होंडा ने हाल ही में अपनी नई 160cc बाइक को भारत में लॉन्च किया है इस बाइक का नाम Honda SP 160 रखा गया है। यह बाइक सभी तरह के धाकड़ और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च की है। भारत में इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹1.17 रखी गई है। इस बाइक में सभी तरह के फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे कि डिस ब्रेक और गूगल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस बार फोन 9 बाइक में किसी भी तरह का एनालॉग कंसोल नहीं दिया है। जो कि काफी अच्छी बात है।
Honda SP 160 को भारत में दो अलग-अलग वैरीअंट में लॉन्च किया है। पहला सिंगल डिक्स वैरीअंट है जिसकी कीमत ₹1.17 लाख रुपए से शुरू होती है। जबकि इसका दूसरा वेरिया डबल डिस्क ब्रेक के साथ आता है जिसकी कीमत ₹1.21 एक लाख से शुरू होती हैबाइक के लॉन्च की अनाउंसमेंट करते ही कंपनी ने इसके डिलीवरी का भी समय बता दिया है। भाई की डिलीवरी कंपनी जल्द ही महीने के अंत तक शुरू करने वाली है।
Honda SP 160 यह एक बजट बाइक होने के बावजूद भी कंपनी ने इसमें काफी बढ़िया इंजन परफॉर्मेंस दिया है। इसमें हमें 160cc का सिंगल सिलेंडर पावरफुल इंजन मिलता है। बजट सेगमेंट में होने के बावजूद भी यह बाइक मार्केट में मौजूद अन्य बाइक जैसे कि यामाहा FZ, अपाचे आरटीआर 1602v, और सुजुकी जिक्सर जैसे कई सारे गाड़ियों को टक्कर देती है।
Honda SP Look
इस बाइक में आपको होंडा के पुराने यूनिकॉर्न और x-blade दोनों का कॉन्बिनेशन मिलता है। कंपनी ने बाइक को काफी ज्यादा अंग्रेजी उद्योग देने की कोशिश की है। जिससे कि बाइक देखने में और भी ज्यादा बढ़िया दिखाई पड़ती है।
यदि फ्यूल टैंक की बात की जाए तो यह काफी ज्यादा मस्क्यूलर है। जो कि हौंडा की ब्रांडिंग के साथ आता है। इसी के साथ कंपनी ने बाइक को काफी ज्यादा एयरोडायनेमिक लुक देने की कोशिश की है। बाइक में सिंगल ग्रैब रेल मिलता है और होंडा की H-Shaped एलईडी 10 दिया गया है।
नई होंडा एसपी 160 में हमें कई सारे कलर ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं। जो कि डबल टोन कलर के साथ आते हैं इसमें मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, पर्ल ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल ब्लैक, और एक्सिस ग्रे कलर ऑप्शन के लिए शामिल है।
Honda SP 160: Engine, Power and Performance
होंडा एसपी 160 यह एक बजट बाइक होने के बावजूद में इसमें काफी अच्छा इंजन परफॉर्मेंस मिलता है। कंपनी ने होंडा एसपी 160 में 162.7cc कार लिक्विडकूल सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जो कि हमें यूनिकॉर्न और एक्सप्लेन वैरीअंट में मिलता है। लेकिन इस बार बाइक का टॉर्च और पावर बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसे ट्यून किया है। यह बाइक 13.5 एचपी का पावर और 14.6 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इस बाइक में हमें OBD2 इंजन मिलता है जिससे यह बाइक 20% एथेनॉल के साथ पेट्रोल पर भी चल सकती है।
ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। होंडा एसपी 160 मार्केट में मौजूद कई सारी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए सक्षम है। जबकि यह बाइक मार्केट में मौजूद अन्य स्पोर्ट्स बाइक जैसे कि बजाज पल्सर ns160 और अपाचे आरटीआर 1604V से कम पावर जनरेट करती है। लेकिन यदि इस बाइक की तुलना मार्केट में मौजूद दूसरे बाइक जैसे कि यामाहा FZ और सुजुकी जिक्सर से की जाए तो यह बाइक इनको बड़ी आसानी से टक्कर देती है।
इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त को लांच होने जा रही है Mahindra Thar Electric मिलेंगे सभी धासू फीचर्स
Honda SP 160: Features
फीचर्स के मामले में होंडा एक्सपी 160 किसी से भी कम नहीं है। इस बाइक में फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्पले मिलता है जोकि स्पीडो मीटर और ऑडोमीटर के साथ आता है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले हमें कई सारी जानकारी देता है। जैसे कि रियल टाइम माइलेज, गेयर इंडिकेशन, साइड टर्न इंडिकेटर, फ्यूल गेज, डिजिटल क्लॉक, एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे कई सारी जानकारी हम इसकी मदद से ले सकते हैं। बाइक में हैजर्ड स्विच भी दिया है जो कि काफी अच्छी बात है।
हार्डवेयर के मामले में भी यह बाइक किसी से कम नहीं है क्योंकि इस बाइक में टेलीस्कोपिक वर्क शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं और मोनो शॉक अब्जॉर्बर रियर में दिए गए हैं। यह राइडर को काफी ज्यादा कंफर्ट राइट देने में मदद करते हैं ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इसमें 276 mm की फ्रंट डिक्स और 220 mm की रियर डिक्स दी है। जो कि सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है बाइक में ड्रम वैरीअंट भी उपलब्ध है जो कि 130mm का है यह इस बाइक का बेस रेडिएंट है।