मात्र ₹40000 से भी कम में लाए KTM 390 Adventure X सीधे शोरूम से अपने घर

दोस्तों यदि आप भी KTM स्पोर्ट बाइक के दीवाने हो और आपको भी KTM 390 Adventure X को खरीदना है और आपके पास इतना बजट नहीं है। कि आप इसे खरीद पाए तब आप हमारे द्वारा बताए गए फाइनेंस ईएमआई प्लान की मदद से इसे बड़ी आसानी से खरीद सकते हो क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा फाइनेंस प्लान बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप KTM 390 Adventure X को मात्र ₹40000 के डाउन पेमेंट में आज ही अपने घर ला सकते हो। 

KTM 390 Adventure X यह एक स्पोर्ट्स बाइक के साथ एडवेंचर बाइक भी है। जिसे आप एडवेंचर का मजा भी उठा सकते हो इस बाइक में कंपनी ने काफी ज्यादा पावरफुल इंजन दिया है जो कि तगड़ा परफॉर्मेंस कस्टमर को देता है। जिस कारण इस बाइक को हर कोई खरीदना पसंद करता है यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हो और KTM 390 Adventure X Finance EMI Plans को जानना चाहते हो। तो आप हमारा यह लेख पूरा पढ़े। 

KTM 390 Adventure X की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत कितनी है?

KTM 390 Adventure X कि दिल्ली ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹2.81 से शुरू होती है। हालांकि यह कीमत हर स्टेट में अलग अलग होती है। इसकी जानकारी जानने के लिए आप केटीएम की ऑफिशल वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी शोरूम से जानकारी ले सकते हो। इसी के साथ KTM 390 Adventure X के फाइनेंस ईएमआई प्लेन को जानने के लिए आप नीचे पढ़ सकते हो। 

KTM 390 Adventure X Finance EMI Plan

दोस्तों यदि आप इस बाइक को खरीदने के लिए 40000 का डाउन पेमेंट करते हो और आप बाइक को पूरे 3 साल के लिए फाइनेंस करवाना चाहते हो। तो यहां पर आपको 36 महीने के लिए 9344 रुपए की किस्ते देनी पड़ती है। यहां पर बैंक में आपके ऊपर 9.7% का ब्याज लगाया है। इस फाइनेंस प्लेन के अंतर्गत आपके बाइक की ऑन रोड कीमत ₹330841 की हो जाती है। 

इसी के साथ यहां पर आपका टोटल लोन अमाउंट है। आने की पूरा लोन ₹290841 का होता है और आपको टोटल बैंक में ₹3363841 देना पड़ता है। इस फाइनेंस प्लान के अंतर्गत आपके ₹54542 ज्यादा जाते हैं। 

In Short 

  • Model Name: KTM 390 Adventure X 
  • On-Road Price: ₹3,30,841
  • Complete Loan Amount: ₹2,90,841
  • Total Extra Amount: ₹45,543
  • Bank Interest: 9.7%
  • EMI Amount: ₹9,344

यहां पर दोस्तों हमने आपको KTM 390 Adventure X के फाइनेंस प्लान के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है। इसी के साथ यदि आपको बाइक के और भी अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानना है। तो आप हमारा यह लेख नीचे पढ़ सकते हो। 

KTM 390 Adventure X Features

KTM 390 Adventure X शानदार और दमदार पिक्चर्स के साथ आती है। इस बाइक में कंपनी ने एलसीडी कंसोल दिया है जिसमें हम सभी तरह के बाइक इंडिकेशन और भी अन्य चीजें देख सकते हैं। इसी के साथ बाइक के अंदर हमें 12 वोल्ट का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जिससे हम अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। इस बाइक में हमें ट्रेक्शन कंट्रोल जैसा फीचर नहीं मिलता है। जो कि इसमें सबसे बड़ी कमी मानी जाती है लेकिन यह बाइक अन्य फीचर के मामले में सबसे आगे है। 

KTM 390 Adventure X Engine and Performance

यदि इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में हमें 373cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो कि एक बार में 43.5 PS का पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसी के साथ इस बाइक में सेक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जोकि स्लिपर क्लच के साथ आता है बाइक परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे है। इस बाइक में इस्तेमाल किए जाने वाला इंजन पावरफुल पावर के साथ दमदार 43.5 Nm का Torque भी जनरेट करने की क्षमता रखता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top