Maruti के इस कार ने हिला दिया पूरा कार मार्केट, बन गई No.1 सेलिंग कार, कीमत सुनकर दंग रह जाओगे

भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मारुति की एक ऐसी कंपनी है। जिसकी कारे लोग ज्यादातर खरीदते हैं मारुति हमेशा ही से ही लोगों के पर्सन पर पूरा ध्यान देते हुए आया है। जिस कारण मारुति की कारे मई महीने के टॉप टेन बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल है इस लिस्ट में मारुति की पूरी 7 कारे मौजूद है। इतना ही नहीं मारुति की एक कार ने Wagonr को भी पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का पायदान हासिल कर लिया।

इस कार का नाम मारुति बलेनो है मारुति बलेनो को लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदने की कोशिश करते हैं क्योंकि इस हाल में लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं। जिनकी जरूरत होती है। इसी के कारण मारुति बलेनो की मई महीने की सेल Wagonr से भी ज्यादा रही है। जिस कारण यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शामिल हो चुकी है।

Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

यदि हम पिछले कुछ महीनों का डाटा देखें तो मार्च महीने में मारुति बलेनो टॉप 10 बेस्ट कार सेलिंग लिस्ट में चौथे स्थान पर थी और इसके बाद अप्रैल महीने महीने में बलेनो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि मई आते-आते मारुति बलेनो है सब कारों को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला स्थान हासिल कर लिया।

टॉप 10 बेस्ट कार सेलिंग लिस्ट में मारुति की ही कारें एक दूसरे को कंप्लीट करते रहती है जिस कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी ज्यादा हलचल बनी रहती है। यदि हम सेलिंग यूनिट की बात करें तो मई महीने में मारुति बलेनो के पूरे 8733 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

वही यदि हम इसी लिस्ट के दूसरे पायदान की बात करें तो यहां पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने अपना स्थान बनाए रखा था। जबकि मारुति सुजुकी के पूरे 17300 यूनिट की बिक्री की गई थी।

इस लिस्ट में मारुति वैगनआर भी पीछे नहीं रही है मारुति वैगनआर ने बीते महीने 16300 यूनिट की बिक्री करीब थी। लेकिन मारुति बलेनो के ज्यादा यूनिट सेल होने के कारण यह काटने अपनी पोजीशन नंबर वन पर हासिल कर ली।

इसे भी पढ़ें: मारुति की Tour H1 देती है 34KM का माइलेज और किफायती दाम के साथ जानिए क्या है इसके फीचर्स

मारुति बलेनो की ऑन रोड कीमत

मारुति बलेनो की ऑन रोड कीमत 6.61 लाख से लेकर 10 लाख के बीच है यदि हम इसके दिल्ली एक शोरूम कीमत की बात करें तो यहां 9.88 लाख है। मारुति इस कार में 1.2 लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया है। जोकि 90ps का पावर और 113 एनएम का टॉर्च जनरेट कर सकता है इस कार में हमें लेटेस्ट आईडल-स्टार्ट/स्टॉप मिलती है। इसी के साथ इस कार में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। इसी के साथ हमें फाइव स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 5-speed टीएमटी गेयर सिस्टम मिलता है।

फीचर्स

मारुति नहीं है इस कार में लगभग सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स देने की कोशिश की है इसमें हमें 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जिसे कि हम वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटोप्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। इसी के साथ मारुति बलेनो में हमें Arkamys साउंड सिस्टम मिलता है। इसमें ऑटो एसी ऑप्शन और पुश बटन स्टार्ट स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

वेरिएंट और कलर ऑप्शन

मारुति ने इस कार को अपने तीन अलग-अलग वैरीअंट में लॉन्च किया है। जोकि सिगमा, डेल्टा, जेता, और अल्फा है और इसी के साथ ज्यादा से ज्यादा कलर टोनी ऑप्शन देने की कोशिश करी है। इसमें हमें 6 मोनोट्यूब कलर्स दिए गए हैं जो कि मिडनाइट ब्लैक, नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, लक्स बेज स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, और पर्ल व्हाइट, ग्रैंड्योर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top