लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली डुकाटी ने अभी हाल ही में भारत में अपनी लग्जरी मोटरसाइकिल Ducati Diavel V4 को लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल में सभी तरह के लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। इसी के साथ इसमें 5 इंच का डिजिटल टीएफटी डिस्पले निलंगा इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें मॉर्निंग एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए है।
Ducati Diavel V4 की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत 25.91 लाख रुपए से शुरू होंगी। डुकाटी नहीं इसे भारत के कुछ ही शहरों में लॉन्च किया है। जैसे कि यह आपको चंडीगढ़ अहमदाबाद कोच्चि हैदराबाद कोलकाता चेन्नई पुणे मुंबई बेंगलुरु और नई दिल्ली जैसे शहरों में सबसे पहले डुकाटी शोरूम में देखने के लिए मिलेंगे। बाइक की ब्रांडिंग और पॉपुलर बढ़ाने के लिए इस बार डुकाटी ने बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह को बाइक प्रमोशन के लिए एंबेसडर बनाया है।
Table of Contents
Ducati Diavel V4: Engine, Power and Tranmission
Ducati Diavel V4 की सबसे खास बात इसका इंजन है क्योंकि इस बार डुकाटी ने इस में सबसे ज्यादा पावरफुल ट्रांसमिशन इंजन का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में हमें 1,158cc का 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। जोकि 168 hp का पावर और 128 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
डुकाटी ने इंजन कोशिक स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया है। इस बाइक में हमें ट्रांसमिशन बाय डायरेक्शनल क्विक शिफ्टिंग के साथ मिलता है। मोटरसाइकिल चलाने के लिए हमें 3 पावर मोड और 4 राइटिंग मोड मिलते हैं जोकि स्पोर्ट्स, टूरिंगम, अर्बन, और वेट है।
Ducati Diavel V4 Headlight Design
Ducati Diavel V4 लग्जरी बाइक होने के साथ इसमें हमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। जो कि डुकाटी रेट और स्त्रीलिंग ब्लैक है डुकाटी ने इस बार अपनी बाइक को काफी ज्यादा एयरोडायनेमिक डिजाइन देने की कोशिश की है। जिससे कि बाइक का परफॉर्मेंस के साथ लुक भी शानदार दिखाई पड़ता है। कंपनी ने एक बार हेड लाइट को रीडिजाइन करके उसे घोड़े की नाल की तरह शेप देने की कोशिश की है। जिससे की हेड लाइट के साथ एलइडी डीआरएल काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं बाइक में हमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। इसी के साथ एक्साइट माउंटेड एग्जाम्स मिलता है।
Ducati Diavel V4 Features
Ducati Diavel V4 फीचर के मामले में सब बाइक से सबसे आगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बाइक में डुकाटी ने फीचर्स के मामले में किसी भी तरह की कमी नहीं की है। इस बाइक में 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्पले मिलता है। इसी के साथ बाइक में कंपनी ने मल्टीमीडिया सिस्टम और टर्न बाय टर्न नेवीगेशन भी दिया है बाइक में और भी कई सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं। जैसे कि डुकाटी ट्रेक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हील कंट्रोल, पावर मोड, राइटिंग मोड, क्रूज कंट्रोल और डायनामिक 10 इंडिकेटर जैसे कई सारे अन्य फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: Honda SP 160: स्पोर्ट्स बाइक, डिजिटल डिस्पले के साथ मिलेंगे सभी तरह के धाकड़ फीचर
Suspension and Braking
राइडर को कंफरटेबल राइट मिलने के लिए यहां पर कंपनी ने एलुमिनियम मोनोकोके फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ Ducati Diavel V4 में हमें 50mm का upside-down फोर्क्स एडजेस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर मिलता है जबकि इस रियर में 256mm के मोनोशॉक एप्सर्वर मिलते हैं। इसी के साथ बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 330m के डिस ब्रेक मिलते हैं और रियर में डुकाटी ने डबल पिस्टन 265 mm का डिस्क ब्रेक्स दिए है डुकाटी का यह मॉडल मॉर्निंग एबीएस के साथ भी आता है।