Chat GPT से Affiliate Marketing कैसे करे बिलकुल फ्री 2023

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है। जिसकी मदद से बड़े-बड़े बिजनेसेस को अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने में काफी ज्यादा आसानी होती है। Affiliate के मदद से आज हर कोई पैसे कमा सकता है और लोग ऐसा कर भी रहे हैं। कई सारे लोग ज्यादा पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

अब हाल ही में लांच किया गया एक पावरफुल Tool जिसका नाम Chat GPT है। इससे एफिलिएट मार्केटिंग करना अब और भी आसान हो चुका है। इसकी मदद से हम हाई क्वालिटी का कंटेंट कस्टमर के लिए बना सकते हैं। Chat GPT हमारा काम बड़े ही आसानी से करता है और यह टूल बिल्कुल फ्री गूगल पर अवेलेबल है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Chat GPT  से आप Affiliate marketing कैसे कर सकते हो  और इससे जुड़े हर एक चीज के बारे में आपको हम बताएंगे।

ChatGPT से Affiliate Marketing कैसे करें?

Chat GPT se Affiliate Marketing Kaise kare
Chat GPT se Affiliate Marketing Kaise kare

Chat GPT का इस्तेमाल करके आज कई सारे लोग पैसे कमा रहे हैं आप भी ऐसा कर सकते हो इसके लिए आपको चैट जीपीटी का इस्तेमाल सही तरीके से करना आना चाहिए चाची पीटी की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करना अब और भी आसान बन चुका है। नीचे हम आपको कुछ पॉइंट्स बता रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप अभी  Affiliate Marketing कैसे कर सकते हैं उसे सीख सकते हो।

Choose a product to promote

सबसे पहले आपको यह पता करना है कि आपको किस चीज में इंटरेस्ट है आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से आप किसी एक प्रोडक्ट को चुन ले  इसके बाद आपको प्रोडक्ट के  Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना है।अब आपने जो प्रोडक्ट को सिलेक्ट किया है। आप उसके बारे में हर एक चीज ध्यान से पढ़ ले आप उस प्रोडक्ट के बारे में गूगल या फिर यूट्यूब से भी जानकारी ले सकते हो। यदि आपको प्रोडक्ट के बारे में ठीक तरह से जानकारी मिल जाए तो आप आगे बढ़ सकते हो।

Research keywords

अब बारी आती है कीवर्ड रिसर्च की आपने जिस भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट किया है। अब आप उस प्रोडक्ट  के बारे में जानकारी ले  और यह देखे कि लोग उस प्रोडक्ट के बारे में गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं इससे आपको कीवर्ड्स मिलेंगे जो कि लोग गूगल या फिर यूट्यूब पर देखते हैं। कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो सोशल मीडिया पर भी प्रोडक्ट को सर्च करते हैं ऐसे में आप सोशल मीडिया की भी मदद ले सकते हो। यदि आपको अपने प्रोडक्ट से जुड़े कीवर्ड्स मिल चुके हैं तो आप आगे बढ़े।

Create an outline

प्रोडक्ट से जुड़े कीवर्ड को निकालने के बाद अब बारी आती है। एक हाई क्वालिटी कंटेंट को बनाने की इसके लिए आपको सबसे पहले एक आउटलाइन बनाना चाहिए ऑफलाइन बनाने से आपको यह अंदाजा हो जाता है। जिससे कि आप अपने कंटेंट में किन चीजों  के बारे में बताने वाले हो  कंटेंट का आउटलाइन बनाने के लिए हम यहां पर चैट जीपीटी का इस्तेमाल करेंगे चैट जीपीटी हमें एक ऐसा यूनिक आउटलाइन बना कर देता है जिससे कि  हमें काफी ज्यादा आसानी होती है।

Write the article

आप चैट जीपीटी की मदद से  Affiliate Marketing के लिए  High Quality का आर्टिकल तैयार कर सकते हो। जिस तरह से आप चैट जीपीटी को कमांड देते हो चैट जीपीटी उसी कमांड को ध्यान में रखकर आपके लिए आर्टिकल तैयार करके देता है। चैट जीपीटी से आप बड़े ही आसानी से 2000 से 3000 शब्दों का आर्टिकल बना सकते हो और उसमें आप अपना अभिलेख लिंक भी लगा सकते हो।

Optimize for SEO

आर्टिकल में SEO करना बहुत ही जरूरी होता है। यदि हम आर्टिकल में ऐसी और ठीक तरह से नहीं करते हैं तो इससे हमारा आर्टिकल गूगल में रैंक नहीं होता है। यदि आप चर्च बेटी की मदद से ऐसी ओ करते हो तो चैट जीपीटी इसमें आपकी काफी सदा मदद करता है चैटिमिटी आपके आर्टिकल में रिलेवेंट कीवर्ड्स को इस्तेमाल करता है और इसी के साथ आप आर्टिकल में Subheadings, Bullet Point, key Points, Pros and Cons  का इस्तेमाल करके अपने आर्टिकल को SEO optimize  बना सकते हो।

Promote the article

Chat GPT की मदद से आर्टिकल बनाने के बाद अब बारी आती है उसको प्रमोट करने की आप अपने आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर शेयर करें। इससे लोग आपके आदि कल तक पहुंच पाएंगे और आपके प्रोडक्ट को भी पसंद करेंगे जैसे लोग आपके आर्टिकल पर आएंगे ठीक उसी तरह उसे खरीदने की भी कोशिश करेंगे और इससे आपको काफी अच्छा फायदा होगा।

Affiliate Markeing Tips

Affiliate Marketing Benefits
Affiliate Marketing Benefits
  1. जो लोग Affiliate Marketing करते हैं उन्हें पता होगा कि अपीलेट मार्केटिंग के लिए जिस तरह का कंटेंट तैयार करना होता है। उसके लिए काफी ज्यादा टाइम लगता है। लेकिन यदि हम हाई क्वालिटी कंटेंट बनाने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल करते हैं। तो इससे हमारा काफी ज्यादा टाइम बच जाता है।
  2. कई बार ऐसा होता है कि हम हमारे Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सही तरह से काम नहीं कर पाते हैं। ऐसे में Chat GPT हमारी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। इसे  हमें जैसा कंटेन चाहिए हम उसी तरह का कंटेंट बनवा सकते हैं।
  3. 2023 में जब हर किसी को पता चल चुका है, कि Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। तो हर कोई इसे करने में लगा हुआ है ऐसे में आज यदि हम  Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो हमें काफी ज्यादा कंपटीशन इसमें देखने के लिए मिलता है इसी कॉन्पिटिशन  मैं यदि आप अवेलीठ मार्केटिंग करना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे अलग तरह का कंटेंट तैयार करना होता है। जो कि किसी के पास ना हो यह काम में Chat GPT आपकी काफी ज्यादा मदद करता है।
  4. गूगल में आर्टिकल रंग करने के लिए हमें SEO Optimization  करना काफी ज्यादा जरूरी होता है और इसी चीज के कारण कई सारे Affiliate Marketar फेल हो जाते हैं ।लेकिन यदि आप SEO Optimization सही तरह से करते हो तो आपको इसमें कोई नहीं हरा सकता है इसके लिए आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हो चैट जी पीटी आपके Content को पड़ेगा और फिर आपको कुछ ऐसे Keywords, और Phrases के बारे में बताता है जिससे कि आपको गूगल में जल्दी रैंकिंग मिलती है।

ChatGPT से एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे?

  1. Chat GPT की मदद से आप अपने यूजर्स को वैल्युएबल कंटेंट दे कर सकते हो।
  2. यदि आप चैट जीपीडी का इस्तेमाल करते हो तो आपका काफी ज्यादा समय बच जाता है।
  3. यही का इस्तेमाल करने से आप अपने काम को रोजाना बड़े ही आसानी से कर सकते हो।
  4. Open Ai आपके अपीलेट मार्केटिंग के लिए प्रोडक्ट को ढूंढने में भी मदद करता है।
  5. यह कंटेंट राइटिंग में सबसे ज्यादा एक्सपर्ट माना जाता है क्योंकि यह एक एआई की मदद से आपके यूजर के अनुसार कंटेंट को बनाता है जिससे कि आपकी ज्यादा से ज्यादा sales बढ़ जाती है।

Conclusion on Chat GPT

Chat GPT एक पावरफुल टूल है जिसकी मदद से आप कई सारे काम कर सकते है। यदि आप चैट जीपीटी का सही तरह से इस्तेमाल करके  Affiliate Marketing करते हो तो इससे आपको काफी रिजल्ट आफ इलियट मार्केटिंग में सफलता मिल सकती है। चैट जीपीटी को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको @https://chat.openai.com/  पर जाकर लॉगइन करना होता है। यदि आपको चैट जीपीटी से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हो हम आपको जरूर मदद करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top