दोस्तों अगर आप भी एक शानदार और दमदार SUV लेने क्या सोच रहे हो। तब आपके लिए 2023 Tata Punch सबसे अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि आपको इस SUV में सभी तरह के फीचर्स मिल जाते हैं। जो की एक एसयूवी में होना चाहिए इतना ही नहीं दोस्तों यह एक बजट में मिलने वाली SUV है। जिसमें कंपनी ने 1199cc का पावरफुल इंजन दिया है। जो की काफी ज्यादा दमदार ट्रांसमिशन जनरेट करता है।
इतना ही नहीं दोस्तों यह एसयूवी मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। जिससे कि आप इसका मनचाहा मॉडल खरीद सकते हो माइलेज के मामले में भी यह किसी से काम नहीं है। Tata Punch में आपको लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है और यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। आज के इस लेख में हम 2023 Tata Punch के बारे में संपूर्ण चीज बड़े विस्तार में जानेंगे।

2023 Tata Punch Price
यदि आप बजट में एक एसयूवी लेने का सोच रहे हो। तब आपके लिए यह सबसे अच्छी साबित हो सकती है। 2023 Tata Punch की ऑन रोड दिल्ली एक्स शोरूम कीमत लगभग 6 लख रुपए से शुरू होती है और यह 10 लाख तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन वर्जन में लॉन्च किया है। जिसमें आपको पेट्रोल वर्जन, सीएनजी वर्जन और ऑटोमेटिक वर्जन देखने के लिए मिलता है। इन सभी वजन की कीमत अलग-अलग है नीचे आप दिए गए टेबल के अनुसार देख सकते हो।
Seating Capacity, Boot Space, और Ground Clearance
यदि आप डेली यूसेज और फैमिली ट्रिप के लिए SUV की तलाश में हो तब आपके लिए Tata Punch सबसे अच्छी साबित हो सकती है। क्योंकि इसमें लगभग पांच लोगों के बैठने की जगह मौजूद है। जिससे कि यह एक Family Friendly SUV कहलाती है यदि बूट स्पेस की बात करें तो इसमें 366 लीटर की बूट स्पेस मिलती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है। जिससे कि आप इसे कच्ची सड़क पर भी बड़ी आसानी से चला सकते हो।
2023 Tata Punch: Engine
अब बात कर लेते हैं इंजन की क्योंकि हर एक एसयूवी की सबसे खास बात उसकी इंजन में ही होती है। Tata Punch में आपको 1.2 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलता है। जो की एक बार में 88 ps का पावर और 115 Nm का Torque जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसी के साथ इसमें आपको CNG वेरिएंट का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें यह 73.5 ps का पावर जेनरेट कर सकता है या इन दोनों इंजन में हमें 5 फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी दिया गया है।
यदि माइलेज की बात की जाए तो इसका पेट्रोल इंजन जो की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वह हमें लगभग 20.09 kmpl का माइलेज देता है और इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन 18.8 kmpl का माइलेज देता है। यदि आपको माइलेज की ज्यादा जरूरत है। तब आप इसके सीएनजी वेरिएंट के साथ जा सकते हो क्योंकि इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 26.99 kmpl का माइलेज मिलता है।
Features and Safety
Tata Punch फीचर्स के मामले में किसी से भी काम नहीं है क्योंकि इसमें आपको सभी तरह के शानदार और दमदार फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं इसमें कंपनी ने 7 inch का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो की कर कनेक्टिविटी के साथ आता है। किसी के साथ इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है, इसमें आपको कर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के मामले में भी यह किसी से काम नहीं है क्योंकि इसमें Dual Front Air bag मिलता है इसी के साथ कंपनी ने इसमें ABS दिया है जो की EBD के साथ आता है।
Also, Read: Tata Punch iCNG: लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुई Punch iCNG, अब मारुति की खैर नहीं
क्या आपको Tata Punch खरीदना चाहिए?
दोस्तों यदि आप एक ऐसे SUV की तलाश में हो जो की 10 लाख के बजट के अंदर आ जाए तब आपके लिए Tata Punch सबसे अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि इसमें आपको सभी तरह के शानदार और दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको सेफ्टी के साथ अच्छा माइलेज और इंजन परफॉर्मेंस भी मिलता है दोस्तों यदि आपको इसी प्राइस रेंज में और भी अन्य कर मार्केट में देखनी है। तो आप हुंडई एक्स्ट्रा और Maruti Ignis जैसे SUV को भी देख सकते हो जो कि इसी प्राइस रेंज में मिलती है।