मारुति की Tour H1 देती है 34KM का माइलेज और किफायती दाम के साथ जानिए क्या है इसके फीचर्स

मारुति ने अपनी नई कार Maruti Tour H1 अभी हाल ही में लॉन्च किया है। इस कार को मारुति ने काफी ज्यादा बजट प्राइस में लॉन्च किया है। हालांकि इस बजट प्राइस में हमें और भी कई सारी कार देखने के लिए मिलती है ऐसे में मारुति को इस बार काफी ज्यादा कंपटीशन मिलने वाला है। क्योंकि कमर्शियल सेग्मेंट मारुति ने ही अपनी कई सारी कार पहले से ही लांच करी है जिससे की मारुति को इस बार काफी ज्यादा एडवर्टाइजमेंट और कार ब्रांडिंग करनी पड़ सकती है।

भारत में यदि कार्य इंडस्ट्री की बात करी जाए तो इसमें सबसे पहला नंबर मारुति सुजुकी का ही आता है। क्योंकि मारुति सुजुकी की हर सेगमेंट में काफी ज्यादा अच्छी कार है। जो कि काफी ज्यादा किफायती कीमत में आती है इस बार मारुति ने फ्लीट सेग्मेंट में अपनी नई कार को लॉन्च किया है जिसका नाम Maruti Tour H1 है। इस कार में हमें कई सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं सबसे ज्यादा कमाल की बात यह है कि इस कार की कीमत यह कार केवल 480000 रुपए की एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च की गई है।

Maruti Tour H1
Maruti Tour H1

Maruti Tour H1 यहां Alto K10 के मॉडल पर आधारित है इस कार में हमें दो वेरियन बिकने के लिए मिलने वाले हैं जिसमें कि पेट्रोल इंजन और सीएनजी वेरिएंट है। इसकी सीएनजी वेरिएंट की कीमत 500070 क्लॉक रुपए मारुति द्वारा तय की गई है। इस कार के लोग को पढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे रंग का इस्तेमाल किया है। जिससे कि गाड़ी देखने में और भी ज्यादा बेहतरीन दिखाई देती है।

Engine Performance

मारुति ने इस कार के प्रमोशन पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया है इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पेट्रोल और सीएनजी यह मार्केट में जल्दी अपने दोनों वेगेन के साथ उपलब्ध होंगी कंपनी ने इसके पेट्रोल मॉडल में K-सीरीज़ 1.0 लीटर का डुएल वीटीटी इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि हमें 65 बीएचपी की पावर और 98 Nm काट देने की क्षमता रखता है। जबकि सीएनजी वेरिएंट में मारुति में 55.9 बीएचपी की पावर और 82.1 Nm का टॉर्च जनरेट करने वाला इंजन इस्तेमाल किया है।

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको कौन सा वेरिएंट पसंद है। आप दोनों में से किसी भी वेरिएंट्स के साथ जा सकते हो इसके पेट्रोल इंजन वैरीअंट में हमें 24.60 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 34.46 किमी/किलोग्राम का माइलेज कंपनी द्वारा बताया गया है।

Safety Features

मारुति ने इस कार पर सेफ्टी का पूरा ध्यान दिया है और सभी सेफ्टी फीचर्स देने की कोशिश की है इसमें हमें डबल एयर बैग इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन मिलता है और इसमें ABS भी शामिल है। इतना ही नहीं हमें इसमें और भी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जैसे कि रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड लिमिटिंग सिस्टम इसमें हमें फोर्स लिमिटेड के साथ सीट बेल्ट दिया है और इसमें कंपनी ने एक एडवांस फीचर यह भी देने की कोशिश की है। जिससे कि आगे और पीछे दोनों यात्रियों को सीट बेल्ट ना लगाने पर रिमाइंडर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki Jimny लांच होने के पहले ही 30,000 लोगों ने बुक कर डाली

इसी सेगमेंट में मिलने वाली और भी अन्य कारें

यदि आप भी अपने व्यवसाय के लिए किसी कार की तलाश में हो या फिर आपको किसी ट्रांसपोर्ट के लिए कार की जरूरत है। तो आप मारुति की इस Tour H1 के साथ जा सकते हो। इसमें आपको सभी तरह के लेटेस्ट फीचर्स मिल जाते हैं और यह आपको 500000 की ऑन रोड कीमत में मिल जाती है हालांकि इसके कई सारे कंप्यूटर मार्केट में पहले से ही मौजूद है जैसे कि WagonR, Maruti Ertiga और Tour S पर आधारित मारुति डिजायर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top