी तरह से कंप्यूटर का नॉलेज मिल सके। आप अपने इंस्टिट्यूट की फीस शुरुआती समय में कम रखें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स आपके इंस्टिट्यूट के बारे में जान सके आप अपने इंस्टिट्यूट में बेहतर फैसिलिटी देने की कोशिश करें।

12 Mahine chalne wala Business

Conclusion- 12 महीने चलने वाला बिजनेस 2023

हमने आपको इस आर्टिकल में पूरे 5 बिजनेस करने के तरीके बताएं जिससे कि आप 12 महीने तक अपना बिजनेस काफी ज्यादा आराम से चला सकते हो हमने आपको जो भी बिजनेस आईडिया बताएं हैं। यह 12 महीने चलने वाले बिजनेस है इनमें से कुछ बिजनेस आइडिया में आपको शुरुआती समय में इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ सकती है लेकिन कुछ ऐसे भी बिजनेस आइडिया है। जिसमें कि आप कम इन्वेस्टमेंट से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो।

आप चाहे कोई भी बिजनेस शुरू कर ले लेकिन जब तक आप अपने बिजनेस पर मेहनत नहीं करोगे तब तक आपका बिजनेस नहीं चल सकता है। जब भी आप बिजनेस शुरू करोगे तब आपको शुरुआती समय में अपने बिजनेस में प्रॉफिट नहीं मिल सकता है। लेकिन आप काम करते रहें एक ना एक दिन आपका बिजनेस जरुर सफल होगा।

FAQ’s

टी स्टॉल बिजनेस कितने दिन में चल सकता है?

टी स्टॉल बिजनेस को शुरू करने से आपको शुरुआती समय में कुछ प्रॉफिट मिल सकता है आप इस पर मेहनत करते रहे। जैसे ही लोग आपके स्टॉल के बारे में जानने लगेंगे उसके बाद धीरे-धीरे आपका बिजनेस बढ़ना शुरू हो जाएगा।

जीम सेंटर बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा लगता है?

यदि आप जिम सेंटर बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो इसमें आपको 8 से 1000000 तक का खर्चा आ सकता है। इस बिजनेस में शुरुआत के समय में आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करना पड़ता है उसके बाद को प्रॉफिट मिल सकता है।

बेकरी का दूकान में क्या भेजें?

आप अपने बेकरी में डेयरी प्रोडक्ट्स को भेज सकते हो। जैसे कि दूध दही पनीर और इसी के साथ आप मिठाई और केक भी भेज सकते हो।

कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट को जॉइन करता है

कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट यह एक 12 महीने तक चलने वाला बिजनेस हो सकता है। जिन छात्रों को सरकारी नौकरी के लिए टाइपिंग की जरूरत होती है और वह जो टाइपिंग सीखना चाहते हैं ऐसे छात्रा कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट को ज्वाइन करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top