केवल एक बटन दबाते ही स्टार्ट हो जाती है Revolt rv400 Bike जानिए क्या है इसके फीचर्स

आज हम आपको ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं। जिसे स्टार्ट करने के लिए आपको कोई भी चाबी की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक शानदार और फीचर बाइक है इसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो की बैटरी चार्ज करने पर चलती है। यह बाइक का नाम Revolt RV 400 इस बाइक में ऐसे अमेजिंग फीचर है।

जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाओगे इस गाड़ी में आप अपने आपने अनुसार आवाज को भी सेट कर सकते हो यह गाड़ी कई तरह के साइलेंसर साउंड निकालने के लिए सक्षम है। आज हम आपको इस बाइक के keyless फीचर्स के बारे में बताएंगे यानी कि आप बिना चाबी लगा है इस बाइक को स्टार्ट कर सकते हो।

Revolt rv400 Bike फीचर्स

Revolt rv400 Bike फीचर्स
Revolt rv400 Bike फीचर्स

जैसा कि आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हो हमारे पास एक चाबी है। इसे देखकर आपको जरूर लगा होगा कि यह चाबी किसी कार की है। लेकिन ऐसा नहीं है यह चाबी Revolt RV 400 बाइक की है। इस बाइक में आपको चाबी लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। यानी कि आप बिना चाबी लगा ही बाइक को स्टार्ट कर सकते हो। आपको केवल एक बटन दबा नी होती है जिससे कि आपकी बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाती है। जैसे ही बटन पर दबाते हो तो बाइक स्टार्ट हो जाती है यह बाइक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करती है। जिसकी मदद से यह कई सारे गाड़ियों की तरह आवाज भी निकाल सकती है।

Revolt rv400 Bike Specs and Look

Revolt rv400 Bike Specs and Look
Revolt rv400 Bike Specs and Look

यदि हम रिवॉल्ट आरवी के लुक डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को देखने पर हमें यही पता चलता है। कि यह बाइक 100cc या फिर 150cc बाइक के जैसी ही दिखाई पड़ती है। हमें इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ एलईडी लाइट का सेटअप मिलता है। जो कि काफी अच्छी बात है बाइक काफी वजनदार नहीं है। तो इसे चलाने में काफी आसानी होती है हमें आगे Fork Suspensions मिलते हैं। इस बाइक में हमें डिस ब्रेक का सेटअप देखने के लिए मिलता है। हालांकि इस बाइक में हमें किसी भी तरह का सीबीएस देखने के लिए नहीं मिलता है। इसमें एबीएस सिस्टम है। इसी के साथ यदि बाइक के पीछे साइड में बात करें तो यहां पर Mono Shock सस्पेंशन मिलता है जिसे कि हम एग्जिट भी कर सकते हैं।

Battery

बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको दो से तीन ऑप्शन मिल जाते हैं। जैसे कि आपको बाइक में एक स्विच मिल जाता है। जिसमें कि आप चार्जर को plug-in कर सकते हैं। यहां पर आपको 15Ampere का चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। जो कि काफी अच्छी बात है इसमें आपको बैटरी बाइक से निकालने की जरूरत नहीं होती है। आप डायरेक्टली इसको चार्ज कर सकते हैं और यह बैटरी 4 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। 3 घंटे में यह 75% तक के चार्ज हो जाती है बैटरी को चार्ज करने का और एक ऑप्शन है। आप इससे बाइक में से निकाल कर कहीं भी चार्जिंग के लिए लगा सकते हो।

Final Words

यदि आप का भी मन कर रहा है यह बाइक खरीदने का तो आप इसे बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हो। इसके लिए आपको रिवॉल्ट शोरूम से कांटेक्ट करना होगा। यदि हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको मार्केट में ₹200000 तक के मिल जाएंगी। यह बाइक लेने के काफी ज्यादा फायदे होते हैं जैसे कि आपके काफी पैसे बचने वाले हैं। आपको पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बैटरी एक बार चार्ज कर लेते हो तो यह बाइक आराम से 100 किलोमीटर तक चल जाती है। यह बैटरी चार्ज होने में केवल 4 घंटे का ही समय लगता है बाइक हमें स्पोर्ट्स लुक देती है।

Also Read: सबसे ज्यादा माइलेज देती है यह 3 गाड़ियां केवल 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 80 किलोमीटर  से भी ऊपर 

यदि हम परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह बाइक का परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा अच्छा है। इसमें हमें तीन मोड देखने के लिए मिलते हैं जो कि Eco, Normal और Sports Mode यदि आप यह बाइक ले लेते हो तो आपको अब इसमें स्पोर्ट्स बाइक की भी फील मिलने वाली है। यह बाइक काफी अच्छी और बेहतरीन बाइक है यदि हम इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो इलेक्ट्रिक बाइक सेक्टर में Revolt Rv 400 सबसे बेस्ट बाइक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top