2023 KTM 200 Duke लॉन्च होते ही शुरू हो गई बुकिंग जानिए क्या है इसके फीचर्स

KTM अब हाल ही में अपना Duke  का नया मॉडल हाल ही में लॉन्च किया है जिसका नाम KTM Duke 200 है।

इस मॉडल में KTM ने काफी सारी चीजों में बदलाव किया है इस मॉडल में आप एलइडी हेडलैंप मिलने वाला है।

KTM Duke 200 की एक्स शोरूम कीमत 1.95  लाख रुपए से शुरू होने वाली है।

KTM को 200 Duke भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था लेकिन अब केटीएम ने अपना नया अपडेटेड मॉडल 2023 Duke 200 को लॉन्च कर दिया।

इस बाइक में केटीएम ने सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 24 bhp का पावर और 19.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसी के साथ इस बाइक में स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है कंपनी ने इस बार बाइक में से क्विक शिफ्टर ऑप्शन हटा दी है।

इस नए 2023 मॉडल में कंपनी ने किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए हैं हालांकि कंपनी ने इस बाइक में एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ 2023 में अपडेट किया है।