पेट्रोल के बढ़ते दाम आज हर कोई परेशान है। भारत के स्टेट में पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। यदि आज के तारीख में देखा जाए। तो भारत के किसी भी स्टेट में पेट्रोल का दाम 100 के ऊपर हो चुका है। पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानियां हो रही है। किसी चीज को ध्यान में रखते हुए होंडा ने अपनी एक नई बाइक Honda CD Dream को लॉन्च किया है।
यह गाड़ी काफी ज्यादा अच्छी और शानदार बाइक है। यदि आप इसी चला लेते हो तो आप इसके दीवानी हो जाऊंगी क्योंकि यह एक बजट बाइक है। जो कि हर किसी के बजट में आती है और इसे वह हर कोई व्यक्ति खरीद सकता है जो कि ज्यादा पैसे बाइक में खर्च नहीं करना चाहता है।
आज हम इस Honda CD Dream बाइक के हर एक फीचर के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि यह बाइक की ऑन रोड प्राइस क्या है। यह बाइक कितने का माइलेज देती है और यह बाइक के साथ हमें क्या-क्या फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं। आज इन सारी चीजों के बारे में हम बात करने वाले हैं और आपको बताएंगे कि आपको क्या यह बाइक खरीदनी चाहिए या फिर नहीं।
वैसे तो यह बाइक की कीमत कि यदि हम बात करें। तो यह बाइक आप को बड़े ही आसानी से ₹100000 के अंदर मिल जाएंगी और हम यह भी देखेंगे कि होंडा कंपनी इस बाइक के साथ हमें कितने सालों की वारंटी देती है।
Table of Contents
Honda CD Dream Look & Design
Hond CD Dream में आपको डूबेल कलर मिलते हैं। यानी कि यह बाइक दो कलरों से मिलकर बनी हुई है इससे इस बाइक का लुक काफी ज्यादा अच्छा दिखाई पड़ता है। Dual Tone में यह बाइक काफी ज्यादा शानदार दिखाई पड़ती है। इस बाइक का हेड आपको सिंगल कलर में मिलता है। जो कि फुली ब्लैक कलर से पेंट किया गया है और आपको बाइक हेड पर होंडा कंपनी की ब्रांडिंग दिखाई पड़ती है।
होंडा कंपनी ने इस बाइक में हैलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया है जो कि आपको हेड लाइट में दिखाई देता है। इस बल की रोशनी काफी ज्यादा बेहतरीन है जो कि आपको रात के समय बाइक चलाते वक्त काफी ज्यादा काम आने वाली है।
कंपनी ने इस बाइक में एलईडी लाइट का इस्तेमाल नहीं किया है। यदि आप साइड इंडिकेटर में भी देखोगे तो आपको वहां पर बल्ब दिखाई देंगे और बात यह भी है कंपनी ने इसमें नॉन फ्लैक्सिबल इंडिकेटर्स दिए हैं जोकि टूटने का काफी ज्यादा डर बना रहता है इसीलिए आप बाइक चलाते वक्त ध्यान दें।
इस बाइक में हमें कई तरह के कलर देखने के लिए मिलते हैं। आज हमारे पास black-red बाइक वैरीअंट है यदि हम बाइक के साइड Look की बात करें तो हमें इस बाइक का टैंक विवेल कलर में मिलता है। जोकि ब्लैक और रेड कलर से मिलकर बनाया गया है और इसी के साथ हमें फ्यूल टैंक पर होंडा की ब्रांडिंग दिखाई पड़ती है। जो कि बाइक के लुक को काफी ज्यादा बेहतरीन और शानदार करती है Honda CD Dream में हमें 9.1 liter की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
Suspension & Brakes
यदि हम बाइक के फ्रंट सस्पेंशन की बात करें तो यहां पर हमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने के लिए मिलते हैं। जो कि इस प्राइस में हमें काफी ज्यादा बेहतरीन क्वालिटी सस्पेंशंस की देखने के लिए मिलती है और हमें बाइक के पीछे साइड पर shock absorbers सस्पेंशंस देखने के लिए मिलते हैं यह। सिम सस्पेंशन हमें BS4 मॉडल में भी देखने के लिए मिले थे। यदि हम एलॉय व्हील्स की बात करें तो इसमें हमें एटिन इंचेज के एलॉय व्हील मिलते हैं।
जो की बाइक के परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा मेंटेन रखने में मदद करते हैं और हमें एलॉय व्हील्स ग्रे कलर में मिलते हैं। जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है इससे बाइक का लुक काफी ज्यादा बेहतरीन दिखाई पड़ता है। कंपनी ने इस बाइक में किसी भी तरह के डिस ब्रेक नहीं दिया है। अभी तक के हमें कंपनी के तरफ से ऐसा कोई भी मॉडल देखने के लिए नहीं मिला है।
जिसमें हमें डिस ब्रेक मिलते हैं यदि हम Honda CD Dream भाई की बात करें तो इसमें हमें आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स देखने के लिए मिलते हैं। इसमें हमें CBS मिलता है। यदि हम इस बाइक को पुराने वाले मॉडल से कंपेयर करें। तो इसमें हमें एक फर्क दिखाई पड़ता है। कंपनी ने इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस को कम किया है पहले मॉडल में हमें इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 179 mm मिलती थी लेकिन आप नए मॉडल में हमें 162mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।
Handle Bar
अब हम इस बाइक के हैंडल बाहर की बात करेंगे और देखेंगे कि कंपनी ने हमें इस में किस तरह के फीचर दिए हैं। वैसे तो एक बजट बाइक है। तो हमें इसमें काफी ज्यादा एडवांस लेवल की फीचर्स नहीं मिलेंगे। हमें पता है कि हौंडा कंपनी ने हमें काफी ज्यादा काम के फीचर्स ही इस बाइक में दिए होंगे।
Left Handle- Button and Features
इस बाइक के लेफ्ट हैंडल (Left Handle) में हमें कुछ बटन दिखाई पड़ते हैं। इस बाइक में हमें किसी भी तरह का डेडीकेटेड पासिंग स्विच नहीं मिलता है। डेडीकेटेड स्विच की जगह या पर होंडा कंपनी ने हमें इंटीग्रेटेड स्विच दिया है।
यहां पर आप इस स्वीट से एक साथ तीन काम कर सकते हैं। जैसे कि यह स्विच हमें पासी के लिए भी काम में आता है और इसी के साथ यह स्विच हमें हेड लैंप को लो भीम (low high)और हाई बीम (high beam) पर सेट करने की भी काम आता है और इसी के साथ हमें left साइट पर एक इंडिकेटर स्विच मिलता है और एक फोन का स्विच दिया गया है।
Right Handle- Button and Features
अब हम भाई के राइट हैंडल (Right handle) पर देखते हैं यहां पर हमें सबसे पहले एक इंटीग्रेटेड स्विच दिखाई देता है। यह बटन हमारे दो काम में आती है। इससे हम बाइक को सेल्फ स्टार्ट भी कर सकते हैं और यह बटन एक इंजन kill स्विच ऑफ भी काम करता है। इस बाइक के साथ हमें एक नॉर्मल चाबी मिलती है।
Bike Features
इस बाइक में हमें फुली अनलॉक्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस बाइक में हमें ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर मिलता है। इसी के साथ हमें बाइक में फ्यूल गेज भी मिलता है। Honda CD Dream ने हमें एक सिंगल Horn मिलता है। यह बाइक का इंजन काफी ज्यादा साइलेंट है। यदि हम भाई को स्टार्ट करते हैं, तो हमें काफी ज्यादा कम आवाज सुनाई पड़ती है। होंडा कंपनी ने इस बाइक के साथ हमें एक सेल्फ स्टार्ट और इंजन Kill स्विच भी दिया है। इसी के साथ होंडा कंपनी ने हमें एक passing beam switch भी दिया है।
होंडा कंपनी ने इस बाइक में काफी छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर बाइक को डिजाइन किया है। इस बाइक में हमें काफी ज्यादा कंफरटेबल सीट मिलती है और इसी के साथ यदि सीट की लंबाई देखी जाए तो वह भी हमें थोड़ी ज्यादा मिलती है।
जिससे कि बाइक चलाते वक्त काफी ज्यादा आराम मिलता है। बाइक में हमें हैलोजन बल्ब का सेटअप मिलता है। किसी भी तरह की एलईडी लाइट हमें बाइक में नहीं मिलती है। भाई को काफी ज्यादा प्रीमियम रूप देने की कोशिश करी गई है।
Engine
हौंडा कंपनी ने Honda CD Dream को लांच करने से पहले काफी सारी चीजों को ध्यान में रखा है और फिर उसके बाद ही बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन में काफी ज्यादा बदलाव किए है। कंपनी ने बाइक इंजन को बढ़ाया है। इसके पहले बाइक में जो कि bs4 मॉडल था, उसमें हमें कम सीसी का इंजन मिलता था।
लेकिन इस बाइक में हमें 109cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन पहले इंजन से काफी ज्यादा पावरफुल और बाइक का परफॉर्मेंस मेंटेन रखने में काफी ज्यादा मदद करता है। या इंजिन 8.42 PS का टॉर्च और 9.09 Nm का पावर जनरेट करता है। यह इंजिन हमने पिछले bs4 मॉडल से ज्यादा बाइक माइलेज देता है। इस बाइक में हमें लगभग 70 kmph का माइलेज मिलता है।
Honda CD Dream- Competitors
यदि टू-व्हीलर मार्केट की तरफ देखा जाए तो। काफी ज्यादा बाइक हमें देखने के लिए मिलती है। लेकिन Honda CD Dream 110 को कंप्लीट करने वाली काफी ज्यादा गाड़ियां तो नहीं लेकिन कुछ गाड़ियां मिलती है। जैसे कि हौंडा को टक्कर देने वाली हीरो की बाइक Hero HF duluxe, और इसी के साथ Bajaj CT 110 यह बाइक Honda CD Dream बाइक को टक्कर देती है। यह सभी गाड़ियां मार्केट में आपको बड़े ही आसानी से ₹100000 के अंदर मिल जाती है और इन बाइक का माइलेज लगभग 70 KMPL का है।
- इसे भी पड़े: हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का डाउन पेमेंट कितना है?
- इसे भी पड़े: 2023 Ather 450X Review: सिर्फ 4 घंटे में 80% चार्ज हो जाता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
- इसे भी पड़े: इस नई Hero Splendor Plus Xtec के ब्लूटूथ फीचर्स के सामने KTM स्पोर्ट् बाइक भी फेल है
लोगो द्वारा पूछे गए सवाल
-
Honda CD Dream 110 की ऑन रोड कीमत कितनी है?
यह बाइक Honda CD Dream 110 दो वेरिएंट में आती है स्टैंडर्ड और डीलक्स इसकी कीमत ₹65000 से शुरू होती है यह दिल्ली के एक्स शोरूम की कीमत है।
-
होंडा ड्रीम का माइलेज कितना है?
एक टेस्ट्राइट के अनुसार होंडा सीडी का माइलेज लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
-
होंडा सीडी का इंजन कितने सीसी का है ?
होंडा सिटी का इंजन 109 सीसी का है।
-
हौंडा सीडी में फ्यूल टैंक कैपेसिटी कितनी है?
हौंडा सी डी में फुल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर की है।
Final Words on Honda CD
दोस्तों होंडा कंपनी ने इस बाइक को काफी ज्यादा बजट के अंदर बनाया है। तो इस वजह से हमें इसमें काफी ज्यादा एडवांस लेवल की फीचर्स तो देखने के लिए नहीं मिलते लेकिन जिन चीजों की हमें बाइक चलाने के लिए जरूरत होती है। होंडा कंपनी ने इस बाइक के साथ उन सारी चीजों को दिया है। जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है वैसे तो यह बाइक की कीमत काफी ज्यादा कम है और यह बाइक सिर्फ उन लोगों के लिए लांच करी गई है। जिन लोगों को बाइक की जरूरत है और वह लोग जो ज्यादा पैसे देकर बाइक नहीं खरीद सकते हैं।
Honda CD Dream हमें ₹80,000 तक के ऑन रोड प्राइस में मिल जाती है। वैसे तो यह बाइक काफी ज्यादा अच्छी है। इस बाइक में हमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस बाइक का परफॉर्मेंस और माइलेज काफी ज्यादा बेहतर है जो कि बाकी गाड़ियां नहीं दे पाती है। यदि आप रोज ऑफिस या फिर घर के बाहर किसी काम से जाते हो तो आपके लिए यह गाड़ी सबसे अच्छी साबित हो सकती है। यदि आपको इस गाड़ी के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करें।