Open Ai Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या है?

Open Ai एक कंपनी है। जिसने की Chat GPT नाम से एक सॉफ्टवेयर बनाया है। यह एक चाटबॉट की तरह काम करता है। चैट जीपीटी से हम काफी सारे काम करवा सकते हैं जैसे कि हमें किसी भी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है। तो हम वह जानकारी चैट जीपीटी से ले सकते हैं। चैट जीपीटी हमें  इंसानी भाषा में जवाब देता है जिससे कि चैट जीपीटी द्वारा बताए गए सवाल इंसानों को बड़े ही आसानी से समझ में आते हैं।

आप चैट जीपीटी से किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हो। जैसे की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कैसे करें इंजीनियर कैसे बने, पेट खराब होने पर क्या करें और भी कई तरह के सवाल आप चैट जीपीटी से पूछ सकते हो और ChatGPT आपको बड़े ही आसानी से बिल्कुल सिंपल भाषा में जवाब देता है।

ChatGPT भी तरह का सर्च इंजन नहीं है। यह एक चाटबॉट टूल है जिसे की ओपन आई कंपनी द्वारा बनाया गया है। Chat GPT को भविष्य में और भी ज्यादा आगे तक ले कर जाने के लिए ओपन एआई कंपनी में काफी सारे इन्वेस्टर्स ने अपने पैसे इन्वेस्ट किए हैं जैसे कि Microsoft, Khosla,और Reid Hoffman’s Charitable Fonudations.

Chat GPT से आप केवल सवाल ही नहीं बल्कि और भी कई तरह के काम कर सकते हो। जैसे कि यदि आपको कोई वेबसाइट बनवाना है, तो इसके लिए Chat GPT आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। चैट जीपीटी से आप काफी सारे प्रोग्रामिंग कोड्स पूछ सकते हो। जिसकी मदद से आप एक काफी ज्यादा मस्त वेबसाइट और एप्लीकेशन डिजाइन कर सकते हो।

Chat GPT के फायदे क्या है?

Chat GPT ke fayde
Chat GPT  के फायदे क्या है?

अब हम आपको Chat GPT के फायदों के बारे में बताने वाले हैं। ChatGPT फ्री टूल है जो कि आपको गूगल पर बड़े ही आसानी से मिल जाएगा। आप Chat GPT की नहीं बल्कि और भी कई तरह की Ai टूल की मदद ले सकते हो। कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई टूल तो Chat GPT से भी ज्यादा एडवांस है। आप Chat GPT की जगह उनका भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Customer Service

यदि आप कोई यूटूबेर पर हो तो आपने देखा होगा कि कई सारे लोग आपसे सवाल पूछते हैं ऐसे में आपको कोई व्यक्ति इस काम के लिए खास कर रखना होता है। जो कि लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे सके। लेकिन इसमें काफी ज्यादा समय लगता है जिससे कि लोग संतुष्ट नहीं रह पाते।

लेकिन यदि आपने Chat GPT का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदे देखने के लिए मिल सकते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति आपसे सवाल करेगा तो उसे उसके सवाल का जवाब Chat GPT की मदद से तुरंत मिल सकता है। इसके लिए आपको केवल Chat GPT की API Key को सेट करना होता है।

24 Hours Business Service

Chat GPT का इस्तेमाल करके आप अपने कस्टमर्स को तुरंत उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे सकते हो। तो इससे आपके कस्टमर्स और भी ज्यादा आपके बिजनेस को जानने के लिए उपयुक्त होंगे। इससे आपके बिजनेस में काफी जल्दी कम समय में ज्यादा तरक्की हो सकती है।

इतना ही नहीं आप यदि किसी व्यक्ति या फिर टीम को इस काम के लिए इस्तेमाल करते हो। तो आपको अपने कस्टमर्स को 24 घंटे की सुविधा नहीं दे सकते। लेकिन यदि आप Chat GPT सॉफ्टवेयर को अपने बिजनेस मॉडल के लिए अच्छी तरह से सेट कर देते हो। तो  इससे आप अपने कस्टमर्स को 24 घंटे की सुविधा दे सकते हो।

Save Money 

Chat GPT का इस्तेमाल बिजनेस के लिए करने से आपके काफी ज्यादा पैसे बच सकते हैं।कई बार ऐसा होता है कि हमें बिज़नस आगे बढ़ाने के लिए कई सारे Digital marketer, Email Writer, Content Writer, और Content Planer Team की जरूरत होती है।

यदि Chat GPT का इस्तेमाल करते हो। तो आपको इतनी सारी Team और लोगों की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि Chat GPT आपके लिए बड़े ही आसानी से कंटेंट लिख सकता है। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको जिस तरह का कंटेंट चाहिए चैट जीपीटी आपको उसी तरह का कंटेंट जनरेट करके देता है। इससे आपका काफी ज्यादा पैसे बच जाते हैं।

Use as a Adviser

Chat GPT से हम काफी ज्यादा अलग अलग तरीके के काम करवा सकते हैं। जिससे कि हमारा काफी ज्यादा टाइम और पैसा बस जाता है, हम इसे कंटेंट राइटर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इसी के साथ कस्टमर के बिजनेस से रिलेटेड जो भी फीडबैक्स आते हैं हम उनका तुरंत रिप्लाई कर सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हमारे बिजनेस में कई सारी परेशानियां आती है और उसके लिए हम एक Advicer की मदद लेते हैं। ऐसे में यदि आप Chat GPT से अपने बिजनेस के बारे में सवाल करते हो तो चैट जीपीटी आपके परेशानी का जवाब आप को बड़े ही आसान शब्दों में दे सकता है।

Chat GPT के नुकसान क्या है?

Chat GPT ke niksan kya hai
Chat GPT के नुकसान क्या है?

Chat GPT हाल ही में ओपन एआई कंपनी द्वारा लांच किया गया एक चाटबॉट टूल है। यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करता है। यदि आप ChatGPT की मदद से अपने बिजनेस पर पूरी तरह से निर्धारित रहना चाहते हो। तो आपको मैं एक बता दूं कि चैट जीपीटी हर बार सही जवाब नहीं दे पाता है।

Chat GPT कई बार छोटी-छोटी चीजों में गलती कर देता है। जिससे कारण आपको काफी ज्यादा नुकसान भी हो सकता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि, आपको इस तरह के एआई Bots लेने के लिए पैसे भी देना पड़ता है। ऐसे में आपको काफी सारी परेशानियां हो सकती है। नीचे हमने कुछ चैट जीपीटी इस्तेमाल करने के नुकसान नो के बारे में बताया है।

Limited Context Understanding

यदि ChatGPT से एक लंबी कन्वर्सेशन की जाए या फिर चैट जीपीटी से लंबे समय तक बात करें तो यह Response नहीं दे पाता है जो कि इसकी सबसे बड़ी कमी है इस चैट बोतल का लक्ष्य सिर्फ language generation पर ही होता है इसे आप एक लिमिट तक ही सवाल पूछ सकते हो उसके बाद यह कन्वर्सेशन को समझने में काफी ज्यादा समय लगाता है यह मॉडल 2048 tokens तक ही कन्वर्सेशन कर पाता है

Lack of Knowledge

कस्टमर्स को सही जवाब नहीं मिलने के कारण कई बार कस्टमर परेशान हो जाते हैं। क्योंकि कई बार Chat GPT गलत जवाब भी देता है ऐसे में बिजनेस पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है जिसका जिम्मेदार Chat GPT  भी हो सकता है ऐसे में यदि आप CHAT GPT का इस्तेमाल करते हो तो आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए।

Chatbots Cost

यदि आप ने हाल ही में अपना नया बिजनेस शुरू किया है और बिजनेस को आगे लेकर जाने के लिए आप CHAT GPT जैसे कई सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हो और आपके कस्टमर ज्यादा नंबर में है। तो ऐसे में ऐसा भी हो सकता है कि आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खर्चा ज्यादा मिले।

जी हां, दोस्तों कई बार ऐसा भी होता है कि इन Ai टूल की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है। जिस कारण हम इन्हें हमारे बिजनेस के लिए खरीद नहीं सकते हैं। ऐसे में यदि आप किसी व्यक्ति को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जगह काम पर लगाते हो तो आपको उस व्यक्ति का खर्चा कम देखने के लिए मिल सकता है।

Not Suitable for Every Business

Chat GPT का एक और नुकसान हमें यह भी मिल सकता है जैसे कि कई सारे बिजनेसेस ऐसे होते हैं। जिन्हें हम Chat GPT का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जी आपका कोई न्यूज़ पोल्टर जिसमें कि आप लोगों को लेटेस्ट अपडेट के बारे में अलर्ट करते हो या फिर आप लोगों को देश भर की खबरों से वाकिफ करते हो।

तो ऐसे में आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हो क्योंकि आज तक ऐसा कोई भी एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल नहीं बनाया है। जिससे कि हम किसी भी तरह की लेटेस्ट खबर सबसे पहले जान सके तो यह चाय जीपीडी का सबसे बड़ा नुकसान हमें देखने के लिए मिलता है।

Open Ai Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या है?

Conclusion – Chat GPT

Chat GPT से आप काफी तरह के काम तो कर सकते हो। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे ठीक तरह से जांच लेना है। आपको यह पता रहना चाहिए कि, यह टूर किस टाइम पर गलती करता है। ताकि आप उसे सुधार सकते हो।

वैसे तो Chat GPT काफी ज्यादा बेहतरीन टूल है। लेकिन जिस तरह से टेक्नोलॉजी सामने जा रही है। उसी तरह से नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एईटूल मार्केट में आते ही रहते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि, आपके बिजनेस के लिए कौन सा एईटूल अच्छा साबित हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top