2023 TVS Apache RTR 160- EMI Plans, Price, Features, and More

हर किसी का स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का सपना होता है। पैसों की कमी के कारण वह बाइक को खरीद नहीं पाता है ऐसे में उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको 2023  मॉडल TVS Apache RTR 160 4V  के फाइनेंस प्लान बताने वाले हैं। आज हम आपको ऐसे फाइनेंस प्लांट के बारे में बताइए जो कि आपको किसी ने नहीं बताए होंगे।

जब भी आप शोरूम में बाइक खरीदने के लिए जाते हो तब आपको शोरूम के तरफ से एक फाइनेंसर मिलता है और वह आपको कई सारे फाइनेंस के प्लांस बताता है। उस समय आपको समझ नहीं आता कि आप किस फाइनेंस Plan को ले जो कि  आपके लिए है।  उस समय आप जल्दबाजी में कोई भी फाइनेंस प्लान ले लेते हो और फिर बाद में आपको पछताना होता है।

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे फाइनेंस प्लेंस बताएंगे  जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से TVS Apache RTR 160 4V  को अपने घर में ला सकते हो।  टीवीएस अपाचे एक काफी ज्यादा बेहतरीन बाइक है जिसमें आपको हर एक तरीका फीचर मिल जाता है। यदि आपको भी यह भाई पसंद है तो आप हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहे क्योंकि आज हम आपको सबसे बेस्ट फाइनेंस प्लान बताने वाले हैं। 

TVS Apache RTR Finance EMI plans
TVS Apache RTR Finance EMI plans

TVS Apache RTR 160 4V  की ऑन रोड कीमत कितनी है?

TVS Apache RTR 160 4V  की ऑन रोड कीमत ₹1.23 Lakhs  की है। यह बाइक में हमें पूरे 5 वेरिएंट मिलते हैं। जो कि 4 अलग-अलग कलर के साथ आते हैं  जैसे कि रेसिंग रेड, मेटैलिक ब्लू, मैट ब्लैक और नाइट ब्लैक। यदि हम इस बाइक के सबसे ज्यादा हाय वैरीअंट के कीमत की बात करें तो यह ₹1.45  की है  जहां कीमत दिल्ली एक्स शोरूम की है आपको इसकी कीमत में कुछ बदलाव मिल सकता है इसीलिए जब भी आपको बाइक लेनी होंगी आप अपने नजदीकी बाइक डीलर से कांटेक्ट करें। 

TVS Apache RTR 160 4V के फाइनेंस करने पर EMI Plans क्या है ?

यदि आपने टीवीएस अपाचे बाइक लेने का पूरा मन बना लिया है और आप इसे डाउन पेमेंट देकर खरीदना चाहते हो इसका मतलब यह होता है कि आपको बाइक फाइनेंस करके खरीदनी है। तो इसके लिए यदि आप ₹21,000  का डाउन पेमेंट करते हो और बाइक को फाइनेंस करवाते हो  तो आपको 24 महीने के लिए ₹5732  की किस्त देनी होंगी और यदि आपको यह किस ज्यादा लग रही है।

तो आप 30 महीने के लिए भी ले सकते हो यदि आप 30 महीने के लिए भाई को फाइनेंस करवाते हो तो यहां पर आपको पूरे ₹4850  पूरे 30 महीनों के लिए देने होंगे  यदि आप बाइक को 3 साल के लिए फाइनेंस करवाना चाहते हो और आप  ₹21,000  कार डाउन पेमेंट देते हो तो आपको ₹4345  की किस्त पूरे 36 महीने तक देनी होगी। 

दोस्तों यदि आप किस को कम रखना चाहते हो और डाउन पेमेंट ज्यादा करना चाहते हो तो इसके लिए भी हमारे पास एक बढ़िया फाइनेंस प्लांट है। यहां पर यदि आप ज्यादा डाउन पेमेंट करते हो तो आपको कम किस्त मिलती है। इससे आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है। जब भी आप यमाई देते हो कम किस्त होने के कारण आपको इससे ज्यादा परेशानियां नहीं होती है। 

यहां पर यदि आप 40000 का डाउन पेमेंट करते हो और 2 साल के लिए बाइक फाइनेंस करवाना चाहते हो। तो यहां पर आपको ₹4724 की किस्त पूरे 24 महीने तक देनी होंगी और यदि आप बाइक को 30 महीनों तक के लिए फाइनेंस करवाना चाहते हो। यानी कि पूरे  डेड  साल तक  तो यहां पर आपको 4907  की किस्त पूरे 30 महीनों तक देनी होंगी  कई सारे ऐसे भी लोग होते हैं जो कि 40000 का डाउन पेमेंट करने के बाद बाइक को 3 साल के लिए फाइनेंस करवाना चाहते हैं। तो  उनको ₹3632 की किस्त पूरे 36 महीने तक देनी होंगी। 

TVS Apache RTR 160 4V  बाइक फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

यहां पर हम बिल्कुल शॉर्ट में बात करने वाले हैं कि आपको टीवीएस अपाचे आरटीआर 1604V के साथ कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं। सबसे पहले हम इंजन के बारे में बात कर लेते हैं इस बाइक में आपको 160.9 सीसी का एक पावरफुल इंजन मिलता है। यह इंजन बड़े आसानी से 19.2 PS  का पावर जनरेट करता है। यह बाइक आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है इसी के साथ इस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। जोकि एमआरएफ कंपनी के तरफ से आते हैं।

इस बाइक को टक्कर देने वाली काफी सारी बाइक मार्केट में अवेलेबल है जैसे कि सुजुकी जिक्सर आपको तो पता ही होंगी और भी कई सारी बाइक है। जैसे कि यामाहा एफजेड sb3 पल्सर एनएस 160 और होंडा एक्सट्रीम 160 आर  यह सभी गाड़ियां आपको लगभग ₹100000 के ऊपर ही मिलने वाली है यदि आप का बजट ₹100000 के ऊपर का है तो आप इन गाड़ियों के साथ जा सकते हो।  

निष्कर्ष

बाइक को फाइनेंस करवाते वक्त आप को बड़े ही सावधानी से और ध्यान से कंपनी के बातों को सुन लेना है। आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि कंपनी आपके ऊपर कितना इंटरेस्ट लगा रही है। क्योंकि जब हम बाइक को फाइनेंस करवाते हैं। तब हमें  प्राइवेट कंपनियों से बाइक को फाइनेंस करवाना होता है। ऐसे में आप को परेशानी भी हो सकती है।

हमने आपको इस आर्टिकल में   फाइनेंस EMI Plans  के बारे में बताया है। आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें यदि आपको EMI Plans  के बारे में कोई परेशानी हो रही हो तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हो। 

Spread Knowledge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top