Maruti Suzuki Jimny लांच होने के पहले ही 30,000 लोगों ने बुक कर डाली

मारुति सुजुकी यह भारत की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एसयूवी कार कंपनी है। मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कार Maruti Suzuki Jimny को भारत में लॉन्च कर दिया था। इस एसयूवी को मारुति नेक्सा डीलरशिप के द्वारा भारत में बेचने वाली है इस एसयूवी की बुकिंग 2023 से ही शुरू कर दी गई थी।

एक्सयूवी को कंपनी को कंपनी ने ए क्राफ्ट लुक देने की कोशिश की है जिससे कि यह एसयूवी देखने में काफी ज्यादा दमदार दिखाई देती है। इस एसयूवी में कंपनी ने हर तरह के लेटेस्ट फीचर्स देने की कोशिश की है। मारुति द्वारा मिलने वाली यह एसयूवी सीधी महिंद्रा के तार को टक्कर देने वाली है। जैसे ही कंपनी कंपनी ने मारुति सुजुकी की बुकिंग लांच लांच के पहले ही शुरू कर दी थी। इस एसयूवी के प्रति लोगों की काफी ज्यादा उत्साह देखने के लिए मिला इसके कारण एसयूवी लांच होने से पहले 104.8 PS और 4,000rpm पर 134.2 Nm का टॉर्च जनरेट करता है। यह इंजन लेटेस्ट स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इसी के साथ हमें इस एसयूवी में 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक भी दिया गया है।

Maruti Suzuki Jimny 2023
Maruti Suzuki Jimny 2023

Fuel Performance

Maruti Suzuki Jimny हमें मैनुअल एडिशन में 16 किलोमीटर प्रति लीटर की ARAI अप्रूव्ड का फ्यूज माइलेज देती है इसमें हमें 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। इसमें हमें फ्रंट और डियर दोनों ही तरह 3-Link Rigid Axle Type कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशंस मिलते हैं। यदि ब्रेकिंग की बात की जाए तो इसमें सामने की तरफ Ventilated Disc दिया गया है और पीछे (रेयर) मारुति ने ड्रम ब्रेक दिए हैं।

Maruti Suzuki Jimny के सभी वेरिएंट की कीमत

जीटा MT -1,274,000 रुपये
अल्फा MT -1,369,000 रुपये
अल्फा MT (ड्यूल टोन) – 1,385,000 रुपये
जीटा AT – 1,394,000 रुपये
अल्फा AT – 1,489,000 रुपये
अल्फा AT (ड्यूल टोन) – 1,505,000 रुपये

Dimensions

Jimny की लंबाई पूरे 3985 mm एमएम की है और इसकी चौड़ाई 1645mm की है इस एसयूवी की हाइट हमें लगभग 1720 एमएम की मिलती है। इसमें कंपनी ने 208 लीटर का बूट स्पेस दिया है। यदि हम सीट कैपेसिटी की बात करें तो इस एसयूवी में 4 सीट कैपेसिटी दी गई है।

Interior

कंपनी ने इंटीरियर पर भी काफी ज्यादा काम किया है। जिससे कि हमें गाड़ी के अंदर बैठने के बाद काफी ज्यादा कंफरटेबल फील होता है। इसमें हमें काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि टेकोमीटर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल क्लॉक ड्राइविंग कंट्रोल इको सिस्टम जिससे कि गाड़ी चलाते वक्त किसी भी तरह की परेशानी ड्राइवर को नहीं होती है।

Exterior

एक्सटीरियर की बात की जाए तो कंपनी ने इस एसयूवी को काफी ज्यादा बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है जिससे कि हमें इस एसयूवी का लुक काफी ज्यादा अग्रेसिव देखने के लिए मिलता है। इसमें हमें एडजेस्टेबल हेड लाइट, लाइट पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर मिरर, इलेक्ट्रॉनिक फोल्डर Rear मिरर, हेडलैंप वॉशर वाइपर, विंडो वॉशर रियर, विंडो डिफॉगर जैसे कई सारे फीचर समय इस एसयूवी में मिलने वाले हैं।

इसे भी पढ़े: Hero Passion Plus दमदार फीचर्स के साथ ₹98000 की ऑन रोड कीमत मे लाए अपने घर

यदि आप भी इस एसयूवी को लेने का विचार कर रहे हो तो आप ले सकते हो हालांकि आपको इस एसयूवी को लेने के लिए काफी ज्यादा वेटिंग करनी पड़ सकती है। क्योंकि इस एसीबी को कंपनी ने लांच करने से पहले ही 30000 लोगों ने इस एसयूवी की बुकिंग कर दी थी। जिससे कि इस गाड़ी की भारी डिमांड हमें मार्केट में देखने के लिए मिल सकती है। यदि आप इस गाड़ी को लेने का विचार कर रहे हो तो आप इसे ले सकते हो यह ऑफरोड के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन ऐसी भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top