जानिए क्यों कहते हैं महिंद्रा थार को Off Roading King, क्या खास है इस कार में

कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें की ऑफरोडिंग का काफी ज्यादा शौक होता है ऑफ रोडिंग करना कोई आम बात नहीं होती है। इसे करने के लिए ड्राइवर को अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस होना जरूरी होता है और इसी के साथ एक अच्छी 4×4 Car का होना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है 4×4 car ज्यादातर ऑफरोडिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है। क्योंकि इसके चारों छक्कों को इंजन द्वारा पावर दी जाती है जिससे कि इसके आगे के पहिए और पीछे के पहिए एक साथ घूमने की क्षमता रखते हैं। इसीलिए जो भी ड्राइवर ऑफरोडिंग करना चाहता है उसके मन में सबसे पहले 4×4 का ख्याल जरूर आता है।

ऑफ रोडिंग ड्राइविंग करने के लिए इस समय महिंद्रा थार को सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि इसमें आपको सभी ऑफरोडिंग फीचर्स मिल जाते हैं। महिंद्रा थार एक 4×4 Car है। जिसमें कि काफी ज्यादा बोल्ट फीचर दिए गए हैं यदि आप इसे एक बार चला लेते हो तो आप इसके दीवाने हो जाओगे इसमें आपको ऑफरोडिंग करने के लिए लगभग सारी जरूरत की चीजें दी गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिंद्रा थार से जुड़े फीचर्स बताने वाले हैं। जिससे कि महिंद्रा थार को ऑफ रोडिंग किंग कहां जाता है।

Mahindra Thar
Mahindra Thar

इसे भी पढ़ें: बस 1 लाख रुपए में लाए Tata Puch आज ही अपने घर, जानिए क्या है EMI Plans

Engine Module

महिंद्रा थार एक ऐसी कार है जो कि अपने इंजन मॉड्यूल के लिए जानी जाती है। क्योंकि इसमें महिंद्रा ने 4 by 4 इंजन मॉडल का इस्तेमाल किया है जिससे कि यह ऑफरोडिंग के लिए किंग मानी जाती है। यह दो इंजन वेरियन के साथ आती है लेटर टर्बो पैट्रोल इंजन जोकि 155 पीएस का पावर और 320nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और इसी के साथ इसमें हमें 2.2 लेटर का डीजल इंजन मिलता है। जोकि 130 पीएस का पावर और 300nm का टार्क जनरेट जनरेट कर सकता है। इंजन में एक और खास बात यह भी है कि हमें इसमें सिक्स स्पीड Gear मैनुअल और ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं।

Features

महिंद्रा थार अपने पावरफुल इंजन के साथ में अपने फीचर्स के लिए जानी जाती है क्योंकि इसमें हमें काफी शानदार फीचर्स महिंद्रा द्वारा दिए गए हैं। इसमें हमें सबसे पहले 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जोकि एंड्राइड ऑटोप्ले और कारप्ले को भी सपोर्ट करता है। इसी के साथ कंपनी ने इसमें cruise control और हैलोजन बल्ब भी दिए है। इतना ही नहीं महिंद्रा नहीं इसके इंटीरियल पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया है जिससे कि इंटीरियल काफी ज्यादा बढ़िया दिखाई देता है। इसके इंटीरियर की एक और खास बात यह भी है। कि आप इसे पानी से साफ कर सकते हो क्योंकि यह वॉशेबल सपोर्ट के साथ आता है। महिंद्रा थार में हमें रूफ पैनल मिलता है। जिससे कि हम अपने अनुसार निकाल भी सकते हैं या फिर हम इसे लगा भी सकते हैं।

Mahindra Thar with 4 Star Rating
Mahindra Thar with 4 Star Rating

Safety

जब भी हम किसी भी कार से ऑफरोडिंग करने की बात करते हैं। तब सबसे पहले हमारे मन में सेफ्टी का काफी ज्यादा ख्याल आता है क्योंकि ऑफरोडिंग करते वक्त कार की सेफ्टी रेटिंग काफी ज्यादा जरूरी होती है। इस बात का महिंद्रा थार ने अच्छी तरह से पालन किया है महिंद्रा द्वारा मिलने वाली थार में हमें काफी ज्यादा सेफ्टी के फीचर्स मिलते हैं। जिससे कि यहां ऑफ रोडिंग के लिए Off Roading Ring मानी जाती है कंपनी ने इसमें Dual एयर बैग दिए है। इसी के साथ इसमें हमें एबीएस कंट्रोल रियल पार्किंग सेंसर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं। जो कि सेफ्टी के हिसाब से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

महिंद्रा थार की कीमत कितनी है?

4 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग के साथ मिलने वाली महिंद्रा थार की कीमत लगभग 10.54 लाख रुपए से शुरू होती है हालांकि आप इसकी एक्स शोरूम कीमत जानने के लिए अपने नजदीकी शोरूम से कांटेक्ट कर सकते हो। महिंद्रा थार को ऑनलाइन बुक करने का ऑप्शन भी उपलब्ध है इसके लिए आपको महिंद्रा थार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी। यदि आपने भी इस कार को खरीदने का मन बना लिया है। तो आप इसे बेझिझक खरीद सकते हो यह ऑफरोडिंग के लिए सबसे अच्छी एसयूवी है जो कि लगभग 10 से 15 लाख के बजट में मिल जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top