25+ Best Ganpati Decoration Ideas At Home 2023

दोस्तों यदि आप भी गणेश चतुर्थी की आकर्षक महोत्सव पर अपने घर में डेकोरेशन करना चाहते हो और आपको यह नहीं पता है। कि गणेश चतुर्थी के दिन कैसा डेकोरेशन किया जाए तब आपको इसमें डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको कई Best Ganpati Decoration Ideas At Home के बारे में बताने वाली है। जिससे कि आप आने वाले की श्री गणेश चतुर्थी में सबसे बढ़िया और अनोखा डेकोरेशन कर सकते हो। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए सभी डेकोरेशन आईडिया Ganpati Decoration Ideas को देख लेते हो तब आप अपने अनुसार भी डेकोरेट कर सकते हो।

आपको और भी बेहतरीन और अच्छे तरीके से बताने के लिए हमने इसमें फोटोस को भी ऐड किया है। जिन्हें देखकर आप और भी अच्छी तरह से Ganpati Decoration Ideas at home को समझ सकते हो। इसमें कई सारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि डेकोरेटिव फ्लॉवर्स, रंगी बिरंगी पेपर, कलर, पेंट जैसी कई सारी चीजों का गणपति डेकोरेशन करने में इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए आपके पास कई सारी तरह की डेकोरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री का होना काफी ज्यादा जरूरी होता है।

Simple Decoration With Flowers

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (1)
Best Ganpati Decoration Ideas at Home (1)

इसमें आप देख सकते हो कि मेकर्स ने किस तरह से रंगी बिरंगी फ्लावर का इस्तेमाल करके किस तरह से गणपति डेकोरेशन के लिए एक फ्रेम डिजाइन कर ली है। आप भी इस तरह से फ्रेम डिजाइन करके गणपति के लिए डेकोरेशन कर सकते हो।

Ganpati Decoration With Flowers

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (2)
Ganpati Decoration With Flowers

यह सारा का डेकोरेशन करने के लिए आपको सबसे पहले कई सारे आर्टिफिशियल फूलों की जरूरत पड़ेगी जिसे आपको राउंड शेप में लगा लेना है। इसके बाद आप किसी भी तरह से स्टेज बना ले इसके लिए आप लकड़ी का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके बाद आपको पीछे हरे कलर का बैकग्राउंड बनाना है और आपका गणपति डेकोरेशन तैयार हो जाएगा।

Chandrayaan theme Ganpati Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (3)
Chandrayaan theme Ganpati Decoration

Chandrayaan3 के सक्सेसफुल लैंडिंग होने के बाद आप हर कोई आने वाले गणेश चतुर्थी में चंद्रयान की थीम रखने में काफी ज्यादा उत्सुक है। ऐसे में यदि आप ही श्री गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रयान की टीम रखते हो तो यह काफी अच्छा और अनोखा आईडिया हो सकता है ऊपर दिए गए फोटो से आपको एक आईडिया मिल जाएगा कि किस तरह आप भी अपने गणपति चंद्रयान थीम का डेकोरेशन कैसे करें।

Room Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (4)
Room Decoration

यह सभी डेकोरेशन में से सबसे Best Ganpati Decoration Ideas At Home है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिखने में काफी सादा सिंपल और बढ़िया लगता है। आप भी ऐसा गणपति डेकोरेशन अपने घर के लिए कर सकते हो जो कि देखने में सच में काफी ज्यादा बेहतरीन लगता है।

Simple Flowering Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (5)
Simple Flowering Decoration

गणपति डेकोरेशन तो कई तरह के होते हैं लेकिन इससे पहले आपने ऐसा डेकोरेशन नहीं देखा होगा यह काफी ज्यादा अच्छा डेकोरेशन किया गया है आप भी इस तरह का डेकोरेशन अपने घर के गणपति के लिए कर सकते हो इसमें मेकर्स ने गोल्डन लाइटनिंग और आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल कर कर काफी बढ़िया डेकोरेशन किया है

Classic Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (6)
Classic Decoration

यह स्टेज लाइटनिंग डेकोरेशन है जो कि देखने में काफी ज्यादा बढ़िया लगता है इसमें सबसे पहले एक इंट्रीकेट बनाया गया है जिसके सटीक बीच में गणपति की स्थापना की गई है। इसी के साथ इसमें पीछे डार्क बैकग्राउंड और आगे की ओर लाइट और ब्राइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है।

Modat Style Decoraion Idea

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (7)
Modat Style Decoraion Idea

आपको तो पता ही होगा कि गणपति को मोदक किस तरह से पसंद होते हैं इसी तरह से आप भी अपनी गणपति के लिए मोदक के आकार की डिजाइन बना सकते हो। जो कि देखने में काफी ज्यादा अच्छी लगती है। फोटो में दिखाई गई डिजाइन आर्टिफिशियल फूलों की मदद से बनाई गई है।

Sceneric Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (9)
Sceneric Decoration

यह साइलेंट डिजाइन देखने में और भी ज्यादा बढ़िया लगती है क्योंकि इसमें काफी सादा साइलेंट कलर का इस्तेमाल किया गया है जिसके बीच में गणपति की स्थापना की गई है आप इस तरह का डेकोरेशन कर सकते हो

Simple Static Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (10)
Simple Static Decoration

यह डेकोरेशन सभी डेकोरेशन की तुलना में सबसे ज्यादा आकर्षक लगता है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें केसरी रंग के फूलों का इस्तेमाल किया गया है ध्यान रखें इस में इस्तेमाल किए गए सभी फुल आर्टिफिशियल है। इसीलिए आप भी आर्टिफिशियल फूलों का ही इस्तेमाल कर सकते हो।

Sihasam Makeover Decoration for Ganapti

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (11)
Sihasam Makeover Decoration for Ganapti

यह शासन की तरह बनाया गया डेकोरेशन है जो कि काफी ज्यादा ट्रेडिशनल लगता है। यदि आपको भी ट्रेडिशनल डेकोरेशन करना पसंद है। तब आप इस तरह का डेकोरेशन कर सकते हो जोगी देखने में काफी ज्यादा बढ़िया और अच्छा लगता है।

Moon theme for Ganesh Chaturthi 2023

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (12)
Moon theme for Ganesh Chaturthi 2023

यदि आपको चंद्रयान से हटकर कोई डिजाइन करना है जिसमें की चंद्रमा और सितारे दिखाई पड़े तब आप किस तरह से गणपति डेकोरेशन कर सकते हो। इसमें बादल और चांद की तरह काफी ज्यादा बढ़िया डेकोरेशन किया गया है।

Round State

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (13)
Round State

यदि आपको भी किसी स्टेज के ऊपर गणपति की स्थापना करनी है जिसमें कि काफी सादा बढ़िया डेकोरेशन हो। तब आप इस तरह से राउंड स्टेज बनाकर डेकोरेशन कर सकते हो इसमें कम से कम कलर और चीजों का इस्तेमाल किया गया है।

Net+Flowering Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (14)
Net+Flowering Decoration

इस तरह का डेकोरेशन करने के लिए आपको आर्टिफिशियल फ्लावर और परदों की जरूरत पड़ेगी जिसमें आपको काफी सटीक तरीके से इन सभी चीजों को लगाना होगा जिस तरह से फोटो में दिखाया गया है आप भी इस तरह का डेकोरेशन अपने आने वाले गणेश चतुर्थी में कर सकते हो।

Round Net Background Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (15)
Round Net Background Decoration

दोस्तों यदि आपको कुछ इस तरह से गणपति डेकोरेशन करना है तो इसके लिए आपको अल्लो नेट की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आपको बिल्कुल राउंड शेप देकर पीछे लगाना होगा। इसके बाद आप आगे की ओर टेबल रख सकते हो जिसके ऊपर आपको गणपति की स्थापना करनी होगी।

Flowering Broder Deco

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (16)
Flowering Broder Deco

यह डेकोरेशन देखने में काफी ज्यादा आसान लगता है। जिसमें गणपति को गोल्डन स्टेज बनाया गया है इसके लिए आप किसी टेबल का भी इस्तेमाल कर सकते हो जो कि देखने में काफी ज्यादा बढ़िया और आकर्षक लगता है।

Simplest Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (17)
Simplest Decoration

यह काफी सादा सिंपल डेकोरेशन किया गया है आप भी इस तरह का डेकोरेशन अपने घर के गणपति के लिए कर सकते हो जिसमें मात्र 2 रंगों का ही इस्तेमाल किया गया है। आप भी कुछ इस तरह से थीम डिजाइन कर कर अपने गणपति का डेकोरेशन बड़ी आसानी से कर सकते हो।

Classic Decoration for Ganesha

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (18)
Classic Decoration for Ganesha

इस तरह का डेकोरेशन देखने से काफी ज्यादा क्लासिक लुक आता है। यह क्लासिक डेकोरेशन दिखने में काफी सादा बढ़िया लगता है आप भी इस तरह का डेकोरेशन कर सकते हो जिसमें आपको पूरे रूम को डिजाइन करना पड़ सकता है।

Decoration with flowers and Net

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (20)
Decoration with flowers and Net

इस तरह का डेकोरेशन करना काफी ज्यादा मेहनत का काम होता है आप भी इस तरह का डेकोरेशन अपने घर के गणपति के लिए कर सकते हो देखते और समझने की बात यह है कि इसमें कम से कम चीजों का इस्तेमाल करके काफी ज्यादा बढ़िया डेकोरेशन करने की कोशिश की गई है।

Green and Gold lighting Deco

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (21)
Green and Gold lighting Deco

इस तरह का डेकोरेशन करते वक्त आपको कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए इसमें आप देख सकते हो कि पीछे किस तरह डार्क कलर का इस्तेमाल किया गया है। फिर उसके ऊपर सफेद कलर के आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल कर कर और साइड में व्हाइट बॉर्डर लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह का डेकोरेशन देखने में काफी ज्यादा अच्छा और आकर्षक लगता है।

Traditional Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (22)
Traditional Decoration

यह डेकोरेशन देखते देखकर काफी ज्यादा ट्रेडिशनल लुक आता है क्योंकि इसमें पीछे घंटियों का इस्तेमाल किया गया है उसके बाद इसमें के सेंटर में फ्लावरिंग और स्टेज बनाया गया है जो कि देखने में काफी ज्यादा बढ़िया लग रहा है। और इस डेकोरेशन के आगे की तरफ आर्टिफिशियल ग्रास का भी इस्तेमाल किया गया है।

Simple Artificial Flowering Background

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (23)
Simple Artificial Flowering Background

आर्टिफिशियल फूलों की मदद से बनाया गया यह डेकोरेशन भी Best Ganpati Decoration Ideas At Home की लिस्ट में शामिल है। इसमें आप देख सकते हो कि गणपति की पोजीशन काफी ज्यादा महाराजा और ट्रेडिशनल टाइप में लग रही है जो कि देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है। इसी के साथ इसमें आर्टिफिशियल फूलों से बॉर्डर बनाई गई है आप भी इस तरह का डेकोरेशन इस साल आने वाले गणेश चतुर्थी में कर सकते हो।

White Net Design Decoration for Ganesha

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (24)
White Net Design Decoration for Ganesha

यह डेकोरेशन हमारे सभी डेकोरेशन आइडिया में से सबसे सिंपल डेकोरेशन में से आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कम से कम चीजों का इस्तेमाल किया गया है और यह देखने में काफी ज्यादा बढ़िया लगता है जिसके पीछे में आर्टिफिशियल फूलों की डिजाइन और सफेद कलर का नेट इस्तेमाल किया गया है और उसके अंदर व्हाइट लाइटनिंग लगाई गई है।

Golden Lighting Border Design

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (25)
Golden Lighting Border Design

यदि आप पहली बार इस डेकोरेशन को देखते हो तो यह आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि यह डेकोरेटिंग कुछ इस तरह से किया गया है। आप भी कुछ इस तरह का डेकोरेशन अपने गणेश चतुर्थी के दिन कर सकते हो।

Most Simple Design Deco

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (26)
Most Simple Design Deco

सभी डेकोरेशन की तुलना में यह डेकोरेशन भी काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है जिसमें कई सारे आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल कर कर पीछे में एक राउंड बॉर्डर बनाई गई है जो कि बैकग्राउंड का काम कर रही है। इसके साथ गणपति की स्थापना के लिए छोटे टेबल का भी इस्तेमाल किया गया है।

White Lightning Decoration

Best Ganpati Decoration Ideas at Home (27)
White Lightning Decoration

यह डेकोरेशन हमारा सबसे आखरी डेकोरेशन है। जोकि Best Ganpati Decoration Ideas At Home की लिस्ट में शामिल है। आप भी इस तरह का डेकोरेशन कर सकते हो इसमें मात्र सफेद कलर की लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है और किसी भी तरह के कलर फुल लाइफ में इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। इसीलिए यह देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है।

गणपति डेकोरेशन करते वक्त इन चीजों का जरूर से ध्यान रखें?

दोस्तों जब भी आप Ganapti Decoration करते हो तब आपको कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए हमने आपको नीचे कुछ पॉइंट बताए हैं। आप इन पॉइंट्स को जरूर से पढ़े और अपने घर पर जब भी आप गणपति का डेकोरेशन करते हो तब आप इन चीजों का जरूर से ध्यान रखें।

  1. गणपति डेकोरेशन आप जितना ज्यादा सिंपल रखोंगे वह उतना ही आकर्षक लगेगा।
  2. गणपति डेकोरेशन करते वक्त आप दो से तीन कलर का ही इस्तेमाल करें जिससे कि यह देखने में काफी ज्यादा क्लासिक लगता है।
  3. गणपति डेकोरेशन में आप लाइट कलर का इस्तेमाल करें क्योंकि लाइट कलर देखने में काफी ज्यादा ब्राइट लगते हैं।
  4. डेकोरेशन में आप डार्क कलर का बैकग्राउंड रख सकते हो और उसके ऊपर लाइट कलर से बॉर्डर या फिर लाइटनिंग कर सकते हो।
  5. यदि आपके पास गणपति डेकोरेशन करने के लिए कम जगह है तो आप जितना सिंपल हो सके उतना सिंपल डेकोरेशन करने की कोशिश करें।
  6. गणपति डेकोरेशन करने के लिए आप आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल कर सकते हो।
  7. डेकोरेशन में आप थर्माकोल और प्लास्टिक जैसे चीजों का इस्तेमाल ना करें।

दोस्तों इस लेख में हमने आपको कई सारे गणपति डेकोरेशन बताए हैं Best Ganpati Decoration Ideas At Home वैसे आपको कोई ना कोई डेकोरेशन जरूर से पसंद आया होगा। यदि आपको कोई डेकोरेशन आइडिया पसंद आया है। तो वह आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर से बताएं यदि आपको और भी कई सारे तरह के गणपति डेकोरेशन आईडिया के बारे में जानना है। तब भी आप हमें कमेंट कर कर कुछ सुझाव दे सकते हैं। हम आपके सुझाव पर जरूर से काम करेंगे हमारे द्वारा बताए गए सभी डेकोरेशन काफी ज्यादा आसान है। जिसे आप बड़ी आसानी से कर सकते हो। इसी के साथ हम इसी लेख में और भी कई सारे डेकोरेशन आइडिया को जोड़ने की कोशिश करेंगे। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top