Chatgpt Tutorial: ChatGPT क्या है और इसे कैसे इस्तमाल करे?

जैसे ही ChatGPT को इंटरनेट पर लांच किया गया और इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के बारे में जानने के लिए आपके मन में काफी ज्यादा सवाल आने लगे। जैसे कि ChatGpt क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं? Chat GPT पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है? क्या इसका इस्तेमाल करना सही है? इन सवालों के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है। जो कि लोगो द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब human like Response में देता है। यदि आप इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल से कोई भी सवाल करते हो तो यह उसका जवाब किसी एक्सपर्ट की तरह देता है। लेकिन कई बार ChatGPT प्रश्नों के सवाल देने में कई सारी गलतियां भी कर देता है। जिसे हम आपको इस आर्टिकल में आगे बताएंगे।

ChatGPT का पूरा नाम (Generative Pre-Training Transformer) यह एआई टेक्नोलॉजी पर आधारित ChatBot जो कि किसी भी सवाल का जवाब काफी ज्यादा सरल शब्दों में दे सकता है। यह टूल Natural Language Processing (NLP) का इस्तेमाल करता है। इसीलिए इसके द्वारा दिए गए किसी भी सवाल के जवाब Expert की तरह लगते हैं।

इसे OPEN Ai कंपनी द्वारा 30 नवंबर 2022 में लांच किया गया था। लेकिन इस टूल का अपडेटेड वर्जन। जैसे ही इंटरनेट पर लांच किया गया वैसे ही यह Tool लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध होने लगा। आप इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Tool की मदद से काफी सारे काम कर सकते हो जैसे कि ईमेल राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग, या कंटेंट जनरेशन जैसे कई सारे काम आप केवल इसके मदद से कर सकते हो इसे इस्तेमाल करने के लिए। आपको किसी भी तरह के पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है यह गूगल पर उपलब्ध है। इसके लिए आपको सबसे पहले ChatGPT पर अकाउंट बनाना होता है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

ChatGPT Par Account Kaise Banaye

Chat GPT Guide
Chat GPT Guide

ChatGPT पर अकाउंट बनाने के लिए आपको Chat.Openai.com वेबसाइट पर जाकर साइनअप ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आप अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर डाले कुछ देर का इंतजार करें और फिर अपना ईमेल वेरीफाई करें इसके बाद आप अपना नाम डालें और ChatGPT पर अपना प्रोफाइल सेट करें।

  • सबसे पहले आप Chat.Openai.com वह अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ओपन कर ले
  • इसके बाद आपको गूगल जीमेल अकाउंट की मदद से ChatGPT में साइन अप कर लेना है
  • अब आपको ईमेल वेरीफाई करना होगा
  • इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल सेट कर ले
  • अब आप बड़ी आसानी से ChatGPT को इस्तेमाल कर पाओगे

हमारे द्वारा बताई गई Steps को यदि आप ध्यान से फॉलो करते हो। तो आप ChatGPT पर बड़े ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हो। अकाउंट बनाने के बाद अब आप ChatGPT को इस्तेमाल कर सकते हो यदि आपको चैट जीपीटी इस्तेमाल करने में कोई परेशानी हो रही है। तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित Steps को फॉलो करें जिससे कि आप ChatGPT को बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर पाओगे।

ChatGPT Kaise Istmal Kare

यदि आपने चैट जीपीटी पर हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट बना लिया है। तो आप अब ChatGPT को इस्तेमाल कर सकते हैं। ChatGPT एक ChatBOT है। इसीलिए हम इसे इनपुट कमांड देते हैं। जिससे कि यह समझकर हमारे लिए आउटपुट रिजल्ट जनरेट करता है। इसीलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस से सवाल करने होंगे। जिस तरह से आप चैट जीपीटी को सवाल करते हो ChatGPT आपको उसी तरह से जवाब देता है।

इसीलिए आप जब भी का ChatGPT इस्तेमाल करोगे तब आप चैट जेपीटी को बिल्कुल सरल शब्दों में प्रश्न पूछे ताकि चैट जिफिटी उसे अच्छी तरह से समझ पाए और आपको सवाल के जवाब दे सके। यदि आपको चैट जीपीटी द्वारा दिया गया सवाल पसंद नहीं आता है तो आप इसे फिर से लिखने के लिए भी कह सकते हैं। आप जितनी बार चैट जीपीटी से कहते हो चैट जीपीटी उतनी बार आपको प्रश्न के जवाब देता है। यदि आपको चैट जीपीटी इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए चीजों को ध्यान से पढ़ें।

ChatGPT Totorial
ChatGPT Totorial

जैसा कि आप हमारे द्वारा Red Mark किए गए डब्बे को देख सकते हो। यहां पर आपको जो सवाल ChatGPT से पूछना है। उसे यहां पर टाइप करके पूछ सकते हो सवाल को। लिखने के बाद आप एंटर बटन दबाएं ताकि चैट जीपीटी आपके उस सवाल को पढ़ सके।

यहां पर आप अपने हिसाब से कोई भी सवाल चैट जीपीटी से पूछ सकते हो। जैसा कि हम यहां पर एक सवाल चैट जीपीटी से पूछ लेते हैं कि, “What is Machine Learning?” आपको भी ChatGPT से इसी तरह से सवाल पूछने चाहिए जिसे की चैट जीपीटी बड़ी आसानी से समझ सके सवाल को पूछने के बाद आप इंटर बटन दबा दें।

ChatGPT Totorial

यहां पर आप देख सकते हो कि ChatGPT से बड़ी आसान शब्दों में Machine Learning क्या होता है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। जिसे कि हम बड़ी आसानी से पढ़ कर समझ सकते हैं। आपको भी ठीक इसी तरह से ChatGPT का इस्तेमाल करना है।

New Chat: यदि आपको दोबारा चैट जीपीटी से कोई दूसरा सवाल पूछना है। तो आप + New Chat वाले बटन पर दबाए ChatGPT से हम केवल सवाल ही नहीं बल्कि कई सारी चीजें सीख भी सकते हैं। जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, बिजनेस कैसे करें, गाड़ी कैसे चलाएं इस तरह से आप कई सारी चीजें ChatGPT से पूछ सकते हो और चैट जीपीटी आप को बड़े ही आसान शब्दों में जवाब देता है।

Regenerate Response: यदि आपको ChatGPT द्वारा दिया गया जवाब (Response) समझ में नहीं आता है या आपको ऐसा लगता है कि इसमें कोई गलती है। तो Regenerate Response कर सकते हो किस से चैट जीपीटी आपको दोबारा जवाब देता है।

Dark Mode: ChatGPT में आपको Dark Theme का भी ऑप्शन मिलता है। जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है आप इसका इस्तेमाल रात के समय कर सकते हैं।

Templates: Templetes का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग काम कर सकते हो। जैसे कि Blogging, SEO, Digital Marketing, Social Media and Copywiring

Advantages & Disadvantages of ChatGPT

Advantages & Disadvantages of ChatGPT
Advantages & Disadvantages of ChatGPT

दोस्तों, जिस तरह से जब कोई नई टेक्नोलॉजी भारत या फिर किसी भी देश में आती है। तब उसके कुछ फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। ठीक उसी तरह ChatGPT के भी कुछ फायदे और नुकसान है। यह आपको जानना काफी ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि जब आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल करोगे तब आपको पता होना चाहिए कि चैट जीपीटी के फायदे और नुकसान क्या है।

Advantages of ChatGPT

Wide Range of Topics: ChatGPT के पास काफी सारी चीजों की जानकारी उपलब्ध है। इसीलिए आप जब चाहे तब इसका इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से किसी भी चीज की जानकारी ले सकते हो। यहां पर आपको किताब, इंटरनेट, कंप्यूटर, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, गेमिंग, और मार्केटिंग जैसी कई सारी चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Natural Language Processing: ChatGPT जवाब देने के लिए Natural Language Processing का इस्तेमाल करता है। जिससे कि इसके द्वारा बताए गए जवाब पांचवी कक्षा का बच्चा भी बड़ी आसानी से समझ सकता है। इसीलिए यदि आपको किसी कठिन सवाल का जवाब जानना हो। तो उसके लिए आप चैट जीपीटी का जरूर इस्तेमाल करें।

Multilingual Support: ChatGPT से केवल आप अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि अपने लोकल भाषा में भी सवाल कर सकते हो। इससे आप हिंदी या मराठी में भी सवाल पूछ सकते हो ।जिसके जवाब चैट जीपीटी आपके द्वारा पूछे गए भाषा में ही देता है। यह कई सारे विदेशी भाषाओं को भी समझ सकता है जैसे कि Spanish, French, German, Italian, Portuguese, Dutch, Russian, Chinese (Simplified), Japanese, Korean, etc.

Disadvantages of ChatGPT

Lack of Contextual Understanding: कई बार चैक जीपीटी इस तरह से जवाब देता है जिसे समझना काफी ज्यादा मुश्किल होता है या फिर यह जवाब ही गलत देता है। इसीलिए हमें चैट जीपीटी का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का जरूर से ध्यान रखना चाहिए कि, हर बार चैट जीपीटी के द्वारा दिए गए जवाब सही नहीं होते।

Lack of Latest Data: ChatGPT के पास साल 2022 तक का ही डाटा है। इसीलिए यदि आप इससे किसी latest Topics का डाटा उपलब्ध नहीं है। इसीलिए आप इससे किसी भी तरह की ताजा खबर की जानकारी नहीं ले सकते हो।

Lack of Expertise: ChatGPT के पास काफी सारे विषयों की जानकारी तो है। लेकिन यह किसी भी चीज में Expert नहीं है। यह कई सारे वेबसाइट का डाटा जमा करता है और उसका एक फाइनल रिजल्ट बनाकर हमें देता है। जिसमें कि कई बार डाटा गलत भी होता है। इसीलिए आप इस बात का जरूर से ध्यान दें की चैट जीपीटी द्वारा मिलने वाला डाटा हर बार सटीक नहीं होता।

Recommended Article: Chat GPT se Digital Marketing kaise kare (2023)

Conclusion

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चैट जीपीटी के संबंधित सारी जानकारी देने की कोशिश की है यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हो हमने आपको बताया है कि यदि आपको चैट जीपीटी में अकाउंट बनाना है तो इसके लिए आपको जीमेल की जरूरत पड़ती है जिसकी मदद से आप चैट जीपीटी में साइन अप कर सकते हो साइन अप करने के बाद आप चैट जीपीटी में अपना अकाउंट बना ले

इसके बाद आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हो। आप चैट जीपीटी से सवाल पूछे ChatGPT आपके सवाल का जवाब सरल शब्दों में देने की कोशिश करता है। Chatgpt को टक्कर देने के लिए कई सरे अर्टिफिकल इंटेलिजेंस टूल लॉन्च हो रहे है ऐसे में गूगल ने भी आपने ai tool लॉन्च किया है। इससे chatgpt के हमें aur अपडेटेड वर्शन मिलने वाले है।

यदि आपको chatgpt के बारे में और भी चीजें जाननी है। तो आप निचे दिए आर्टिकल को पड़ सकते है।

Latest Posts on ChatGPT

Scroll to Top