10 लाख रुपए में मिल रही है 1500cc SUV जानिए क्या है इसके दमदार फीचर्स
Hyundai Creta अपने शानदार इंजन परफॉर्मेंस और लुक के लिए काफी ज्यादा मशहूर है।
इस SUV की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत लगभग 10.87 लाख रुपए से शुरू होती है।
कंपनी ने अब तक क्रेटा के साथ मॉडल लांच की है जोकि, E, EX, S, S+, SX Executive, SX and SX(O)
हुंडई क्रेटा की बिक्री बढ़ने की एक और वजह यह भी है कि यहां 6 अलग-अलग कलर में मार्केट में उपलब्ध है।
यह एक फैमिली कार है जिसमें लगभग 5 लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जोकि 115 पीएस का पावर और 144Nm पीक टार्क जनरेट करता है।
इसी के साथ यह डीजल वैरीअंट में भी उपलब्ध है जोकि 116 पीएस का पावर और 250Nm पीक टार्क जनरेट करता है।