Vida V1 Pro Price: हीरो मोटोकॉर्प ने बढाया Hero Vida V1 Pro का प्राइस

हीरो कंपनी हमेशा कि अपने कस्टमर का अच्छी तरह से ध्यान रखते हुए आई है। ऐसे में अब एक नई खबर निकल कर आ रही है कि Hero Vida V1 Pro की कीमत ₹6000 से कंपनी द्वारा बढ़ाई गई है हीरो ने ऐसा इसलिए किया है। क्योंकि केंद्रीय सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली FAME 2 सब्सिडी को घटाया है। जिससे कि हीरो जैसे और भी कई सारी कंपनियों ने अपने गाड़ियों की कीमत 6000 से लेकर 10000 के बीच तक बढ़ाई है। केंद्रीय सरकार द्वारा किया गया यह निर्णय आम कस्टमर उसके लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी पर कटौती करने से हीरो ने अपने Hero Vida V1 Pro कि एक शोरूम प्राइस लगभग ₹6000 तक बढ़ाई है। केंद्रीय सरकार सरकार ने मिलने वाले 40% सब्सिडी में कटौती करके इसे 15% कर दिया है हीरो ने इसका भार पूरा अपने कस्टमर्स पर डाल दिया है। जिससे कि कस्टमर्स को अब हीरो द्वारा मिलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां के कीमत में बढ़ोतरी देखने के लिए मिलने वाली है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vida V1 Pro की नई कीमत बताने वाली है और इसी के साथ हम इस गाड़ी के और भी फीचर्स आपको बताएंगे जिन्हें आप पढ़ सकते हो।

Hero Vida V1 Pro की नई कीमत

Hero Vida V1 Pro New Price
Hero Vida V1 Pro New Price

Hero Vida V1 Pro सिंगल वेरिएंट में आती है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलता है जो कि ऑरेंज, रेड और वाइट डुएल टोन में आता है गाड़ी देखने में काफी ज्यादा बेहतरीन दिखाई पड़ती है। हीरो कंपनी द्वारा मिलने वाला यह स्कूटर हमें अब लगभग 1,25,900 रुपये की ऑन रोड कीमत में मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती की है। हालांकि हमें इस कीमत मे साथ Fame 2 सब्सिडी और एक इलेक्ट्रिक पोल टेबल चार्जर भी कंपनी द्वारा दिया जाएगा। यदि आपको इस कुतर के कीमत के बारे में और जानकारी प्राप्त करनी है। तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए टेबल को देखें।

New State Wise Price List

यहां पर नीचे हमने आपको Hero Vida V1 Pro की नई कीमत का एक चार्ट दिया है। आप इस चार्ट में देख सकते हो कि आपके स्टेट में इस गाड़ी की कीमत कितनी है। यह सारी अपडेटेड प्राइज है आपको ठीक इसी कीमत में यह स्कूटर मिलने वाला है।

Ahmedabad, Gurat₹1,25,900.00
Bengaluru, Karnataka₹1,45,900.00
Chennai, Tamil Nadu₹1,45,900.00
Hyderabad, Telangana₹1,45,900.00
Jaipur, Rajasthan₹1,34,891.00
Kochi, Kerala₹1,45,900.00
Nagpur, Maharashtra₹1,45,900.00
New Delhi, Delhi₹1,25,900.00
Pune, Maharashtra₹1,45,900.00
Vadodara₹1,25,900.00
State Wise Price List

हमने आपको Hero Vida Vi Pro की कीमत से संबंधित सारी जानकारी बता दी है। यदि आपको इस पर के बारे में और भी चीजें जानी है तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए पॉइंट्स को पढ़ सकते हो। इस लेख में हमने Vida Vi Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में हर एक चीज बड़ी आसान शब्दों मैं बताई है। इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए लेख को पूरा पढ़ें।

Hero Vida Vi Pro Review

Hero Vida Vi Pro Review
Hero Vida Vi Pro Review

किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी जान लेना चाहिए जब भी आप किसी भी गाड़ी को खरीदने के लिए जाते हो। उसके पहले आपको यह विचार कर लेना चाहिए कि आपको गाड़ी किस काम के लिए चाहिए? कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कि काफी ज्यादा सफर करना होता है। कई सारे लोग अपने ऑफिस या फिर काम पर जाने के लिए गाड़ी लेते हैं? कई सारे लोग कॉलेज एस के लिए भी गाड़ी खरीदते हैं? तो ऐसे में आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही गाड़ी खरीदनी चाहिए Hero Vida Vi Pro एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है। जिसमें कि आपको हर तरह की फीचर्स मिल जाते हैं हीरो पहले से ही लोगों के पसंद को देखकर फीचर्स प्रोवाइड करता है। यदि आपको इस गाड़ी के बारे में संपूर्ण जानकारी जाननी है और आपको जानना है कि क्या आपके लिए यह गाड़ी बेहतर है या फिर नहीं? इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Features

इस गाड़ी में आपको हर तरह की फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी आपको जरूरत होती है इसमें आपको 7 इंच का TFT डिस्पले मिलता है। जो कि टच स्क्रीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसी के साथ आपको इस स्कूटर में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। जिसकी मदद से आप गूगल मैप जीपीएस लोकेशन जैसे एडवांस फीचर्स का बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो। इतना ही नहीं आपको इस गाड़ी में स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक, बैटरी इंडिकेटर, मिलते हैं। जिसमें कि आप स्कूटर से संबंधित सारी जानकारी जान सकते हो।

इस गाड़ी में आपको एक एडवांस फीचर Anti Theif Alarm मिल जाता है। जिससे गाड़ी चोरी होने का खतरा कम होता है गाड़ी चालू करने के लिए आपको यहां पर ही रोने दो ऑप्शन दिए हैं। रिमोट स्टार्ट और पुश बटन स्टार्ट जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है। इतना ही नहीं गाड़ी में आपको प्रोजेक्टर हैडलाइट्स और साइड इंडिकेटर मिल जाते हैं। आपको सीट के नीचे 26 लीटर की स्टोरेज मिलती है। जिसमें कि आप हेलमेट और भी कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसी चीजें बड़ी आसानी से स्टोर कर सकते हो।

Engine

Hero Vida Vi Pro मैं आपको Swappable battery का फीचर मिलता है। जिससे कि आप बड़ी आसानी से स्कूटर में की बैटरी निकाल कर बदल सकते हो स्कूटर में आप 2 बैटरी लगा सकते हो। यदि एक बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो आप दूसरे का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हो। यह गाड़ी क्या मैक्सिमम टॉर्च पावर 25 Nm का है। यह स्कूटर की एक और अच्छी बात यह भी है। कि इसकी मोटर IP68 की रेटिंग के साथ आती है और बैटरी वारंटी हमें 3 साल की मिल जाती है। जिसमें कि आपकी स्कूटर 30000 किलोमीटर के अंदर होनी चाहिए बैटरी को आप चार्जिंग केबल की मदद से चार्ज कर सकते हो। जो कि आपको स्कूटर के साथ ही हीरो कंपनी द्वारा दिया जाता है। गाड़ी कि टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Brakes and Tyres

हीरो ने स्कूटर में आगे की तरफ डिस ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ हमें पीछे की तरफ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यदि ब्रेकिंग टाइप की बात की जाए तो इस फोटो में हमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। जोकि सेफ्टी के हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है कंपनी ने इसके साथ ट्यूबलेस टायर प्रोवाइड किए हैं। जिसके डायमेंशन की बात यदि की जाए तो इसमें हमें आगे और पीछे दोनों तरफ 304.8 mm के है।

Electricals

हीरो कंपनी ने इस गाड़ी को और भी ज्यादा एडवांस बनाने के लिए इसमें कई सारे एडीशनल फीचर्स दिए है। जैसे कि इसमें आपको यूएसबी पोर्ट मिल जाता है जिससे कि आप अपने मोबाइल को चार्जिंग कर सकते हो। स्कूटर के टीएफटी डिस्पले की मदद से आप अपने डाक्यूमेंट्स को डिजिटल रूप में सेव करके रख सकते हो। इसमें आपको इमरजेंसी अलर्ट पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

स्कूटर में आपको तीन मोड मिलते हैं इनको राइट और सपोर्ट यह स्कूटर 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसे कि आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हो स्कूटर को आप रिमोट या फिर बिना चाबी के भी स्टार्ट कर सकते हो सेफ्टी फीचर्स के लिए आपको इसमें डुअल ब्रेकिंग सिस्टम के साथ SOS Alert जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Vida V1 Pro कि और भी विचार जानने के लिए आप नीचे दिए गए टेबल को देख सकते हो।

चार्जिंग टाइमलगभग 5 घंटा 55 मिनट
रेंज165 km/charge
टॉप स्पीड80 किलोमीटर प्रति घंटा
मोटर रेटिंगIp68
टॉर्च25Nm
बैटरी वारंटी3 साल
स्टोरेज26 लीटर
ब्रेकिंग सिस्टमCombi ब्रेकिंग सिस्टम
डिजिटल टीचरइंटरनेट कनेक्टिविटी स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर बैटरी इंडिकेटर डिजिटल Anti Theif Alert डॉक्यूमेंट स्टोरेज इमरजेंसी अलर्ट 4G कनेक्टिविटी SOS Alert

इसे भी पढ़ें: [June 2023] Hero Glamour xtec की प्राइस, माइलेज, और फाइनेंस प्लान क्या है?

Conclusion-Hero Vida V1 Pro

हीरो कंपनी पहले से ही अपने बाइक के लिए जानी जाती है। Vida V1 Pro यह हीरो कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है हीरो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में काफी ज्यादा देरी कर दी जिससे कि कई सारे नए स्टार्टअप जैसे कि ओला इलेक्ट्रिक और Ather जैसे कंपनी हीरो से इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में आगे बढ़ गई हालांकि हीरो ने इन कंपनियों के पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। अपनी गलती को ध्यान में रखते हुए हीरो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro को 2023 में लांच किया। यह स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे अच्छी मानी जाती है इस स्कूटर में आपको हर तरह की फीचर्स मिल जाते हैं। जो कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में होना जरूरी है।

यदि आपको हर काम करने के लिए या फिर स्कूल या कॉलेजेस जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो आप Vida V1 Pro को ले सकते हो स्कूटर में आपको काफी ज्यादा अच्छी रेंज मिलती है और इस स्कूटर की बैटरी लगभग 5 घंटे में 80 परसेंट से ज्यादा चार्ज भी हो जाती है। स्कूटर का लुक और डिजाइन काफी ज्यादा अच्छा है जिसे देखते ही आपको यह स्कूटर पसंद आने लगेगा यदि आप भी इस गुटर को खरीदना चाहते हो तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर स्कूटर का टेस्ट ड्राइव ले सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top