ChatGPT Vs Bard Ai: कोन सा Ai टूल बेहतर है?

ChatGPT को लोग अभी अभी जानने ही लगे थे और गूगल ने अपना एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जिसका नाम Google Bard है इसे लॉन्च कर दिया हमें तो यह पता ही है कि, चैट जीपीटी से हम किस तरह से अलग-अलग काम कर सकते हैं। चैट जीपीटी हमें कई तरह से मदद करता है चाहे वह ईमेल राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्ट, या फिर किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेना हो तो चैट GPT हमें काफी अच्छी तरह से सरल शब्दों में किसी भी चीज का जवाब देता है। चैट जीपीटी के सरल जवाब देने से लोग इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का प्रयास करने लगे थे।

लेकिन अब चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने भी अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को लॉन्च किया जिसमें कि हमें चैट जीपीटी से भी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं यदि आप गूगल बार्ड टूल को इस्तेमाल करोगे तो आपको इससे कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी ऐसी मिलेंगी जो कि आपको चैट जीपीटी नहीं दे पाता है। Google Bard अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है आप इसे बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो। आज हम आपको Google bard और ChatGPT में कोन सा Ai टूल बेहतर अच्छा है? इसके बारे में बताने वाले हैं।

Chat GPT Kaise Kam Karata hai

Chat GPT Kaise Kam Karata hai
Chat GPT Kaise Kam Karata hai

ChatGPT का फुल फॉर्म (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है। यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल मशीन लर्निंग और टाटा एनालाइज को समझकर हमारे द्वारा पूछे गए सवाल के लिए एक फाइनल रिपोर्ट बनाता है। जिससे कि हम आउटपुट रिजल्ट कहते हैं। इसे Ai Tool को हम जिस तरह से कमांड यह उसे समझ कर हमारे लिए आउटपुट रिजल्ट देता है।

कई सारे लोग इसकी तुलना गूगल से करते हैं और इसे सर्च इंजन कहते हैं। लेकिन यह किसी भी तरह का सर्च इंजन नहीं है गूगल के पास रियल टाइम डाटा अवेलेबल है। जिससे कि आप गूगल से किसी भी चीज के बारे में ताजा जानकारी ले सकते हो। लेकिन चैट जीपीटी आपको केवल 2021 के पहले की ही जानकारी दे सकता है इसके पास रियल टाइम डाटा उपलब्ध नहीं है।

ChatGPT को 30 नवंबर 2022 में लांच किया गया था आप इसे बड़ी आसानी से openai वेबसाइट के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हो। इसे 2 वर्जन में लॉन्च किया गया है ChatGPT-3 और ChatGPT-4 हालांकि आप ChatGPT-3 को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो।

Bard Ai Kaise Kam Karata hai

Bard Kaise Kam Karata hai
Bard Kaise Kam Karata hai

Google bard लाएमडीए LaMDA ‘Language Model for Dialogue Application’ मॉडल पर आधारित एक चाटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है। जोकि Natural language Processing (NLP) का इस्तेमाल करके Human Like Responses को जनरेट कर सकता है। इसके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब काफी ज्यादा सरल होते हैं जिसे की पांचवी कक्षा का बच्चा भी पढ़ कर समझ सकता है।

यह केवल सवालों के जवाब ही नहीं बल्कि किसी भी ऑडियो को या फिर फोटो को समझ कर उसके ऊपर आउटपुट रिजल्ट दे सकता है। Google bard को भारत सहित 180 देशों में लॉन्च किया गया है। हालांकि यह टूल अभी एक्सपेरिमेंट बेसिस पर ही लॉन्च किया गया है। लेकिन फिर भी यदि आप इसे इस्तेमाल करते हो तो इससे आपको ChatGPT से बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।

Google bard को 21 मार्च 2023 में लांच किया गया था। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की एक और खास बात यह भी है किसके पास रियल टाइम डाटा है जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है इसे इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है आप इससे https://bard.google.com/ वेबसाइट पर जाकर इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के मजे ले सकते हो।

ChatGPT Vs Bard Ai

ChatGPT Vs Bard Ai Comparision
ChatGPT Vs Bard Ai Comparision
ChatGPTBrad Ai
ChatGPT के पास सीमेंट डाटा है।Google Brad Ai के पास हर तरह का डाटा उपलब्ध है।
कई बार ChatGPT सही तरह से जवाब नहीं दे पाता है।Bard Ai के पास रीसेंट डाटा होता है इसीलिए यह हर सवाल का जवाब सही देता है।
इसे यूज करना काफी ज्यादा आसान है।Bard AI को भी इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है लेकिन इसमें आपको User Frinedly Interface मिलता है।
Chat GPT को इस्तेमाल करते वक्त आपको काफी मजा आता है क्योंकि यह कई बार किसी किसी सवाल के Funny जवाब देता है।Brad AI सिर्फ human-like responses को जनरेट करता है।
Chat GPT काफी अच्छी तरह से किसी भी वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के लिए Code को लिख सकता है।Bard Ai कि यदि बात की जाए तो ChatGPT के मुकाबले यह Code तो लिख सकता है लेकिन इसके पास चैट जीपीटी जैसी क्रिएटिविटी नहीं है।
चैट जीपीटी को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देना पड़ता है।Bard Ai को इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है।
ChatGPT में आप Voice Commands नहीं दे सकते हो।Bard Aiमैं आप Voice Commands दे सकते हो जिससे कि आपको टाइपिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Chat GPT में आपको किसी भी तरह का सर्च इंजन नहीं मिलता है।Bead Ai आपको गूगल सर्च ऑप्शन प्रोवाइड करता है।
ChatGPT के पास 2021 से पहले का डाटा है इसीलिए आपको यह अपडेटेड जानकारी नहीं दे पाता है।Bard Ai के पास अपडेट जानकारी है इसीलिए आप इसे किसी भी तरह के प्रश्न पूछ सकते हो।

ChatGPT Vs Bard Ai Konsa Ai Tool Istmal Kare

ChatGPT Vs Bard Ai Konsa Ai Tool Istmal Kare
ChatGPT Vs Bard Ai Konsa Ai Tool Istmal Kare

यदि आप एक डिजिटल क्रिएटर हो और आप यूट्यूब या ब्लॉगिंग जैसे काम करते हो तो आपको ChatGPT का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि चैट जीपीटी आपको किसी भी कंटेंट का काफी अच्छा Outline बना कर देता है। जिससे कि आपको कंटेंट बनाने में काफी ज्यादा आसानी होती है। कई बार यह सवालों के जवाब ठीक तरह से नहीं दे पाता है। इसीलिए आप Google Bard का इस्तेमाल कर सकते हो।

ChatGPT की विशेषताएं

  1. Chat GPT आपको human-like text जनरेट करके देता है जिससे कि आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हो।
  2. Chat GPT किसी भी Code को Debug करने के साथ आपको कई सारे Code सजेस्ट करता है जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है।
  3. इसे आप अपने बिजनेस के लिए chat bot के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो।
  4. यह किसी भी डाटा को समझकर आपको एक रिपोर्ट बनाकर दे सकता है।
  5. Chat GPT का इस्तेमाल करके आप बड़े ही आसानी से वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन बना सकते हो।

Google Bard और ChatGPT दोनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Tool कि अपनी-अपनी विशेषताएं है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको किस Ai Tool को इस्तेमाल करना चाहिए यदि आपको किसी सवाल का जवाब चाहिए तो फिर आप Google bard का इस्तेमाल कर सकते हो। क्योंकि यह किसी भी सवाल का जवाब काफी ज्यादा आसान और सरल शब्दों में देता है। जिससे कि आपको पढ़ने में भी काफी ज्यादा मजा आता है।

Google Bard की विशेषताएं

  1. Google Bead 100 से भी ज्यादा भाषाओं को जानता है इसीलिए आपसे ट्रांसलेशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो।
  2. किसी भी एप्लीकेशन ऑफ वेबसाइट इस्तेमाल किए जाने वाले Code को Debug करने के लिए Google bard एक्सपर्ट है।
  3. इसे आप डिजिटल मार्केटिंग एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग इन यूट्यूब और कंटेंट राइटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
  4. Brad Ai जनरेटर कांटेक्ट में इमेजेस का इस्तेमाल करता है जिससे कि कंटेंट को समझना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।
  5. इसे आप किसी भी चीज के बारे में जानकारी ले सकते हो।

ChatGpt aur Bard Ai kya Google ko Piche kar Payenge

ChatGpt aur Bard Ai kya Google ko Piche kar Payenge
ChatGpt aur Bard Ai kya Google ko Piche kar Payenge

ChatGPT aur Google यह दोनों Tool आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित ChatBot चाटबॉट है। जोकि कई सारे वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा को पढ़कर यूज़र के लिए एक फाइनल जनरेटर आउटपुट देते हैं। इन दोनों Tools कि अपनी-अपनी विशेषताएं है जैसे कि Bard Ai के पास Latest data उपलब्ध है और चैट जीपीटी के पास 2021 तक का ही डाटा उपलब्ध है। Bard Ai किसी भी प्रश्न का जवाब बिल्कुल सरल शब्दों में देता है और यदि हम ChatGPT की बात करें तो यह हमें Programming और Coding में काफी ज्यादा मदद करता है।

यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Tools हमें एआई जनरेटर इंफॉर्मेशन देते हैं। जो कि यह कई सारे वेबसाइट से जमा करते हैं और हमें एक फाइनल रिजल्ट बना कर देते हैं। जो कि कई बार सही नहीं होती है। इसमें कई तरह की गलतियां और कमियां भी होती है और यदि हम Google की बात करें तो यहां पर कई सारे एक्सपर्ट्स होते हैं। जो कि वेबसाइट पर कंटेंट लिखते हैं जिनके द्वारा लिखा गया कंटेंट बिल्कुल एक्यूरेट और सही होता है।

एक्सपर्ट द्वारा लिखा गया कंटेंट एक्सपीरियंस से लिखा जाता है। जिसमें कि हमें कई सारी चीजों के बारे में पता चलता है और एक सटीक इंफॉर्मेशन मिलती है। इन सभी चीज के कारण गूगल सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स से आगे है।

Conclusion: ChatGPT Vs Bard Ai

हमने आपको इस आर्टिकल में Bard Ai और ChatGpt से संबंधित सारी जानकारी बड़ी ही अच्छी तरीके से बताई है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको इन दोनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल में से कौन सा इस्तेमाल करना है। यह ज्यादातर आपके काम पर भी डिपेंड करता है। यदि आपको प्रोग्रामिंग और कोडिंग सीखनी है या फिर आपको किसी Code को Debug करना है तो आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हो और यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर जानना है। तो आप Bard Ai का इस्तेमाल कर सकते हो इस तरह इन दोनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Tools अपनी खुद की कुछ विशेषताएं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top