70kmpl का माइलेज और कीमत 1 lakh से भी कम जाने क्या खास है HF Deluxe में 

Hero HF Deluxe यहां एक बजट सेगमेंट बाइक है जोकि शानदार इंजन परफारमेंस के साथ आती है।

 बजट बाइक होने के बावजूद भी इसमें कंपनी ने 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 8 PS/ 8.05 NM का Torque जनरेट करने की क्षमता रखता है। 

  राइडर को बाइक चलाते वक्त किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कंपनी ने सस्पेंशंस और ब्रेकिंग पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया है। 

 इस बाइक में कंपनी ने Double Cradle Frame telescopic fork सस्पेंशंस का इस्तेमाल किया है और रेयर में twin shock एडजेस्टेबल टू स्टेप सस्पेंशंस दिए है। 

 हीरो स्प्लेंडर की तरह यह बाइक भी हीरो ही बजट सेगमेंट बाइक में आती है इसकी ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत ₹65,000 से शुरू होती है। 

 हालांकि इस बाइक का लेटेस्ट मॉडल i3 technology की शुरुआती कीमत ₹67,908 है। 

 यदि आप भी कोई बजट और माइलेज बाइक की तलाश में हो तब आप Hero HF Deluxe बाइक के साथ जा सकते हो।