Splendor Plus Vs Splendor Pro कोन सी Hero बाइक अच्छी है 2023

कई सारे लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं, कि हीरो Splendor Plus अच्छी है या फिर Hero Splendor Pro आज हम इन दोनों बाइक से रिलेटेड कंपैरिजन करेंगे और आपको बताएंगे कि, इन दोनों में से आपको 2023 में कौन सी गाड़ी लेनी चाहिए कई सारे लोगों को स्प्लेंडर प्लस अच्छी लगती है या फिर कई सारे लोगों को स्प्लेंडर प्रो आजा मिनी बाइक से रिलेटेड कई सारे बातों के बारे में बात करेंगे। इसीलिए आप हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहे हीरो स्प्लेंडर प्लस एक नया और अपडेटेड वर्जन है। जो कि 2023 में लांच किया गया था और प्रो वर्जन 2022 में हीरो कंपनी द्वारा मार्केट में लांच किया गया था।

Splendor Plus Vs Splendor Pro 2023
Splendor Plus Vs Splendor Pro 2023

Engine

हीरो स्प्लेंडर प्लस और प्रो दोनों ही बाइक मॉडल इन इंडिया द्वारा कंपनी हीरो के है। यह भाई भारत में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है यदि हम दोनों बाइक में इंजन की बात करें तो हमें हीरो स्प्लेंडर प्लस 197.2 cc का इंजन देखने के लिए मिलता है और उसी के विपरीत हमें हीरो स्प्लेंडर प्रो में सेम 197. Cc का इंजन देखने के लिए मिलता है दोनों ही बाइ एक सिलेंडर के साथ आती है।

Top Speed

अब हम टॉप स्पीड के बारे में बात करेंगे कई सारे लोगों का यह सबसे मनपसंद सवाल है, कि हीरो स्प्लेंडर या फिर हीरो स्प्लेंडर प्रो दोनों बाइक में से टॉप स्पीड कौन से बाइक की ज्यादा है सबसे पहले Splendor Plus बाइक की टॉप स्पीड 87 KMPL है। तो उसी के साथ Splendor Pro की टॉप स्पीड 82 KMPL है। कुछ चीजों में हीरो स्प्लेंडर प्लस मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्रो से बेहतर है लेकिन कई बार हीरो स्प्लेंडर प्रो जो कि पुराना मॉडल है वह बेस्ट है।

Mileage Comparison

माइलेज हर बाइक का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, क्योंकि भारत में कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें भाई से डेली अप डाउन करना पड़ता है। तो उन्हें बाइक में बेहतर माइलेज की जरूरत होती है। हीरो स्प्लेंडर बाइक को माइलेज बाइक भी कहा जाता है क्योंकि हीरो स्प्लेंडर जैसा माइलेज आज तक कोई भी बाइक नहीं दे पाई है। Hero Splender plus बाइक हमें 60 KMPL का माइलेज देती है यानी कि 1 लीटर पेट्रोल में हीरो स्प्लेंडर प्रो 60 किलोमीटर तक दौड़ पाती है और Hero Splender Pro हमें 65 KMLP का शानदार माइलेज देती है।

Tyre- Type

वैसे देखा जाए तो दोनों ही बाइक पर फॉर्मेंस के मामले में सबसे बेस्ट बाइक है और यह बाइक भारत के लोगों की पहली पसंद भी है। हीरो स्प्लेंडर को यंग जनरेशन के लोगों ने काफी प्यार दिया है और कंपनी भी कोई कमी नहीं करती है हर साल मॉडल में कुछ ना कुछ बदलाव करके नया मॉडल जरूर लॉन्च करती है अब हम दोनों ही बाइक के टायर के बारे में बात कर लेते हैं। हमें हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में ट्यूबलेस टायर देखने के लिए मिलते हैं तो उसी के साथ स्प्लेंडर प्रो बाइक में हमें Tube-d टायर देखने के लिए मिल जाते हैं।

Price Comparison

हीरो स्प्लेंडर को एक बजट और माइलेज बाइक कहा जाता है, क्योंकि इसका टॉप मॉडल भी ₹100000 के अंदर आ जाता है। ऐसे में भारतीयों की पसंदीदा बाइक बनने से हीरो स्प्लेंडर को कोई नहीं रोक सकता है इसमें शानदार और बेहतरीन फीचर के साथ इसकी कीमत भी काफी अच्छी मानी जाती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत ₹80000 तक की है और उसी के साथ हीरो स्प्लेंडर प्रो की कीमत हमें ₹65,000 से ₹70,000 के बीच देखने के लिए मिल जाती है यहां शोरूम प्राइस है आप को ऑन रोड प्राइस इससे काफी अलग होती है।

इसे भी पढ़े: इस नई Hero Splendor Plus Xtec के ब्लूटूथ फीचर्स के सामने KTM स्पोर्ट् बाइक भी फेल है  

Final Words

हमने इस आर्टिकल में हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो स्प्लेंडर प्रो का कंप्लीट कंपैरिजन किया है। यहां पर देखा जाए यदि आपको माइलेज अच्छा चाहिए और आपका बजट कम है तो आप हीरो स्प्लेंडर प्रो के साथ जा सकते हो लेकिन यदि आपको हीरो का एडवांस वर्जन चाहिए होगा। तो आप हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ जाए इसमें आपको एडवांस फीचर मिलते हैं जोकि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ आती है यह बाइक आपको ₹100000 के अंदर आराम से मिल जाएंगे यदि यह बाइक लेनी है तो आप इसकी टेस्ट ड्राइव जरूर ले।

Spread Knowledge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top