Hero Splendor Plus EMI Plans in Hindi 2023

कई सारे लोगों का यह सपना होता है, कि उन्हें हीरो स्प्लेंडर बाइक को खरीदना है। हीरो स्प्लेंडर यह बाइक एक काफी ज्यादा शानदार और दमदार बाइक है। जो की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आती है हीरो ने इस बाइक का एक नया मॉडल लॉन्च किया है। जिसका नाम हीरो स्प्लेंडर प्लस है यह बाइक में काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

जो कि हर किसी को आकर्षित करते हैं। भारत में हीरो स्प्लेंडर बाइक सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ियों में से आती है। कई सारे लोग इस गाड़ी के दीवाने हैं बाइक को खरीदने का हर किसी का मन होता है लेकिन वह खरीद नहीं पाता है।

Hero Splender Plus 2023
Hero Splender Plus 2023

आज हम आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस मात्रा आप कैसे सिर्फ ₹10000 में अपने घर ला सकते हो इसके बारे में बताइए इसका सीधा साहब यह मतलब है। कि हम आपको ऐसे ईएमआई प्लेंस के बारे में बताएंगे जिनके ऊपर आप विचार कर सकते हो और आज ही हीरो स्प्लेंडर बाइक को अपने घर ला सकते हो हीरो स्प्लेंडर बाइक की यदि हम कीमत की बात करें तो यह गाड़ी हमें ₹100000 के अंदर आसानी से मिल जाती है।

वैसे तो यह बाइक केवल हमें ₹80000 से ₹90000 तक मिल जाती है लेकिन क्योंकि हर सिटी में बाइक की कीमत में बदलाव होते हैं। इसीलिए हम सीधा सीधा मान लेते हैं कि आपको यह गाड़ी ₹100000 के अंदर मिल जाएंगी।

Hero Splendor Plus EMI Plans

अब हम हीरो स्प्लेंडर प्लस के ईएमआई प्लांट के बारे में बात करेंगे कि आप जैसे सिर्फ ₹10000 में आज ही हीरो स्प्लेंडर गाड़ी को अपने घर ला सकते हो। अब हम EMI Plans के बारे में बात करेंगे कि आप कैसे ₹10000 का डाउन पेमेंट करके आज ही हीरो स्प्लेंडर को अपने घर ला सकते हो हम इसके सभी बातों के बारे में बात करेंगे। जैसे कि आपको किस्त कितनी देनी पड़ेगी कितने दिनों की किस्त रहने वाली है और इसी के साथ आपको इसके ऊपर व्याज कितना लगने वाला है।

Hero Splendor Plus Model

Hero splender plus model
Hero Splender Plus Model

जहां पर हम अच्छी तरह से समझने के लिए कि हम यदि ₹10000 का डाउन पेमेंट करते हैं। तो हमें कितनी किस्त लग सकती है इसके लिए अब हम हीरो स्प्लेंडर प्लस का Self Start Allow Wheel मॉडल के बारे में बात करेंगे दोस्तों यहां पर हम मान लेते हैं कि हमें बैंक 10 परसेंट का बैच लगाने वाली है और हम गाड़ी की किस्त पूरे 2 साल के लिए लेंगे रहने की कुल 24 महीनों तक हमारी चीज चलती है। तो हमें ₹3500 प्रति माह देना होगा यहां पर हमारे भाई की की Rs.85,892 है और इस पर बैंक ने Rs.8,156 का ब्याज लगाया है

यदि आप 2 साल की जगह 3 साल की किस लेते हो तब आपको आपको ₹2500 प्रतिमाह देना होगा यहां पर आपका लोन अमाउंट ₹75, 892 होने वाला है और क्योंकि आपने ₹10000 का डाउन पेमेंट किया है। तो हमारे बाइक की कीमत ₹85,892 होंगी बाइक की कीमत हर स्टेट और राज्य में अलग-अलग होती है। इसीलिए आप अपने नजदीकी बाइक शोरूम में जाकर इस हीरो स्प्लेंडर की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हो और उसके साथ आप उसका कीमत भी पता कर सकते हो।

Hero Splendor Plus Self with Allow Wheel and i3S Model

अब हम देखेंगे कि हीरो स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट जोकि एलॉय व्हील और i3s के साथ आता है इस मॉडल की प्राइस हमें ₹87,504 देखने के लिए मिलती है। हालांकि यह प्राइस हर सिटी के हिसाब से अलग-अलग होती है यदि हम ₹10000 डाउन पेमेंट करते हैं और बैंक हमें 10 ब्याज लगाती है और हम यदि 30 साल की किस लेते हैं तो इसके लिए हमें हर महीने ₹2001 देने होंगे यदि हम पूरा अमाउंट देखे तो हम यह पर ₹90,036 देने होंगे।

इसे भी पढ़े: Yamaha Aerox 155 BS7 लॉन्च होते ही बुकिंग शुरू हो गयी

Final Words

तो इस तरह हमने आपको बिल्कुल अच्छी तरह से समझा कर बताया है कि आप कैसे हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को केवल ₹10000 में अपने घर कैसे ला सकते हो। बाइक लेते वक्त ध्यान से और सोच समझ कर ले और यदि आप बाइक ईएमआई पर ले रहे हो तो आप सभी चीजों को ध्यान से देखें समझे और फिर ही खरीदें हमें आशा है कि आप को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा।

Spread Knowledge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top