Harley Davidson की सस्ती बाइक कीमत में भारी बदलाव, जाने क्या होगी कीमत

Harley Davidson X440:  भारत में टू व्हीलर सेगमेंट पर हार्ले डेविडसन ने अपना काफी अच्छा नाम बनाया है। हार्ले डेविडसन की सभी बाइक काफी ज्यादा शानदार इंजन परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन प्रोवाइड करती है। अपने बाइक की बढ़ोतरी देखते हुए हार्ले डेविडसन ने अब हाल ही में अपनी नई बाइक भारतीय बाजार में पेश की है। 

 हार्ले डेविडसन की इस लेटेस्ट बाइक का नाम हार्ले डेविडसन x440 (Harley Davidson X440) रखा गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती ऑन रोड एक शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपए रखी थी हालांकि यह एक इंट्रोडक्टरी कीमत थी। जिसकी अवधि अब समाप्त हो चुकी है ऐसे में अब कंपनी ने बाइक की कीमत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की है। जिससे की बाइक की डिमांड में काफी ज्यादा बदलाव देखने के लिए मिले हैं। 

 यदि आप भी हार्ले डेविडसन x440 लेने का सोच रहे हो तो अब आपको ₹10500 ज्यादा देने पड़ सकते हैं क्योंकि कंपनी ने बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है।  कंपनी द्वारा ऑफिशल अपडेट में बताया गया है कि यह कीमत 4 अगस्त 2023 से सभी कस्टमर्स के लिए लागू कर दी जाएंगे। 

Harley Davidson X440
Harley Davidson X440

Harley Davidson X440:  रेडियंट और कीमत

हार्ले डेविडसन ने इस बाइक को तीन अलग-अलग वैरीअंट के साथ बाजार में उतारा है। हार्ले डेविडसन हमें डेनिम, विविड और एस वेरियन के साथ मिलेंगी। इसमें से इस बाइक की सबसे लो और वैरीअंट की कीमत ₹2.40 लाख रुपए रखी गई है। जबकि इसकी पहले की कीमत 2.29 लाख रुपे रखी गई थी। वहीं यदि हम इस बाइक के टॉप एलियन की बात करें तो इसकी ऑन रोड एक शोरूम कीमत ₹2.80 लाख रुपए रखी गई है। जबकि इसकी पुरानी कीमत मात्र 2.69 लाख रुपए थी। 

 हालांकि हार्ले डेविडसन x440 की कीमतें 3 अगस्त के बाद से बढ़ाई जाने वाली है।  जबकि 3 अगस्त से पहले बाइक की खरीदी करने पर इसकी पुरानी कीमत का ही भुगतान करना पड़ेगा। 

Harley Davidson X440: फीचर्स

 हार्ले डेविडसन ने बाइक में सभी तरह के फीचर्स देने की कोशिश की है इसके टॉप वैरियंट में हमें सबसे पहले टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जोकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है इसी के माध्यम से आप बड़ी आसानी से फोन कॉल्स, एसएमएस अलर्ट को नेविगेट कर सकते हो। जबकि इसकी लोअर वैरीअंट में कंपनी ने टीएफटी कंसोल दिया है जोकि रियल टाइम माइलेज, फ्यूल गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे कई सारे फीचर्स दिए हैं। स्केट ऑफ एलियन के साथ आपको मात्र ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया जाता है। 

 इसे भी पढ़ें: मात्र ₹30,000 में मिल रही है Second Hand KTM 390, आज ही लाया अपने घर

Engine and Competitors

हार्ले डेविडसन की यह बाइक काफी ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आती है। यदि आपकी कोई ऐसे बाइक की तलाश में हो जिसमें आपको दमदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ सभी तरह के लेटेस्ट फीचर्स मिले तब आप इस बाइक को जरूर से खरीद सकते हो। 

इसमें कंपनी ने 440 सीसी का सिंगल पॉट 2 value मोटर दिया है। जोकि काफी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस जनरेट करता है। यह मोटर 28 PS का पावर मात्र 6500 rpm पर जनरेट करता है और यहां 38 Nm का टार्क पावर मात्रा 4000 rpm पर जनरेट कर सकता है। इसमें कंपनी ने सिक स्पीड गियर बॉक्स दिया है जो की स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। 

 बाइक पर हमें डुएल चैनल एबीएस मिलता है। यदि सस्पेंशंस की बात की जाए तो इसमें डाउन फोर्क फ्रंट सस्पेंशंस मिलते हैं और रियर में कंपनी में 43mm के डाउन फोर्क सस्पेंशन दिए है। हार्ले डेविडसन की इस बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई सारी गाड़ियां पहले से ही मौजूद है जैसे कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 42, और हौंडा CB350

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top