440cc के दमदार इंजन के साथ लांच हुई Harley Davidson X440
रॉयल इनफील्ड को टक्कर देते हुए हार्ले डेविडसन ने हाल ही में अपनी 440cc इंजन वाली Harley Davidson x440 बाइक लांच की।
हार्ले डेविडसन यह बाइक 3440cc वारेंट उपलब्ध है जोकि ‘डेनिम’ ‘विवेक’ और ‘स’ वैरीअंट है।
Harley Davidson x440 की ऑन रोड एक शोरूम कीमत ₹2.29 लाख से शुरू होती है।
फीचर्स के मामले में यह किसी से कम नहीं है क्योंकि इसमें टीएफटी कंसोल इन सीमेंट कंसोल मिलता है जोगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।
इसकी मदद से आप सभी तरह के बाइक इंडिकेशन देख सकते हो जैसे कि रियल टाइम माइलेज, साइड तन इंडिकेटर, एसएमएस अलर्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
यह बाइक रेट्रो स्टाइल में आती है जो कि देखने में काफी ज्यादा अच्छी लगती है इसी के साथ इसमें एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया है।
इतना सब कुछ होने के बावजूद भी इसे टक्कर देने के लिए मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है जैसे कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हौंडा सीबी s250 जैसे कई सारी गाड़ियां मौजूद है।