हीरो की तरफ से आने वाली नई बाइक Hero Glamour xtec 125 BS6 एक शानदार और दमदार बाइक है। यह बाइक हीरो ने 2023 में लॉन्च करी है कंपनी ने इस बाइक में काफी ज्यादा बदलाव की यह है। सबसे पहले जो मॉडल आता था bs4 अब कंपनी ने नया मॉडल bs6 लॉन्च किया है जिसमें कि काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स भी कस्टमर को दिए हैं।
अब जो लेटेस्ट वर्जन bs6 मार्केट में आया है। इसमें हमें i20 का सपोर्ट मिलता है यूपी का फीस ज्यादा अच्छी बात है और इसी के साथ कंपनी ने इंजन में भी काफी ज्यादा बदलाव की यह है इसमें हमें BSX face two इंजिन मिलता है। इसी के साथ हमें एक और बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलता है कंपनी ने अब इस बाइक में जो एग्जॉस्ट मिलते थे उसमें भी काफी ज्यादा बदलाव किए हैं।
आज हम आपको इस बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और बताएंगे कि कंपनी ने इस बाइक में और क्या-क्या बदलाव किए है। यह बाइक कितने कलर में आती है और इसी के साथ इस बाइक के कितने वैरीअंट हमें मार्केट में मिलने वाले हैं। हम इसकी ऑनरोड प्राइस भी देखेंगे और इसके बारे में बड़े ही डी बात करेंगे और आपको यह भी पता चल जाएगा कि कंपनी ने इस बाइक की कीमत बढ़ाई है या फिर कम करी है।
Table of Contents
Hero Glamour xtec 125- Clours Varaints & Price
Hero Glamour xtec 125 BS6 एक शानदार बाइक है। जो कि हमें काफी ज्यादा कलर वैरीअंट में देखने के लिए मिलती है। कंपनी ने हमें इस बाइक में काफी ज्यादा कलर ऑप्शन दिए हैं। जो कि एक काफी अच्छी बात है हमें इस बाइक में ब्लैक, रेड, ब्लू और ग्रे यह कलर हमें इस बाइक के साथ मिलते बाइक के डिजाइन को काफी ज्यादा बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसका एक और मॉडल Mate फिनिश कलर में भी लॉन्च किया है जो कि देखने में काफी ज्यादा बेहतरीन दिखता है।
Hero Glamour xtec 125 BS6 की कीमत भारत में ₹90000 से स्टार्ट होती है और यह बाइक आपको ₹92,000 तक मिल सकती है यह बाइक दो वेरिएंट में आती है। जिसमें कि आपको ड्रम वैरीअंट की कीमत कम है और दूसरा वेरिएंट Dics Brake वेरिएंट्स है। यदि हम कीमत की बात करें तो हमको इसी की प्राइस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर भी मिल जाती है जिसकी कीमत आपको लगभग ₹90000 तक की होती है।
Hero Glamour xtec 125 Look and Design
बाइक के लुक को काफी ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए होंडा कंपनी ने बाइक में ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। जिससे इस बाइक कि लुक काफी ज्यादा बढ़ जाती है। यदि हम बाइक को सामने की ओर से देखते हैं तो हमें इसके हेड सेक्शन पर Dual Colour Tone दिखाई पड़ता है। कंपनी ने इसके हेट को डबल कलर से डिजाइन किया है यहां पर हमारे पास ग्रे कलर का वेरिएंट है तो आप देख सकते हो कि कैसे गिरे और ब्लैक कलर मिलकर बाइक के लुक को बेहतरीन बना रहे हैं।
कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग बाइक के हेड सेक्शन परमिशन की है यहां पर कंपनी ने होंडा का लोगो लगाया है इस बाइक में हमें H-Style में एलइडी डीआरएल मिलते हैं। जो कि काफी ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देते हैं Honda Glamour xtec बाइक में हमें नॉन फ्लैक्सिबल इंडिकेटर मिलते हैं। इंडिकेटर में कंपनी ने हैलोजन बल्ब का इस्तेमाल आप कलर की बाइक खरीदोगे आपको उसी कलर के मडगार्ड देखने के लिए मिलते हैं। कंपनी ने बाइक के Look को बढ़ाने के लिए mat-polish का इस्तेमाल किया है।
बाइक के फ्यूल टैंक पर कंपनी ने 3D स्टाइल में अपने ब्रांडिंग को मेंशन किया है। जिसके ठीक नीचे हमें कंपनी के तरफ से ग्राफिक्स देखने के लिए मिलते हैं। हमें यह बाइक फुली मैट फिनिश में मिलती है जिससे इस बाइक का लुक काफी ज्यादा सुंदर और बढ़िया दिखाई पड़ता है। इस बाइक में हमें पूरे 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
बाइक के लेफ्ट और राइट दोनों साइड हमें रिफ्लेक्टर से मिलते हैं जो कि रात में काफी ज्यादा मददगार साबित होते हैं। कंपनी ने बाइक में 18 इंच एसकेएलज्ज विल्स का इस्तेमाल किया है कंपनी ने इस बाइक में ग्राफिक्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है इसके अलावा इविल पर हमें ग्राफिक्स देखने के लिए मिलते हैं। जो कि बाइक चलाते वक्त काफी ज्यादा मस्त दिखाई पड़ते हैं।
Features
यह एक फुली लोडेड फीचर बाइक है। जिसमें कि हमें कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है इससे हमें काफी ज्यादा लेटेस्ट फीचर्स बाइक के पता चलते हैं। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में हमें RMP मीटर, ऑटो मीटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, और इसी के साथ हमें इस बाइक में कई सारे और भी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं।
इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में हमें कैलेंडर भी देखने के लिए मिलता है। इसी के साथ यदि आप जब भी गियर शिफ्ट करते हो उसका इंडिकेशन भी हमें इस डिस्प्ले में दिखाई देता है। इसके साथ आप अपने बाइक का माइलेज भी देख सकते हो और फ्यूल इंडिकेशन भी देख सकते हो।
इतना ही नहीं हमें इस डिस्प्ले में और भी कई तरह की चीजें पता चलती है। जैसे कि हम इस पर टाइम भी देख सकते हैं और इसी के साथ हम इस बाइक को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं ब्लूटूथ की मदद से इस बाइक में हमें ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मिलता है।
इस बाइक में हमें H-Shape LED डीआरएल लाइट मिलते हैं। कंपनी ने इस एलईडी लाइटिंग सिस्टम को ट्रेडमार्क सर्टिफिकेट कराया है। बाइक में हमें एक यूएसबी सॉकेट भी मिलता है जिससे हम हमारे मोबाइल को इमरजेंसी में चार्ज भी कर सकते हैं।
Engine
बाइक में काफी ज्यादा पावरफुल और बढ़िया इंजन हमें देखने के लिए मिलता है। बाइक को स्टार्ट करते वक्त इंजन जरा भी आवाज नहीं करता है काफी ज्यादा साइलेंट इंजन हमें बाइक के साथ मिलता है। यदि इंजन कैपेसिटी की बात करी जाए तो इस बाइक के साथ हमें 124.7 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजिन काफी आसानी से 10.6 Nm Torque और 10.7 bhp का पावर जनरेट करता है।
बाइक में हमें 5 केयर मिलते हैं। सभी के सभी गैर मैनुअल है कोई भी ऑटो गियर बाइक के साथ हमें नहीं मिलता है 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आने वाली यह बाइक हमें 60 से लेकर 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Bike Dimensions
अब हम इस बाइक के डायमेंशन की बात करेंगे इसका मतलब यह होता है, कि हम यह देखेंगे की बाइक की लंबाई और चौड़ाई कितनी है। वैसे तो हीरो कंपनी हमेशा ही अपने कस्टमर का ठीक तरह से ध्यान देती है और कस्टमर के अनुसार की बाइक को डिजाइन करती है। कंपनी ने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को ध्यान में रखते हुए इस नए मॉडल bs6 में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं।
हमें इस बाइक में 180 मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यदि इस भाई के वजन की बात की जाए तो यह बाइक पूरे 123 किलो की है। यह बाइक 2051 मीटर लंबी है और इसी के साथ बाइक की चौड़ाई 743 मीटर की है और बाइक की हाइट 1074 मीटर है।
हीरो की इस बाइक में हमें काफी ज्यादा कंफरटेबल फील मिलने के लिए कंपनी ने सीट को काफी ज्यादा कंफरटेबल बनाया है। बाइक में कंपनी ने सीट के लिए cushions का इस्तेमाल किया है। जिससे कि हमें एक अच्छी राइड मिल सके इस बाइक की सीट की हाइट हमें 798 मीटर की मिलती है।
Brakes and Suspension
सबसे अच्छी बात इस बाइक की यह है कि इस बाइक में हमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बाइक के फ्रंट सेक्शन में हमें Dics Braking system मिलता है। कंपनी के तरफ से इस बाइक के 2 मॉडल आते हैं। जिसमें हमें डिश और ड्रम दोनों मॉडल अलग-अलग मिलते हैं। इन दोनों मॉडल की कीमत में काफी ज्यादा बदलाव भी है।
जिसे हम आगे देखने वाले हैं इस बाइक की एक और खास बात यह भी है कि इस बाइक के एलॉय व्हील्स में हमें स्टाइलिश 5 स्पोक्स मिलते हैं। जो कि बाइक चलाते वक्त काफी ज्यादा स्टाइलिश एक अनोखा एक्सपीरियंस देते हैं।
बाइक में सामने की ओर हमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन से मिलते हैं और बाइक के पीछे कंफर्म लेवल को बढ़ाने के लिए यहां पर कंपनी ने हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स का इस्तेमाल किया है। यदि आप बाइक को 50 की स्पीड में चलाते हो तो आपको बाइक में कम वाइब्रेशंस मिलते हैं।
Hero Glamour xtec Handle bar
अब हम इस बाइक के हैंडल बार की बात करेंगे और देखेंगे कि इस बाइक के साथ हमें कौन-कौन से फीचर बटन मिलते हैं। वैसे तो इस बाइक में होंडा कंपनी ने सभी डिजिटल फीचर्स हमें दिए हैं। लेकिन हम फीचर्स बटन के बारे में भी एक बार देख लेते हैं।
बाइक हैंडल के लेफ्ट साइड पर हमें सबसे पहले एक पासिंग स्विच मिलता है। ठीक उसके बाद हमें लो भीम और हाई भीम के लिए एक सेपरेट स्विच मिलता है। हैंडल के लेफ्ट साइड पर हमें एक साइड 10 इंडिकेटर स्विच मिलता है और ठीक उसके नीचे हमें एक फोन के लिए सेपरेट बर्तन मिलता है। यदि हम सभी फीचर बटन की क्वालिटी ठीक है।
बाइक के राइट हैंडल साइट पर हमें सबसे पहले एक डेडीकेटेड i3s टेक्नोलॉजी का स्विच मिलता है। इसी के साथ हमें बाइक में एक सेल्फ स्टार्ट स्विच भी मिलता है इस बाइक में हमें किक स्टार्ट का भी ऑप्शन है आप दोनों में से किसी भी एक का इस्तेमाल बाइक चलाते वक्त कर सकते हो।
Rival
इस बाइक को टक्कर देने वाली काफी सारी बाइक मार्केट में उपलब्ध है। कई सारे ऐसे लोग होंगे जिन्हें की बाइक के स्पेसिफिकेशंस पसंद आए होंगे लेकिन उन्हें बाई के कलर और मॉडल पसंद नहीं आया होगा तो। ऐसे में आप बाइक के जो भी कंपीटीटर्स है, आप उनके साथ भी जा सकते हो। जैसे कि इस प्राइस रेंज में हमें और भी कई सारी बाइक देखने के लिए मिलती है। जो कि हमें सेम स्पेसिफिकेशंस प्रोवाइड करती है। जो कि हमें Hero Glamour में मिलते हैं जैसे कि आप हौंडा लियो के साथ जा सकते हो।
यह काफी बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ मिलने वाली बाइक है। जो कि ₹ 90,0000 के प्राइस सेगमेंट में आती है या फिर आप होंडा शाइन टीवीएस, राइडर या फिर बजाज पल्सर 125 के साथ भी जा सकते हो। यह सभी गाड़ियां काफी बेहतरीन बाइक से जो कि आपको अच्छा माइलेज और परफॉर्मेंस देती है।
Also, Read: 2023 TVS Apache RTR 160- EMI Plans, Price, Features, and More
Hero Glamour xtec खरीदने के फायदे
- दोस्तों आपको इस बाइक में काफी अच्छा इंजन मिल जाता है यह बाइक आपको 124cc का इंजन देती है। जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है यदि आपको भाई ज्यादा देर तक चलानी पड़ती है तो आपको यह इंजन काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है।
- इस बाइक को लेने का दूसरा कारण यह भी है कंपनी ने इस बाइक में काफी ज्यादा अच्छी क्वालिटी के सस्पेंशन यूज करें है इसे हमें बाइक को चलाते वक्त परेशानी नहीं होती है।
- यह बाइक i3s टेक्नोलॉजी के साथ आती है इससे आपकी बाइक कम पेट्रोल पीती है जिससे कि आपके पैसे भी बचते हैं और यह बाइक अच्छा परफॉर्मेंस भी देती है।
- इस बाइक में एक एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जोकि Autofail है इससे यह भाई मैं आपको पहले दूसरे और तीसरे गैर में क्लच का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है जिससे कि बाइक राइडर को परेशानी नहीं होती है और बाइक चलाने में और भी मजा आता है।
- एक और कारण यह बाइक को लेने का यह भी है कि यह बाइक xtec फीचर के साथ आती है इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें कि आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मैसेजिंग जैसे अलर्ट बड़े ही आसानी से आप बाइक पर देख सकते हो।
Hero Glamour xtec को फाइनेंस कैसे करें?
यदि आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप Hero Glamour xtec ऑन रोड प्राइस भी ले सकते हो तो कोई बात नहीं आप इसे फाइनेंस भी करवा सकते हो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो कि हम आपके सामने बताएंगे और यदि आप बाइक को फाइनेंस करवाते हो तो यहां पर आपको कंपनी सालाना 10% से लेकर 12% का ब्याज लगाती है
भाई को फाइनेंस करवाने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। जैसे कि आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और आपके मकान का बिजली बिल भी लगता है इसी के साथ आपको चेक बुक की भी जरूरत होती है।
बाइक की ऑन रोड कीमत ₹105966 है यहां पर आपको यदि आप बाइक का डाउन पेमेंट करते हो। तो आपको शोरूम में 30% जमा करवाना होता है और फिर इसके बाद आप भाई को फाइनेंस करवा सकते हो अब आपको यहां पर ₹31,790 का डाउन पेमेंट करना ही होता है कई सारे शोरूम में यह डाउन पेमेंट आपको कम भी मिल सकता है हम आपको बस एक अंदाजा दे रहे हैं।
यदि आप बाइक को 1 साल के लिए फाइनेंस करवाते हो तो आपको यहां पर ₹6923 12 महीनों तक देने होंगे। अगर आप बाइक को 1.5 साल के लिए फाइनेंस करवाना चाहते हो तो आपको यहां पर ₹4,862 कि यह मैं पूरे 18 महीनों तक देनी होंगी।
Conclusion – Hero Glamour xtec
यदि देखा जाए तो Hero Glamour xtec एक बेस्ट बाइक है इस बाइक में हर एक वह चीज है जो कि आपको एक बाइक में चाहिए होती है इस बाइक में आपको बेहतरीन माइलेज शानदार फीचर्स मिल जाते हैं इतना ही नहीं यह आपके बजट में भी आती है। इसीलिए यदि आप इस Bike को लेना चाहते हो तो आप बिल्कुल ले सकते हो यह बाइक ₹100000 के बजट में आपको बड़े ही आसानी से मिल जाएंगी इस बाइक के मार्केट में और भी कई सारे कंप्यूटर अवेलेबल है आप चाहे तो उन बाइक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एक बार जरूर से तलाश ले।
इस बाइक के अलावा आप और भी बाइक को एक बार जरूर से निकले जैसे कि इस होंडा लीवो, होंडा शाइन टीवीएस की तरफ से आने वाली टीवीएस राइडर, हीरो स्प्लेंडर, और बजाज पल्सर यह बाइक आपको ₹100000 के अंदर के बजट में मिल जाती है। लेकिन यदि आप Hero Glamour xtec 2023 में लेना चाहते हो तो यह आपका सबसे बेस्ट डिसीजन होने वाला है। यदि आपको Hero Glamour xtec के बारे में और कोई चीज जाननी है। तो आप हमें मैसेज कर सकते हो हम आपके मैसेज का जरूर से रिप्लाई देते हैं।