ChatGPT Tutorial: ChatGPT se Coding Kaise Sikhe in Hindi

ChatGPT एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एआई बोट टूल है। जिसकी मदद से हम कई सारे काम कर सकते हैं। यदि हम Chat GPT का इस्तेमाल सही तरह से करना जान लेते हैं तो हमारा काफी ज्यादा समय बच जाता है। क्योंकि यह आर्टिफिशियल Ai Tool हमारे प्रॉब्लम को समझकर हमारे लिए काफी ज्यादा अच्छा आउटपुट जनरेट करता है। जिसे पढ़कर किसी भी सवाल के जवाब को समझना काफी ज्यादा आसान बन जाता है। आज हम आपको ChatGPT se Coding Kaise Sikhe इसके बारे में बताने वाले हैं।

कोडिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन यदि आप इसे चैट जीपीटी की मदद से सीखते हो। तो आपको सीखने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है और आप किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को चैट जीपीटी की मदद से बड़ी आसानी से समझ सकते हो। कोडिंग सीखते वक्त हमें कई सारी परेशानियां आती है और कई सारे मन में ऐसे प्रश्न होते हैं जिनके उत्तर हमें मिल नहीं पाते हैं। ऐसे में यदि आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके कोडिंग सीखते हो तो आप बड़े ही आसानी से किसी भी तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हो।

चैट जीपीटी से कोडिंग सीखने का एक और फायदा यह भी है कि, आपको किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है। चैट जीपीटी फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जोकि गूगल पर ओपन एआई नाम से उपलब्ध है। हम आपको इससे जुड़े सभी चीजें बताएंगे जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने घर बैठे कोडिंग या फिर किसी भी तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बड़ी आसानी से सीख सकते हो। इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल बड़े ध्यान से पढ़ें।

Chat GPT Me Sign Up Kare

Chat GPT Me Sign Up Kare
Chat GPT Me Sign Up Kare

सबसे पहले आप चैट जीपीटी में अपना अकाउंट बना ले जिसे आप बड़ी आसानी से अपने गूगल जीमेल की मदद से बना सकते हो। इसे बनाने के बाद आप इस टूल को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो। सबसे पहले शुरुआती समय में आप इस टूल को खुद से ही इस्तेमाल करने का प्रयास करें। ताकि आपको इसके हर फीचर्स के बारे में धीरे-धीरे जानकारी हो जाए चैट जीपीटी को हम जिस तरह से कमान देते हैं। वह हमें उसी तरह से आउटपुट जनरेट करके देता है। इसीलिए आप अपनी इच्छा के अनुसार इसमें प्रश्न पूछे ताकि आपको पता चले कि यह टूल कैसे काम करता है।

वैसे तो इसको इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है। लेकिन फिर भी यदि आप खुद से प्रयास करोगे तो आपको और भी अच्छा तरह से इसके बारे में जानकारी मिल जाएंगे। चैट जीपीटी के कई सारे एक्सटेंशंस भी आते हैं और इसके अभी 2 वर्जन लांच किए गए हैं ChatGPT-3 और ChatGPT-4 लेकिन आज हम आपको बिना एक्सटेंशन को ऐड करें और चैट जीपीटी के पुराने वर्जन ChatGPT-4 के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि ChatGPT-3 को इस्तेमाल करने के लिए हमें किसी भी तरह के पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

ChaGPT se Coding Lesson Pata kare

ChatGPT को सही तरह से समझने के बाद अब आप यहां पर कमांड डाल सकते हो। ChatGPT se Coding Kaise Sikhne के लिए आपको सबसे पहले कोडिंग lessons का पता होना चाहिए इसके लिए हम सबसे पहले ChatGPT से कोडिंग लेशंस का पता कर लेते हैं।

उदाहरण के लिए इसके लिए आप चैट जीपीटी में यह कमांड डाल सकते हो।

I am a Beginner I want to Learn Coding, How Should I Start, Suggest Me the Lesson Plans

ChaGPT se Coding Lesson Pata kare
ChaGPT se Coding Lesson Pata kare

यहां पर आप देख सकते हो हमने उदाहरण के लिए आपको एक कमांड बताया है। जिसका इस्तेमाल आप ChatGPT मे कर सकते हो। ऐसा जरूरी नहीं होता है कि आप यही कमांड को इस्तेमाल करें आप अपने अनुसार कोई भी कमांड दे सकते हैं।

जैसा ही आप कमान चैट जीपीटी में डालते हो। तब आपको चैट जीपीटी काफी ज्यादा अच्छी तरह से Lesson Plan बना कर देता है। आपको शुरुआती समय में सबसे पहले बेसिक कोडिंग लैंग्वेज सीखनी जरूरी है। जैसे कि Python और Javascript इतना ही नहीं। चैट जीपीटी आपको और भी कई तरह से अलग-अलग चीजें बताता है जिनकी मदद से आप बड़े ही आसानी से कोडिंग को सीख सकते हो।

Programming Language Ke Jude Sawal Puche

Programming Language Ke Jude Sawal Puche
Programming Language Ke Jude Sawal Puche

अब आपको चैट जीपीटी से इस तरह से सवाल करने चाहिए जिस तरह से आप अपने टीचर्स से सवाल पूछते हो। यह आपको बिल्कुल आसान शब्दों में आपके सवाल के जवाब बताता है। आप इससे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जुड़े सवाल करें। ताकि यह आपको और भी अच्छी तरह से कोडिंग को सिखा सके।

कई बार Chat GPT से सवाल करने पर यहां ठीक तरह से जवाब नहीं दे पाता है। इसीलिए आप उसी प्रश्नों को दूसरी तरह से ChatGPT से पूछ सकते हो ऐसा इसलिए करना होता है क्योंकि ChatGPT मशीन लर्निंग लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है। जिससे कि कई बार इसे हमारे द्वारा दिए गए इनपुट समझने में परेशानी होती है। इसीलिए आप जब भी इसे सवाल करते हो तो आप ज्यादातर इस तरह से सवाल करें जिससे कि चैट जीपीटी आपके द्वारा बताए गए प्रश्नों को समझ सके और आपको काफी ज्यादा बेहतरीन आउटपुट बनाकर दे सके।

ChatGPT se Programming Sikhne ke Fayde

  1. चैट जीपीटी आपको यूजर फ्रेंडली एनवायरनमेंट प्रोवाइड करता है। जिसकी मदद से आप अपने अनुसार ChatGPT को किसी भी तरह के सवाल कर सकते हो।
  2. इसका एक और सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि, आपको सिर्फ एक प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके कई सारे अलग-अलग तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने का मौका मिलता है। आप चैट जीपीटी की मदद से Python, JavaScript, Java, Css और भी कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हो।
  3. यदि आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल एक बार सही तरह से करना जान लेते हो। तो आप इसे बार-बार इस्तेमाल करने लगोगे क्योंकि ChatGPT आप को बड़े ही आसान शब्दों में किसी भी चीज को समझा कर बताता है। जिससे कि हर कोई इसे पसंद करता है।
  4. चैट जीपीटी का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आप इसे फीडबैक दे सकते हो। इसका मतलब यदि ChatGPT आपको किसी प्रश्न का सवाल देता है और आपको वह सवाल समझ में नहीं आता है। तो आप चैट जीपीटी को फीडबैक देकर यह बता सकते हो कि आपको दिए गए प्रश्नों का जवाब पसंद नहीं आया है। तब चैट जीपीटी आपको दूसरी तरह से समझाने की कोशिश करता है।
  5. चैट जीपीटी को आप कभी भी किसी भी टाइम पर इस्तेमाल कर सकते हो। इसीलिए यह भी काफी ज्यादा अच्छा फायदा हमें चैट जीपीटी से मिल जाता है।
  6. चैट जीपीटी के पास हम को समझाने के लिए कई सारे उदाहरण होते हैं। जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है क्योंकि प्रोग्राम और कोडिंग सीखने के लिए हमें कई सारे उदाहरणों की जरूरत पड़ती है ।ऐसे में चैट जीपीटी हमें बिल्कुल सही तरह कोडिंग सिखा सकता है।

Coding Sikhe ke liye Tips

ChatGPT se blogging karane ke fayde aur tips
ChatGPT se blogging karane ke fayde aur tips

सबसे पहले मैं आपको एक बात बता देता हूं की कोडिंग को सीखना यह कोई कोर्स या फिर डिग्री के बराबर नहीं होता है। कोडिंग यह एक Skill है जिसे कि आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करोंगे उतनी अच्छी कोडिंग में महारत हासिल करोंगे। इसीलिए आपको कोडिंग सीखते वक्त ज्यादा से ज्यादा इसकी प्रैक्टिस करना चाहिए। कोडिंग को सीखते वक्त आप इस चीज का प्रयास करें कि आप ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट बनाए गेम डेवलपमेंट पर ध्यान दें। आप वेब डिजाइनिंग भी सीख सकते हो, एप्लीकेशन बना कर देखें इसी तरह से आपको कोडिंग सीखते वर्क अलग-अलग चीजों को ट्राई करना चाहिए ताकि आपकी कोडिंग Skill दूसरों से काफी अलग बन सके और आप काफी ज्यादा अच्छे कोडर बन सके।

कोडिंग सीखने के लिए आप केवल ChatGPT का ही इस्तेमाल ना करें बल्कि आप ज्यादा से ज्यादा किताबें पड़े। जिसमें कोडिंग के बारे में जानकारी दी हो या फिर आप यूट्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि यूट्यूब पर आपको कई सारे ऐसे टुटोरिअल मिल जाएंगे जो कि आपको कोडिंग के बारे में और भी कई सारी चीजें बताएंगे इसीलिए। आप अलग-अलग प्लेटफार्म की मदद से कोडिंग सीखने का प्रयास करें।

कोडिंग में महारत हासिल करने के लिए आप कोडिंग कम्युनिटी से भी जुड़ सकते हो। जहां पर आपको ऐसे लोग मिलेंगे जिन्हें कोडिंग में ही इंटरेस्ट होता है। ऐसे में आप उन लोगों से भी कुछ ना कुछ सीख सकते हो आप अपने ऐसे दोस्त बनाएं जिन्हें कोडिंग सीखने में इंटरेस्ट हो जिससे कि आपको और भी ज्यादा चीजें सीखने में मजा आएगा।

Conclusion

हमने आपको इस आर्टिकल में बड़ी अच्छी तरीके से ChatGPT se Coding Kaise Sikhe in Hindi 2023 के बारे में बताया है। आप सबसे पहले अपने लैपटॉप में ChatGPT पर गूगल जीमेल की मदद से अकाउंट बना ले। ताकि आप ChatGPT को इस्तेमाल कर सके और फिर आप चैट जीपीडी को इनपुट कमान दे। जिससे कि चैट जीपीटी आपको आउटपुट दे सके आप चैट जीपीटी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि आपको कोडिंग के बारे में हर एक चीज पता चले।

ChatGPT के अलावा आप गूगल और यूट्यूब की भी मदद ले सकते हो। जहां पर आपको कोडिंग से जुड़े और भी कई सारे वीडियोस मिलेंगे। आप उन्हें देखकर भी कोडिंग सीख सकते हो। यदि आपको कोडिंग में किसी तरह की परेशानी आती है। तो आप ChatGPT से प्रश्न करें Chat GPT आपके प्रश्न का जरूर से जवाब देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top