बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाए | 5 Bike mileage Tips 2023

पेट्रोल के बढ़ते दाम से आज हर कोई परेशान है। दिन-ब-दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं और इससे हर कोई व्यक्ति काफी ज्यादा परेशान और चिंतित हो चुका है। पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण बहुत सारे लोग गाड़ियों का वापर कम से कम करने लगे हैं। ऐसे में कई सारे लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी अपनाना शुरू कर दिया है। लेकिन यदि आप इलेक्ट्रिक गाड़ी को अपनाना नहीं चाहते हो तो कोई बात नहीं आज हम आपको एक ऐसा 5 तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हो।

वैसे देखा जाए तो बाइक का माइलेज बढ़ाया जाए तो काफी सारी चीजें आसान हो जाएंगी हमारे गाड़ी में कम पेट्रोल लगेगा गाड़ी कम पेट्रोल में ज्यादा से ज्यादा दौड़ पाएंगे। इससे हमारे पैसे भी बच सकते हैं वैसे तो हम बाइक का माइलेज एकदम से नहीं बाड़ा सकते लेकिन हम गाड़ी चलाते वक्त कुछ गलतियां करते हैं। जिन्हें यदि हम ध्यान में रखें तो उनकी मदद से हम बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं इसके लिए हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है।

5 Bike mileage Tips 2023
5 Bike mileage Tips 2023

क्लच को कम से कम यूज करें

आपको अपनी गाड़ी चलाते वक्त एक बात का जरूर से ध्यान रखना चाहिए कि आपको गाड़ी का क्लच का इस्तेमाल कम करना चाहिए। आपको कभी भी गाड़ी का क्लच दबाकर नहीं रखना चाहिए। बाइक का क्लच ज्यादा इस्तेमाल करने से इससे माइलेज पर बुरा असर पड़ता है और इससे आपके बाइक का माइलेज भी काफी ज्यादा गिर जाता है। इसीलिए आप जब भी बाइक चलाते हो तो आप अपने बाइक का क्लच जरूरत के टाइम ही दबाए बाइक की क्लच को कभी भी ज्यादा टाइट ना रखें उसे थोड़ा loose रखें।

लोअर Gear पर गाड़ी ना चलाएं

जब भी आप अपनी बाइक चलाते हो तब आपको अपने बाइक को कभी भी काम गियर पर नहीं चलाना चाहिए। बाइक को कम गियर पर केवल कुछ ही देर तक चलाना चाहिए। क्योंकि आपको पता होगा जब भी आप अपनी बाइक कम गैर पर चलाते हो तो बाइक में वाइब्रेशन ज्यादा होता है।

जिससे कि इंजन पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है और इससे माइलेज पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है और बाइक का परफॉर्मेंस काफी हद तक कम हो जाता है। इसीलिए आप जब भी अपनी बाइक चलाते हो। तो आप हमेशा दूसरे या तीसरे Gear में चलाने का प्रयास करें इससे आपके बाइक का माइलेज मेंटेन रहता है और आपको पेट्रोल भी कम लगता है।

RPM मेंटेन रखें

आपने कई सारे लोगों को देखा होगा जो की गाड़ी स्टार्ट होते ही एक्स लेटर देना शुरू कर देते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि आप जब भी एक्सीलेटर बढ़ाते हो तब आप के इंजन पर प्रेशर पड़ता है और जिससे बाइक परफॉर्मेंस काफी हद तक कम हो जाता है। जिस तरह से आप बाइक में गैर को बदलते हो ठीक उसी तरह से आपको बाइक एक्सलेटर को बढ़ाना चाहिए

यदि आप बिना मतलब के बाइक एक्सीलेटर को बढ़ाते हो तो इससे आपके पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है और इससे आपके बाइक का माइलेज काफी ज्यादा कम हो जाता है। इसीलिए आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपको एक्सीलेटर सटीक वक्त पर ही बढ़ाना चाहिए।

ब्रेक का कम उपयोग करें

वैसे देखा जाए तो बाइक में ब्रेक का काफी ज्यादा महत्व होता है। आपको हमेशा अपने बाइक मेंटेनेंस के वक्त ब्रेक को जरूर से चेक कर लेना चाहिए ब्रेक का कम उपयोग करने का यह मतलब नहीं है कि, आपको ब्रेक बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है इसके लिए आप सबसे पहले यह चेक करें कि आपके बाइक के ब्रेक ज्यादा टाइट ना हो यदि ब्रेक ज्यादा टाइट होंगे।

तो इससे आपकी गाड़ी थोड़ी जाम चल सकती है और आपको ब्रेक का उसी समय इस्तेमाल करना चाहिए जब उसका उपयोग करना होता है। आप बिना बात का ब्रेक इस्तेमाल ना करें इससे आपका परफॉर्मेंस काफी हद तक के गिर जाता है जिससे आपको कई सारी परेशानियां हो सकती है।

बाइक को ठीक तरह से चलाएं

आपको बाइक हमेशा एक सही तरीके से चलानी चाहिए जैसे कि आप यदि सिग्नल पर रुके हो तो आपको बाइक बंद कर देनी चाहिए इससे आपकी बाइक का इंजन पेट्रोल कम पीता है। आप जब भी किसी ढलान पर जाते हो तो आपको यहां पर बाइक बंद कर देनी चाहिए या फिर न्यूट्रल पर सेट कर देना चाहिए जिससे कि ढलान से बाइक ऑटोमेटिक नीचे जाने लगती है और आपका पेट्रोल भी बच जाता है आपको बाइक में ज्यादा रेस नहीं देनी चाहिए जितनी बाइक में जरूरत होती है।

उतनी ही रेस दे आप बाइक को 40 से 50 की स्पीड में यदि चलाते हो तो आपको अच्छा खासा माइलेज परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलता है। यदि आपकी बाइक 100cc से 150cc तक की है तो आप इस बात को ध्यान में रख सकते हो।

Final Words

Final Words on This Article
Final Words on This Article

हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं। जिसकी मदद से आप अपने बाइक का माइलेज मेंटेन करके रख सकते हो और पेट्रोल में अपने पैसे भी बचा सकते हो बाइक का माइलेज मेंटेन रखना काफी जरूरी हो चुका है। इसके लिए आप अपने का क्लच कम से कम इस्तेमाल करें, गाड़ी को ज्यादातर lower Gear पर ना चलाएं, और बाइक को एक सटीक तरीके से चलाएं जिसकी मदद से आप के बाइक का परफॉर्मेंस मेंटेन रहे।

Also, Read: जानिए Ola Electric Scooter 2023 और 2022 में  क्या फ़रक है

तो इस तरह हमने आपको इस आर्टिकल में बाइक का माइलेज बढ़ाने के कुछ तरीके बताएं हैं। हालांकि यह छोटी-छोटी बातें हैं जो कि हर किसी को ध्यान में रखनी चाहिए। लेकिन हम कुछ गलतियां कर देते हैं जिसके कारण हमें बाइक का माइलेज सही नहीं मिल पाता है, आप इन बातों का ध्यान रखें।

Spread Knowledge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top