TVS Apache RTR 2V बाइक को खरीदना चाहिए या नहीं?

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि TVS Apache RTR 160 2V बाइक मार्केट में काफी समय पहले ही आ चुकी है। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं कि आपको क्या यह बाइक 2023 में खरीदनी चाहिए या फिर नहीं।सबसे पहले हम इस बाइक का एक कंपलीट रिव्यू करेंगे और उसके बाद देखेंगे कि आपको यह बाइक क्या 2023 में खरीदनी चाहिए या फिर नहीं ।

वैसे तो इस बाइक के कई सारे ऐसे फीचर्स है जो कि आजकल के नए बाइक में भी हमें नहीं मिलते। TVS Apache RTR 160 2V  बाइक एक शानदार इंजन और परफॉर्मेंस के साथ आती है। जिसे कि हर कोई पसंद करता है। या बाइक काफी ज्यादा तो नहीं लेकिन एक 2 साल पुरानी हो चुकी है।

लेकिन कई सारे लोग आज भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा स्पेशल होने वाला है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में इस बाइक से जुड़े सभी बातों के बारे में बात करेंगे। जैसे की बाइक का माइलेज, ऑन रोड प्राइस, बाइक इंजन परफॉर्मेंस ,और भी कई सारी चीजों को आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

TVS Apache RTR 2V_ Variant, Price, Design, Engine, Freatures and More
TVS Apache RTR 2V_ Variant, Price, Design, Engine, Freatures and More

Variant and Price

इस बाइक में आपको दो वैरीअंट मिल जाते हैं। पहला वैरीअंट इसका बेस वैरीअंट है जिसमें आपको डिस ब्रेक फ्रंट में मिलते हैं और ड्रम देख पीछे मिलते हैं।  इस भाई का दूसरा वेरिएंट है जिसमें  बेस वैरीअंट कहां जाता है। इसमें आपको दोनों तरफ डिस ब्रेक मिलते हैं। लेकिन आपको इस बाइक में किसी भी तरह की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। 

इस बाइक का जो तीसरा वैरीअंट है जिसे टॉप एलियन कहां जाता है। इसमें आपको दोनों तरफ डिस ब्रेक का सपोर्ट मिलता है और इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है।

इस बाइक का एक शोरूम प्राइस ₹1.25 lakhs  है वैसे तो यह जो कीमत है। यह सिर्फ एक आपके अंदाजे के लिए है। इस बाइक की कीमत लगभग इससे ऊपर या फिर से नीचे भी हो सकती है इस बाइक की कीमत जानने के लिए आप अपने नजदीकी बाइक डीलर से कांटेक्ट कर सकते हो।

TVS Apache RTR 160 2V  बाइक  डिजाइन 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2v के पहले जो बाइक आई थी। सेम उसी तरह की यह बाइक हमें देखने के लिए मिलती है। कंपनी के तरफ से इस बाइक में कोई भी एडिशनल बदलाव नहीं किए गए हैं।  कंपनी ने इस बाइक के हेड सेक्शन में काफी ज्यादा बदलाव किए है। यदि आप सामने की तरफ से भाई को देखते हो तो आपको काफी ज्यादा अच्छे एलइडी डीआरएल लाइट देखने के लिए मिलते हैं। जो कि काफी ज्यादा लाइट हमें देते हैं।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 1602v में हमें हैलोजन बल के साथ इंडिकेटर मिलते हैं। यदि इसके फ्रंट सस्पेंशन की बात करें तो हमें यहां पर टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलते हैं।इसी के साथ बाइक कि यदि alloy wheels की बात करें तो इसमें हमें 17 इंच इसके alloy wheels मिलते हैं 9 सेक्शन टायर्स। 

यदि भाई को साइड से देखा जाए तो हमें यह बाइक काफी ज्यादा स्पोर्ट्स बाइक की तरह ही दिखाई पड़ती है। बाइक के फ्यूल टैंक पर कंपनी ने अपने ब्रांडिंग 3D लोगों को मेंशन किया है। इसी के साथ यह बाइक हमें एक सिंगल कलर में मिलती है जिसके ऊपर कंपनी ने काफी ज्यादा बेहतरीन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। जिससे इस बाइक का लुक काफी ज्यादा बढ़ जाता है। 

टीवीएस अपाचे 1602v के साथ हमें पूरे 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह एक मेटल बॉडी से बनी बाइक है इसलिए हमें फुल टाइम बीमेटल का ही मिलता है।यदि भाई को पीछे की तरफ से देखा जाए।तो हमको यहां पर एलईडी टाइम देखने के लिए मिलता है।

अपाचे ने अपनी ब्रांडिंग हर जगह बाइक परमिशन की है। यदि हम बाइक के साइलेंसर पर देखा जाए तो साइलेंसर को एक बड़े से मफलर ने कवर करके रखा है और उसके ऊपर कंपनी ने अपनी RTR  ब्रांडिंग  को मेंशन  किया है।

Raider Seat and Conform Level

टीवीएस हमेशा ही अपने राइडर्स का काफी ज्यादा ध्यान रखती है और उसके हिसाब से यह बाई को कस्टमर्स तरीके से बनवाती है यहां पर टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2v में कंपनी ने बाइक कंफर्ट पर काफी ज्यादा काम किया है या फिर राइडर को बाइक राइड करते वक्त परेशानी ना हो इसके लिए कंपनी ने सीट को मीडियम डेंसिटी पर डिजाइन किया है।

जिससे कि बाइक का कंफर्म लेवल काफी ज्यादा बढ़ जाता है बाइक के लुक को बढ़ाने के लिए यहां पर अपाचे ने बाइक सीट पर स्ट्रक्चर को ऐड किया है।अपाचे हमाशे से ही आपने कस्टमर का बड़े अच्छे से ध्यान रहता है और आपने कस्टमर क्या पसंद आएंगे यह अपाचे को अच्छे तरह से पता है। 

Engine 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2v में आपको एक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जोकि 159.7 cc  सिंगल एयर कूल्ड इंजन है। जो कि 64.04Nm पीएस का पावर बड़ी आसानी से जनरेट कर सकता है  इसी के साथ बाइक में हमें 5 मैनुअल केयर मिलते हैं  इस बाइक में आपको काफी मस्त इंजन मिल जाता है।

यदि आप सिटी में भाई को चलाते हो तो यह बाइक काफी जल्दी पिकअप पकड़ लेती है जिससे कि बाइक चलाने में मजा आता है। यदि आप बाइक को सिटी में चलाते हो और आपके भाई की स्पीड 40 से 60 के बीच होती है तो आपको बाइक में काफी ज्यादा कम वाइब्रेशंस मिलते हैं।  

आप सबसे काम की बात कर लेते हैं। कि आपको इस बाइक में कितना माइलेज मिलना वाला है। यदि आप इस बाइक को सीडी में चलाते हो और आपके बाइक की स्पीड 40 से 7 के बीच में होती है।

आपको इस बाइक में बड़े आसानी से 40  से लेकर 45  तक का माइलेज मिल जाता है और यदि आप इस बाइक को हाईवे पर चलाते हो और आप बाइक के स्वीट को 50 से 60 के बीच में रखते हो तो आपको बाइक में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है ।

Features

इस बाइक में आपको काम भी ज्यादा मस्त फीचर्स मिलते हैं। जिसे  देखकर आप इस बाइक को जरूर खरीदेंगे इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है  यह बाइक ब्लूटूथ को भी सपोर्ट करती है तो आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से मिस कॉल और एसएमएस अलर्ट को अपने बाइक में ही देख सकते हो।

इस बाइक का एक और कमाल का फीचर यह भी है आपको इस बाइक में अलग-अलग Modes मिल जाते हैं   जैसे कि रेन अर्बन और स्पोर्ट्स  ज्यादातर लोगों को स्पोर्ट्स मोड का ही काम होता है। क्योंकि स्पोर्ट्स मोड पर गाड़ी काफी ज्यादा अच्छी चलती है। वैसे तो बाइक का इंजन यदि देखा जाए तो सिर्फ 160cc का है फिर भी कंपनी ने इस बाइक में तीन अलग-अलग मोटी है। 

Brakes and Suspensions

इस बाइक की एक और खास बात यह भी है कि इसमें हमें Patel Dics Break मिलते हैं। यह Disc Brakes की काफी ज्यादा अच्छी बातें होती है यह बारिश के मौसम में भी काफी ज्यादा अच्छे से काम करते हैं। इससे आपकी बाइक के स्लिप होने के चांसेस काफी ज्यादा कम हो जाते हैं। यदि आप टॉप मॉडल के साथ जाते हो तो आपको यहां पर आगे और पीछे दोनों तरफ Dics Brakes  मिलते हैं। 

बाइक में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते हैं यदि आप इस बाइक को एक मीडियम स्पीड रेंज पर चलाते हो तो आपको बाइक में कम वाइब्रेशंस मिलते हैं कंपनी ने काफी ज्यादा बेहतरीन और अच्छी तरह से बाइक को डिजाइन किया है। जिससे कि राइडर को कोई भी परेशानी ना हो।

TVS Apache RTR 160 2V बाइक लेनी चाहिए या नहीं ?

TVS Apache RTR 160 2V BIke lena Chahiye ya nhi
TVS Apache RTR 160 2V बाइक लेनी चाहिए या नहीं ?

अब हम आपको बताएंगे कि आपको क्या यह बाइक लेनी चाहिए या फिर नहीं हम इस बाइक के  कुछ अच्छे बातों के बारे में बात करेंगे और फिर हम बाइक में क्या किन-किन चीजों की कमी है। उसे भी देखेंगे सारी चीजों को पता करने के बाद हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे  और देखेंगे कि आपको क्या 2023 में TVS Apache RTR 160 2V बाइक को खरीदना चाहिए या नहीं।

Pros

  1. इस बाइक में आपको 160 सीसी का इंजन मिलता है। इसके कारण इस बाइक का पिकअप पावर काफी ज्यादा बढ़िया है जब आप इस गाड़ी को चला लूंगा तब आपको इसके इंजन की ताकत का अंदाजा होगा 
  2. टीवीएस ने बाइक को काफी ज्यादा एयरोडायनेमिक तरीके से डिजाइन किया है। जिससे कि यदि आप भाई को चलाते हो तो आपको काफी ज्यादा मजा आता है।
  3. यदि आप 160cc के बाइक के तरफ देखते हो तो आपको पता लगेगा कि टीवीएस की तरफ से आने वाली यह बाइक 160 सीसी इंजन में सबसे सस्ती बाइक है।

Cons

  1. यह BS6 बाइक है लेकिन यदि आप इस बाइक को यदि 70 KMPH  की स्पीड से चलाते हो तो आपको बाइक में काफी ज्यादा वाइब्रेशंस मिलते हैं लेकिन यदि आप इस बाइक को 40 KMPH  से लेकर 60 KMPH  के बीच में चलाते हो तो आपको बाइक काफी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देती है।
  2. इस बाइक में आपको टीवीएस कंपनी के टायर्स मिलते हैं यह टायर बारिश के मौसम  अच्छी तरह से परफॉर्म नहीं करते हैं आपको बारिश के मौसम में बाइक चलाते वक्त काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है।
  3. इस बाइक में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जो कि काफी ज्यादा पुराना हो चुका है। अब जो लेटेस्ट गाड़ी आई है उसमें आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्पले मिलता है। जिसमें आप काफी सारी चीजों बड़े ही आसानी से देख सकते हो। 
TVS Apache RTR 2V by Dev Mtr

निष्कर्ष

यदि आपने इस बाइक को खरीदने का पूरा मन बना लिया है। तो आपको एक बार जरूर से सोचना चाहिए क्योंकि इस बाइक में आपको काफी ज्यादा कम फीचर्स मिलते हैं। यदि आप 2023 में लांच हुए गए बाइक उसमें देखोगे तो उसमें आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

आप TVS Apache RTR 160 2V  की जगह आप और भी कई सारी बाइक मार्केट में अवेलेबल है। आप उन्हें भी देख सकते हो जैसे कि बजाज पल्सर एंड 160 पल्सर 150 या फिर आप यामाहा एफजेड v3 बाइक के साथ भी जा सकते हो। यह सभी बाइक स्पोर्ट्स बाइक के रूप में आपको ₹1.5 Lakh के बजट के अंदर ही मिल जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top