इस Cake Kalk इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक को देखकर आप हैरान हो जाएंगे

दोस्तों Cake kalk कंपनी है। जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है। आज हम इसी कंपनी द्वारा बनाये गए एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक के बारे में बात करने वाले हैं। Cake Kalk के द्वारा बनाए गए इस डर्ट बाइक में आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं और यह एक एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल है। जो कि हर एक काम बड़े ही आसानी से कर सकता है। जैसे कि आप इसमें अपने हाइट के अनुसार सीट की पोजीशन को चेंज कर सकते हो और इसी के साथ आप इसमें अपने मोबाइल को भी चार्ज कर सकते हो। इसमें आपको काफी अच्छी बैटरी मिल जाती है जो कि काफी देर तक चार्ज रहती है कंपनी ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।

Cake Kalk इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक Design

Cake Kalk Design
Cake Kalk Design

यदि हम इस डर्ट बाइक के डिजाइन की बात करें तो आप देख ही सकते हो कि कंपनी ने इसे किस तरह से डिजाइन किया है। इसमें आपको काफी अच्छा और बेहतरीन एक साइलेंट लुक मिलता है। जो कि हर किसी को पसंद आता है। यदि आप पहली बार इस बाइक को देख रहे हो तो हमें पता है। इस बाइक को पहली नजर में ही हर कोई पसंद कर लेता है। कंपनी ने इस बाइक के लिए ग्रे paint का इस्तेमाल किया है। जो कि काफी अच्छा दिखाई पड़ता है और इसी के साथ हम बात करें तो कंपनी ने इसमें कई तरह के एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया है। कंपनी ने इस बाइक के लिए इस तरह की इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया है। जिससे कि बाइक की चैसी को काफी बेहतरीन ढंग से बनाया गया है।

Cake Kalk इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक battery

Cake Kalk इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक battery
Cake Kalk इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक battery

हमें इस बाइक में एक शानदार बैटरी पैक देखने के लिए मिलता है। जो कि कम टाइम में चार्ज हो जाती है और काफी लंबे समय तक चलती है। बाइक को चलाते वक्त ठीक तरह से बैलेंस इन रहने के लिए बैटरी को सटीक जगह पर लगाया गया है। जिससे कि बाइक चलाते वक्त बाइक चालक को परेशानी ना हो इसमें हमें 2.6 kWH का बैटरी पैक देखने के लिए मिलता है। जो कि 51.8 Volts का है कंपनी ने यह भी मेंशन किया है कि इस डर्ट बाइक की बैटरी केवल 2 घंटे में पूरी फुल चार्ज हो जाती है।

Performance

Performance
Performance

हर बाइक के लिए उसकी परफॉर्मेंस काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। जो कि यदि कोई भी बाइक अच्छे से परफॉर्मेंस देंगी तो उसकी सेल्स भी अच्छी होती है। कंपनी चाहती है कि लोग उनके बाइक को ज्यादा से ज्यादा पसंद करें और खरीदें यह डर्ट बाइक केवल एक सिंगल चार्ज में कम से कम 2 घंटे तक लगातार चल सकती है। जो कि काफी अच्छी बात है लेकिन यदि हम इस बाइक को दूसरे बाइक से कम पर करें तो यह काफी कम समय तक चल पाती है। इस बाइक की और एक खास बात यह भी है, कि हम इसे बड़े ही आसानी से पहाड़ी एरिया में चला सकते हैं क्योंकि यह एक डर्ट बाइक है तो इससे काफी ज्यादा काम भी किए जा सकते हैं।

Price

Price
Price

कई सारे लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि यह बाइक क्या रोड पर चलाने लायक है। तो हम आपको बता दें आप इस भाई को बड़े ही आसानी से रोड पर चला सकते हो। क्योंकि यह बाइक रोड लीगल बाइक है इसे गवर्नमेंट द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। इस को चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी क्योंकि यह बाइक में आपको नंबर प्लेट भी मिलने वाली है और यदि हम इस भाई के कीमत की बात करें तो यह बाइक पूरे 4000$ की है यह एक प्रीमियम बाइक है। जोगी फॉरेन कंट्रीज द्वारा बनाई गई है यह बाइक अभी इंडिया में तो लॉन्च नहीं हुई है।

Also, Read: केवल एक बटन दबाते ही स्टार्ट हो जाती है Revolt rv400 Bike जानिए क्या है इसके फीचर्स

Final words

Cake कंपनी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को इंडिया में भी बनाने वाले हैं और इसीलिए वह कई सारे कंपनियों को ढूंढ रहे हैं जो कि उनके साथ काम करने के लिए तैयार होंगी अब हमें जल्द ही कुछ दिनों के बाद Cake कंपनियों की गाड़ियां हमें मार्केट में देखने के लिए मिलेंगी इनकी गाड़ियां काफी ज्यादा high performance के साथ आती है। जो कि 90 KMPH के स्पीड से बड़े ही आसानी से चलती है। यह बाइक में आपको फुली एलईडी लाइट का सेटअप मिलता है जो कि बाइक के लुक को काफी अच्छा बना देता है।

Spread Knowledge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top