Petrol Diesel Price: जुलाई महीने से अचानक बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दाम, रिपोर्ट देखें

Petrol Diesel Price: बुधवार को ग्लोबल ऑयल बेंच मार्क ब्रेंट क्रूड के दामों में काफी ज्यादा फर्क देखा गया एक्सपर्ट के अनुसार इनके दाम काफी ज्यादा गिर चुके हैं। ब्रेंट क्रूड के दामों की गिरावट को देखकर कंपनियों ने नए अपडेट रेट को जारी किया। ब्रेंट क्रूड का दाम पूरा 74.30 अमेरिकन डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका था। जबकि आज फिर एक और बार तेल के दाम रिवाइस हुए हैं।

तेल कंपनियों ने तेल का दाम बता कर जनता को काफी ज्यादा राहत दी है कंपनियों ने तेल के भाव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। जिससे कि सभी तेलों का भाव काफी ज्यादा स्पीड रखा गया है। इससे लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली है यदि हम पुराने डाटा को देखिए तो देश में मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई भी खास बदलाव नहीं किए गए हैं।

तेल के बढ़ते दामों के कारण आम जनता काफी ज्यादा परेशान रहती है ऐसे में यदि तेल कंपनियां तेल के दाम स्थिर रखे तो लोगों को इससे काफी ज्यादा राहत मिलती है। आइए अब जान लेते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की क्या कीमत है।

Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price Rate

Name of CityPetrol PriceDiesel Price
New Delhi96.7289.62
Kolkata106.0392.76
Mumbai106.3194.27
Chennai102.7394.33
Noida96.5889.75
Gujarat96.5889.73
Patna107.2494.04
Lucknow96.5789.76
Jaipur108.1094.38
Petrol Diesel Price Rate

इसे भी पढ़ें: Tomato Price Hike: अचानक बदलते मौसम और भारी बारिश के कारण टमाटर ₹100 किलो से भी ऊपर

पेट्रोल और डीजल का रेट कब अपडेट होता है?

कच्चे तेल की कीमत के आधार पर सभी तेल कंपनियां सुबह 6:00 पेट्रोल और डीजल के दामों को अपडेट करती है। इनमें से सबसे बड़ी कच्चे तेल बनाने वाली कंपनी आईओसीएल ने ग्राहकों के लिए घर बैठे तेल के दाम जानने की सुविधा भी कर रखी है। आप अपने घर बैठे ही कच्चे तेल के दाम जान सकते हो जिससे कि आपको पेट्रोल और डीजल के रेट का भी पता चल जाता है।

इसके लिए आपको केवल पेट्रोल पंप डीलर का कोड पता होना जरूरी है यदि आप भी पेट्रोल और डीजल का रेट जानना चाहते हो। तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से 92249 92249 नंबर पर RSP<स्पेस> लिखकर इसी के साथ आपको पेट्रोल पंप डीलर का कोड भी डालना होता है। इसके बाद आपको लेटेस्ट और अपडेटेड पेट्रोल और डीजल का रेट पता चल जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top