Electric Cars Sales May: मई में बिकने वाली पांच सबसे दमदार EV तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

इस साल भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के प्रति लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिखाया है। इसी के नतीजे हमें मई 2023 में इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। इस साल ज्यादातर लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने को खरीदने में इंटरेस्ट दिखाया है कई सारे लोग इलेक्ट्रिक साइकिल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा बिक्री दिखाई दे रही है इसके पहले भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोग ज्यादा जागृत नहीं थे। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) समय-समय पर इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी करता है।

यह काफी ज्यादा अच्छी बात है कि भारत के लोग और EV को लेना पसंद कर रहे हैं। हालांकि इस पर केंद्रीय सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है यदि हम फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट पर नजर डालें तो मई 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों के कुल 7437 यूनिट बेचे गए थे। वहीं यदि हम पिछले साल की बात करें तो 2022 मई में यह संख्या केवल 2,961 की थी इसी के साथ अप्रैल 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों के कुल 5,846 यूनिट बेचे गए थे। यह इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट हर महीने %27.48 वर्ल्ड रहा है।

Electric Cars Sales May 2023
Electric Cars Sales May 2023

यदि हम पूरे साल की बात करें तो प्रतिवर्ष इसमें हमें काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है इस मार्केट में हर साल 151.17% की बढ़ोतरी देखी जा रही है। आइए आप हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी दे देते हैं

Tata Motors

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के लिए भारत में अब लोगों की पहली पसंद बनने जा रही है। इसी का नतीजा यह है कि इलेक्ट्रिक कारों की सेल में टाटा मोटर्स ने सबसे पहली बाजी मारी है। इससे कंपनी का शेयर मार्केट काफी ज्यादा बढ़ता दिखाई दे रहा है इस समय कंपनी का शेयर मार्केट 78.82% का है। इस साल कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पूरे 5822 इलेक्ट्रिक वाहनों के यूनिट की सेल की है। वही यदि हम पिछले साल की बात करें तो कंपनी ने केवल 2501 यूनिट की बिक्री ही की थी इस रिपोर्ट से यह नतीजा सामने आता है कि टाटा मोटर्स ने 132 परसेंट की ईयर ओवर ईयर क्रोध को हासिल किया है। यदि हम हर महीने की ग्रोथ की बात करें तो यह 32 परसेंट है।

Hyundai

हुंडई भी अपने कस्टमर्स पर पूरा ध्यान देती है और कंपनी ने यह भी इलेक्ट्रिक मार्केट में अपनी कई सारी कार्य उतारी है यदि हम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली यह भी कारों की बात करें तो इसमें हुंडई तीसरे नंबर पर आती है। हुंडई की Kona EV और Ioniq 5 सबसे ज्यादा बिक्री हासिल करने वाली इलेक्ट्रिक कारे है इस कंपनी ने मई 2023 में अपने कुल 163 यूनिट की सेल की थी। वही यदि हम ईयर ओवर ईयर पेचिश की बात करें तो इस कंपनी ने 503 परसेंट की ग्रोथ को हासिल किया है। इसी के साथ हर महीने यह कंपनी 219.61 प्रतिशत की ग्रोथ को हासिल कर रही है हुंडई सीधा टाटा मोटर्स को टक्कर दे सकती है क्योंकि हुंडई की बिक्री हर महीने बढ़ती ही जा रही है। हुंडई की तरफ से आने वाली हुंडई क्रेटा एमी कंपनी की सेल में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हिला सकती है।

BYD

BYD यह चीन की कंपनी है जोकि इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है BYD कंपनी पूरे दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों में शामिल है। लेकिन भारत में इस कंपनी के लिमिटेड रोड पोर्टफोलियो मौजूद है इस कंपनी ने भारत में अपने 138 यूनिट की बिक्री की है। यदि हम इसके ईयर ओवर ईयर की बात करें पूरे देश में 228 प्रतिशत की ग्रोथ को हासिल किया है। हालांकि यह कंपनी हर महीने के टर्नओवर बेसिस पर 10% का नुकसान कर रही है।

इसे भी पढ़ें: मारुति की Tour H1 देती है 34KM का माइलेज और किफायती दाम के साथ जानिए क्या है इसके फीचर्स

Luxury EV Sales

यदि हम Luxury EV Sales की बात करें तो इसमें बीएमडब्ल्यू सबसे पहले नंबर पर आती है बीएमडब्ल्यू के इस साल पूरे 70 यूनिट सेल किए गए हैं और इस कंपनी का टर्नओवर 677.78% प्रतिशत की ग्रोथ पर है। यह कंपनी अपने लग्जरी कारों के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है इंडिया में यह लग्जरी कारों में सबसे पहला ब्रांड है। लोग इस कंपनी के EV को भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं हालांकि खबर यह भी निकल कर आ रही है कि टाटा मोटर्स अपने लग्जरी कारों को भी लॉन्च करने वाला है। यदि ऐसा होता है। तो टाटा मोटर्स बीएमडब्ल्यू को सीधे टक्कर दे सकता है टीवी कारों के प्रति आपका क्या विचार है आप यह हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top