Chat GPT से Human-Like Content कैसे लिखे 2023

आर्टिकल लिखने की जरूरत हर किसी को पड़ती है यदि आप एक ऑनलाइन क्रिएटर हो तो आपको पता ही होगा कि किस तरह से आर्टिकल लिखना एक ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर के लिए जरूरी होता है। ऐसे में हम ऑनलाइन कंटेंट लिखने के लिए एक एक्सपर्ट को हायर करते हैं जिसके लिए हमें काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करना पड़ता है। लेकिन यदि आप चैट जीपीटी का सही तरह से इस्तेमाल करते हो तो आप चैट जीपीटी की मदद से Human-Like Content बड़े ही आराम से लिख सकते हो।

Chat GPT एक एआई बोट है जो कि आपके द्वारा दिए गए कमांड्स को पढ़कर आउटपुट जनरेट करता है। आज हम आपको Chat GPT की मदद से Human-Like Content कैसे लिख सकते हैं। इसके बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड देंग यदि आप भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल करते हो तो इससे आपका काफी ज्यादा समय भी बच जाता है और आपको जिस तरह से कंटेंट की रिक्वायरमेंट होती है। चैट जीपीटी आपको उसी तरह का कंटेंट जनरेट कर कर देता है जो कि काफी ज्यादा यूनिक होता है।

चैट जीपीटी के द्वारा दिया गया कंटेंट यूजर फ्रेंडली नहीं होता है। लेकिन यदि हम उस में किसी तरह का मॉडिफिकेशन करते हैं उसे ह्यूमन टच देते हैं या फिर हम चैट जीपीटी द्वारा जनरेट किए गए कंटेंट से इंस्पायर रोके हमारा खुद का यूनिक आर्टिकल बनाते हैं। तो इससे हमें काफी ज्यादा फायदा होता है क्योंकि चैट जीपीटी एक रिसर्च करके हमें कंटेन आउटपुट देता है जिसका हम इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Chat GPT से Human-Like Content कैसे लिखे इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Human-Like Content कैसे कहते हैं?

Human-Like Content kaise Likhe
Human-Like Content kaise Likhe

जब भी हम हमारे किसी वेबसाइट के लिए आर्टिकल या फिर कंटेन को लिखते हैं। तो सबसे पहले हमें इस बात का जरूर ध्यान रखना होता है कि, हमारा जो भी आर्टिकल होता है वह लोगों को अच्छी तरह से समझ में आए जब भी कोई उस आर्टिकल को पड़े तो उसे उस आर्टिकल से कुछ ना कुछ इंफॉर्मेशन मिल सके।

इंसानों द्वारा लिखे गए आर्टिकल या फिर कंटेन जो कि किसी भी यूजर को एक बार पढ़ने से ही उस आर्टिकल से कुछ ना कुछ सीखने मिले हम उसे Human-Like Content कहते हैं। Human-Like Content इंसानों द्वारा लिखा गया होता है और इसमें किसी भी तरह की गलतियां नहीं होती है। यह यूजर के अनुसार लिखा होता है ताकि यूजर इससे ज्यादा से ज्यादा पढ़कर सीख सके।

यदि आप अपने वेबसाइट के लिए Human-Like Content लिखते हो। तो आपको अपने वेबसाइट में काफी सादा फायदा देखने के लिए मिलता है। Human-Like Content को अपने वेबसाइट पर लिखने से यूजर का बाउंस रेट काफी ज्यादा कम होता है जिससे कि हमारी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा गूगल सर्च इंजन में रैंक होती है। इसीलिए वेबसाइट के लिए Human-Like Content काफी ज्यादा जरूरी होता है।

Chat GPT 2023 for Human-Like Content

आप Chat GPT से बड़े ही आराम से Human-Like Content लिख सकते हो। इसके लिए आपको एक सही तरीका पता होना चाहिए Chat GPT एक Ai-Artifical Bot है। जो कि दिए गए कमान को रेट कर के आउटपुट जनरेट करने का काम करता है आज हम इसी का इस्तेमाल करके आपको Human-Like Content कैसे लिखा जाता है। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यदि आप सीधे ChatGPT का इस्तेमाल करके वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने की कोशिश करते हो। तो आपको इसमें काफी ज्यादा परेशानियां हो सकती है और सीधे चैट जीपीटी से लिखा गया आर्टिकल Human-Like Content नहीं कहलाता है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा गलतियां भी होती है।

#1 ChatGPT अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में Open करें

Open the ChatGPT in your Mobile or Laptop
Open the ChatGPT in your Mobile or Laptop

ChatGPT का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री होता है हालांकि कंपनी ने इस एआई बोट का Paid Model ChatGPT-4 को भी लॉन्च किया है। लेकिन उसकी हमें जरूरत नहीं पड़ने वाली है हम आज फ्री वर्जन का ही इस्तेमाल करके Human-Like Content लिखने वाले हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल यहां पर लैपटॉप में गूगल को ओपन कर ले। इसके बाद आप सीधे ChatGPT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट जीमेल की मदद से बना ले ताकि आप बड़े ही आसानी से ChatGPT को इस्तेमाल कर सकते हो।

#2 Content Research करें

Content Research
Content Research

कंटेन रिसर्च करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण काम होता है। यदि आप ठीक तरह से कंट एंड रिसर्च नहीं करते हो तो इससे आपको आर्टिकल लिखने में काफी ज्यादा परेशानी होती है और आप अपने यूजर को पूरी तरह से जानकारी नहीं दे पाते हो। जिससे कि आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट लो वैल्यू कंटेंट भी कहलाता है इसीलिए आप सबसे पहले अपने कंटेंट की अच्छी तरह से रिसर्च कर ले।

कंटेंट की रिसर्च करने के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हो। सबसे पहले आपको जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है आप उसके बारे में गूगल पर सर्च करें और सारी जानकारी अच्छी तरह से जान ले आप चाहे तो यूट्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हो यूट्यूब पर भी आपको काफी सारी वीडियो मिल जाते हैं।

अब आप सबसे पहले जिस विषय पर आर्टिकल लिखना चाहते हो उसके हर एक अच्छाई और बुराई के बारे में जान ले ताकि आप अपने यूजर को एक ही आर्टिकल में सारी जानकारी दे पाए ।यदि आपका यूजर आपके वेबसाइट पर आकर आर्टिकल को पड़ता है तो उसे पूरी जानकारी मिलना चाहिए इसीलिए आप किसी भी कंटेंट को लिखने से पहले उसकी रिसर्च ठीक तरह से कर ले।

#3 ChatGPT को Proper Commands देकर Content outline लिखें

ChatGPT ko Proper Commands dekar Content Outline likhe
ChatGPT ko Proper Commands dekar Content Outline likhe

किसी भी आर्टिकल या फिर ब्लॉक पोस्ट लिखने से पहले हमें उस आर्टिकल का Content Outline लिखना काफी ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि यदि आप सही तरह से Content Outline नहीं बनाते हो तो इससे आपके यूजर को आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल समझने में काफी ज्यादा परेशानी होती है इसीलिए हम सबसे पहले हमारे आर्टिकल का Content Ouline बनाते हैं जिससे कि हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल हमारे यूजर्स को काफी आसानी से समझ में आए।

Content Ouline कुछ सही तरह से बनाने के लिए आप सबसे पहले कंटेन रिसर्च पर पूरा ध्यान दें। जिससे कि आपको यह समझ में आएगा कि आपको आर्टिकल में किन चीजों को ऐड करना है। हम कंटेंट आउटलाइन बनाने के लिए चैट जीपीटी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Content Oultine चैट जीपीटी की मदद से बनाने के लिए आपको चैट जीपीटी को कुछ ऐसे Command देना होता है जीने की ChatGPT अच्छी तरह से समझ सके और हमारे लिए एक सटीक आउटपुट जनरेट कर पाए।

इसके लिए आप यह कमांड का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे कि

  • ChatGPT Acts as a SEO Expert
  • Now, You have to Write Content Outline for “YOUR TOPIC” including the Proper Headings, Subheadings, Pros and Cons, and Finally Conclusion

जैसे ही आपको ChatGPT Content Outline बना कर देता है आप उसे अपने अनुसार फिर से एडिट करें आप उसमें खुद से कुछ पॉइंट्स को ऐड करें। आप चाहे तो चैट जीपीटी द्वारा लिखे गए पॉइंट्स को हटा भी सकते हो या फिर आप अपने अनुसार आपको जिन चीजों को Content Ouline मैं ऐड करना है आप उन्हें ऐड भी कर सकते हो।

#4 ChatGPT से Content लिखें

ChatGPT से Content लिखने के पहले आप आपके कंटेंट का आउटलाइन जरूर से बना ले। आउटलाइन का होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि यदि आप सही तरह से अपने कंटेंट का आउटलाइन नहीं बनाते हो तो चैट जीपीटी आपको अच्छी तरह से कंटेंट लिखकर नहीं देता है। कई बार इसके द्वारा लिखा गया कंटेंट किसी भी काम का नहीं होता है।

इसीलिए जब भी चैट जीपीटी से कंटेंट लिखना हो। तो सबसे पहले हमें हमारे ब्लॉक का आउटलाइन चैट जीपीटी को देना बेहद जरूरी हो जाता है। जब भी हम हमारे कंटेंट का Outline चैट जीपीटी को देते हैं। तब चैट जीपीटी उसे अच्छी तरह से पड़ता है और फिर हमारे लिए काफी ज्यादा अच्छा आउटपुट जनरेट करता है।

ChatGPT एक Ai Tool है इसीलिए हम जिस तरह से इसे इनपुट देते हैं। यह हमारे द्वारा दिए गए इनपुट कमांड्स को पड़ता है और हमारे लिए आउटपुट जनरेट करता है। इसीलिए इसे इनपुट कमान अच्छी तरह से देना बेहटी जरूरी होता है।

चार्ज बेटी को इस तरह कमांड दे

  • Acts as a SEO Expert
  • Only Read the Given Blog Outline
  • Now write the Details on the Outline using the proper Title, Intro, Headings, Subheadings, Paragraphs, and Finally Conclusion. Also Add some Pros, Cons, and FAQs asked by People

#5 Content में ग्राफिक्स और वीडियोस का इस्तेमाल करें

Content me Graphics aur Vidoes ka istmal kare
Content me Graphics aur Vidoes ka istmal kare

जब भी आप अपने वेबसाइट के लिए Content कंटेंट लिखते हो तो आपको अपने कंटेंट को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए उसमें ग्राफिक्स और वीडियोस का इस्तेमाल जरूर से करना चाहिए। इससे आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपकी यूजर को काफी ज्यादा जल्दी समझने में आसानी होती है।

ग्राफिक्स और वीडियोस की मदद से आपका कंटेन जल्द से जल्द सर्च इंजन में भी रैंक होता है और जैसे ही यूजर आपके आर्टिकल पर आता है और वह फोटोस और वीडियोस को देखता है। तो उसे आपका आर्टिकल भी पसंद आता है।

इसीलिए आप जब भी अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट बनाते हो तब आप उसमें ग्राफिक्स और फोटोस का इस्तेमाल जरूर से करें। यदि आप यूट्यूब पर वीडियो भी बनाते हो। तब भी आपको उसमें ग्राफिक्स का इस्तेमाल जरूर से करना चाहिए। ताकि आपके यूजर्स को बड़े ही आसानी से आपके द्वारा दी गई जानकारी समझ में आए।

आप अपने वेबसाइट में कॉपीराइट फ्री वीडियोस और ग्राफिक्स को इन वेबसाइट की मदद से ले सकते हो:

  • Freerange
  • Pexels
  • Pixabay
  • StockSnap.io
  • Unsplash
Add More Value by Using the Links
Add More Value by Using the Links

जैसे ही आप अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल को लिखते हो और कई बार ऐसा होता है कि हम हमारे आर्टिकल में किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी अपने यूजर्स को नहीं दे पाते हैं। तो आप ऐसे में एक्सटर्नल लिंक्स का इस्तेमाल कर सकते हो।

एक्सटर्नल लिंक की मदद से आपके यूजर्स उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट की ओरिजिनल वेबसाइट पर जाकर उसकी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे आपको भी काफी ज्यादा फायदा होता है और आपके यूजर्स आप पर काफी ज्यादा ट्रस्टी करते हैं। क्योंकि उन्हें एक कंप्लीट तरह से जानकारी दूसरे वेबसाइट से ही सही लेकिन प्राप्त होती है।

इसीलिए आप जब भी अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट को लिखते हो तो आप उसमें दूसरे वेबसाइट के भी लिंक जरूर से दे। ताकि आपके यूजेस पूरी तरह से जानकारी ले सकें इसी काम को आप यूट्यूब वीडियो में भी कर सकते हो। जैसा कि आप बता सकते हो अपने यूजर्स को कि वह इस वीडियो को जरूर से देखें ताकि उन्हें पूरी जानकारी मिल पाए।

#7 कंटेंट को Final SEO Touch दे

content ko Final SEO Touch de
content ko Final SEO Touch de

अब आपने जो भी कंटेंट Chat GPT के मदद से लिखा है। आप उसमें अपने अनुसार कुछ पॉइंट्स को ऐड करें पॉइंट्स को ऐड करने के बाद आपको जो जो पैराग्राफ की उस में जरूरत लग रही है। आप उन पैराग्राफ्स को अपने आर्टिकल में ऐड करें।

जब भी आप अपने द्वारा किसी भी चीज को ChatGPT द्वारा लिखे गए आर्टिकल में ऐड करते हो तब हम उसे Human Like Content कहते हैं। क्योंकि इसमें हमें सबसे पहले Chat GPT आर्टिकल लिख कर देता है और फिर हम उसे अच्छी तरह से पढ़ते हैं। ताकि हम उस आर्टिकल की कमी और गलतियों को अच्छी तरह से बाहर निकाल सके।

आर्टिकल में जिन चीजों की कमी है। हम उन चीजों को पूरा करने के लिए उसमें और भी ज्यादा पैराग्राफ सेटिंग्स टाइटल और पॉइंट्स को इस्तेमाल करेंगे। ताकि हमारा आर्टिकल किसी भी तरह से अधूरा ना लगे इतना ही नहीं बल्कि हमारे आर्टिकल में ChatGPT चैट सीपीटी ने जिन चीजों की गलतियां करी है हम उन गलतियों को भी सुधार लेंगे।

इससे हमारा आर्टिकल काफी ज्यादा वैल्युएबल बन जाता है। अब जब भी कोई भी व्यक्ति हमारे इस आर्टिकल को पड़ेगा तब उसे काफी ज्यादा आसानी से हमारा आर्टिकल समझ में आएगा और वह हमारे वेबसाइट पर बार-बार आकर विजिट करेगा।

Also, Read: Chat GPT से Affiliate Marketing कैसे करे बिलकुल फ्री 2023

निष्कर्ष- Chat GPT से Human-Like Content कैसे लिखे

Chat GPT से Human-Like Content लिखना काफी ज्यादा आसान काम है यदि आपको हमारा आर्टिकल अच्छी तरह से समझ में आ गया है। तो आप बड़े ही आसानी से Human Like Content Chat GPT की मदद से लिख सकते हो जब भी आप ChatGPT से अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखते हो तब आप उसे सबसे पहले अच्छी तरह से पढ़ ले और उस में दी गई गलतियां और कमियां को जांच लें ताकि आप उसे ठीक कर पाए।

कंटेनर को अच्छी तरह से समझने के बाद अब आप उसमें खुद से कुछ पॉइंट पैराग्राफ को ऐड करें इससे आपका आर्टिकल यूजर को अच्छी तरह से समझ में आएगा आप चाहे तो अपने आर्टिकल को और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए उसमें फोटोज वीडियोस या फिर ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हो। ताकि आपके आर्टिकल को जब कोई व्यक्ति पड़ेगा तो उसे पूरी तरह से आपका आदि कल समझ में आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top