यदि आप भी KTM Duke 390 स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हो और आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप बाइक की ऑन रोड कीमत दे पाए। तो आपको घबराने की कोई भी बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस बाइक से जुड़े ऐसे Finance EMI Plans बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप KTM Duke 390 को मात्र ₹15000 में फाइनेंस करवा कर अपने घर ला सकते हो।
इतना ही नहीं हम आपको फाइनेंस करते वक्त किन डॉक्यूमेंट और कागजों की जरूरत पड़ती है। इसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी देंगे जिससे कि आपको बाइक फाइनेंस करवाते हो किसी भी तरह की परेशानी ना हो। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को बड़े ध्यान से फॉलो करते हैं। तो आप बड़ी आसानी से KTM Duke 390 बाइक को मात्र ₹15000 में फाइनेंस करके अपने घर ला सकते हो।
KTM Duke 390 Finance Plan
KTM duke 390 फाइनेंस प्लान को समझना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग ₹3.49 लाख रुपए है। कंपनी इस बाइक के साथ कई सारे फाइनेंस प्लान देती है। जिसमें आपको डाउन पेमेंट करना पड़ता है आज हम आपको महज ₹15000 का डाउन पेमेंट करने वाला फाइनेंस प्लान बताएंगे इसकी मदद से आप मात्र ₹15000 में अपने घर आज ही KTM 390 Duke बाइक को अपने घर ला सकते हो।
यदि आप Duke 390 को ₹15000 डाउन पेमेंट करके फाइनेंस करवाना चाहते हो। तो आपको यहां पर ₹10744 की एमआई किस्त पूरे 36 महीने आने की 3 साल तक देनी होंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर बैंक ने 9.7% का ब्याज लगाया है। इसमें बाइक की ऑन रोड कीमत ₹3.49 लाख रुपए है जहां पर आपका पूरा लोन अमाउंट ₹3,34,439 कहां होता है। यहां पर आपको पूरे ₹3,86,784 देना होता है। इस फाइनेंस प्लेन के अंतर्गत आपको ₹52345 देना पड़ता है।
Finance Plan Details
- Model: KTM 390 Duke BS6 STD
- On-Road Price: ₹3,49,439
- Total Loan Amount: ₹3,34,439
- Payable Loan Amount: ₹10,744
- Extra Pay: ₹52,345
- EMI: ₹10,744 for 36 Months(3 Years)
- Bank Interest 9.7%
इसे भी पढ़ें: 2023 Mahindra Thar Price: ऑफ रोडिंग और इंजन परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे है महिंद्रा थार
बाइक फाइनेंस करते वक्त जरूरी दस्तावेज
बाइक फाइनेंस करते वक्त आपको कई सारे बातों का ध्यान रखना चाहिए इसमें से खासकर आपको अपने सभी दस्तावेज बराबर रखनी चाहिए। जिससे कि आपको बाइक फाइनेंस करते वक्त किसी भी तरह की परेशानी ना हो। यदि आपका कोई भी डॉक्यूमेंट आगे पीछे हो जाता है। तो आपको बाइक फाइनेंस करते वक्त काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हमने आपको बाइक फाइनेंस करते वक्त लगने वाले जरूरी दस्तावेजों की सूची नीचे दी है।
- ID Proof – (Aadhaar Card/Passport/Pan Card/Driver’s License/Voter’s ID)
- Passport Size Photo
- Address Proof
- Salary Slip or Latest ITR
- Bank Statemants
इस लेख में हमने आपको KTM Duke 390 Bike से जुड़े EMI Plans बताएं है। जिसकी मदद से आप मात्र ₹15000 में बाइक अपने घर ला सकते हो। इसी के साथ हमने आपको जरूरी दस्तावेजों की सूची भी दी है जो कि आपको बाइक फाइनेंस करना आते वक्त काम आएंगे कभी भी बाइक फाइनेंस करते वक्त आप बैंक द्वारा बताए गए फाइनेंस प्लान को बड़े ध्यान से समझ ले यह काफी ज्यादा जरूरी होता है। यदि आपको हमारे द्वारा बताए गए फाइनेंस प्लान समझ में नहीं आया है तब आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।