फोर व्हीलर लेने का हर किसी का सपना होता है लेकिन इस सपने को हर कोई पूरा नहीं कर पाता है लेकिन आज आप हमारे द्वारा बताए गए EMI Plans की मदद से आज ही अपने घर केवल 1 लाख रुपए में Tata Puch को अपने घर ला सकते हो आज हम आपको कुछ ऐसे साधारण और किफायती EMI Plans के बारे में बताने वाले हैं। जिसे सुनकर आप काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे।
इन emi plans की मदद से tata punch को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हो और अपने घर ला सकते हो शोरूम में जब भी आप किसी फोर व्हीलर को लेने जाते हो। तो आपको वहां पर कई सारे emi plans बताए जाते हैं लेकिन आपको सही तरह से चुनना नहीं आता है जिसके कारण आप कई सारे अपने पैसे बर्बाद कर देते हो। इसी परेशानी का हल लेकर आज हम आपके सामने। कुछ ऐसे टाटा पंच के Emi plans बताने वाले हैं जिससे कि आप आज ही अपने घर इस फोर व्हीलर को ला सकते हो।
Tata Punch की ऑन रोड कीमत क्या है?
Tata Punch की ऑन रोड कीमत लगभग Rs. 6 Lakh से लेकर Rs. 10 lakh के बीच है। हालांकि यह एक दिल्ली ऑन रोड के कीमत के अनुसार हमने एक अनुमान बताया है इसकी बिल्कुल एक्यूरेट कीमत जानने के लिए आप अपने नजदीकी Tata शोरूम में जाकर कांटेक्ट कर सकते हो। जहां पर आप को इस गाड़ी कीमत के बारे में सारी जानकारी बड़ी आसानी से मिल जाएंगी। अब हम आपको इस गाड़ी से जुड़े EMI Plans के बारे में बताने वाली है। जिससे आप अपने बजट में बदलाव कर सकते हो हम आपको काफी ज्यादा किफायती EMI Plans बताइए जिससे कि आपको मदद जरूर मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: मारुति की Tour H1 देती है 34KM का माइलेज और किफायती दाम के साथ जानिए क्या है इसके फीचर्स
Tata Punch के लिए EMI Plans क्या है?
- यहां पर यदि आप ₹50000 का डाउन पेमेंट करते हो और बैंक यदि आप पर 9.8% का ब्याज लगाती है और आप यह पूरे 5 साल की लेख लेते हो। तो आपका पूरा लोन अमाउंट पूरे ₹609956 का होता है। जिसमें कि आपको 50,000 के डाउन पेमेंट के बाद ₹7,74,000 हजार देने पड़ते हैं इस प्लेन में आपके पूरे ₹164035 एक्स्ट्रा जाते हैं। यदि आप इस Emi Plans के साथ जाते हो तो यहां पर आपको लगभग पूरे ₹12900 हर महीने पूरे 5 साल तक देने पड़ते हैं।
- यदि आप ₹50000 की जगह ₹100000 का डाउन पेमेंट करते हो और बैंक आपके ऊपर यहां पर भी 9.8% का ब्याज लगाती है और आप यह लोन पूरे 5 साल के लिए लेते हो। तो यहां पर आपको पूरे ₹150615 एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं यहां पर आपको ₹100000 के डाउन पेमेंट के बाद ₹710580 देने पड़ते हैं और यहां पर आपकी EMI ₹11843 रुपए की बनती है। जो कि आपको पूरे 5 साल तक लगातार लेना पड़ता है।
एयर बैग के साथ मिलेंगे यह सेफ्टी फीचर
टाटा पहले से ही अपने गाड़ियों में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखता है। इसीलिए टाटा की ज्यादातर गाड़ियां सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग के साथ मार्केट में आती है। इसी तरह से टाटा की तरफ से आने वाली Tata Puch मैं हमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि इस कार में हमें Dual Air Bags मिलते हैं, इतना ही नहीं सेफ्टी को नजर रखते हुए इसमें हमें रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। यह कार एबीएस के साथ आती है जिसमें हमें EBD भी देखने के लिए मिलता है और भी इसके साथ Rear Defoggers और रियर व्यू कैमरा दिया गया है।