₹78 हजार की TVS Radeon में मिल रहे हैं यह धासु फीचर
TVS ने इस बाइक को तीन अलग-अलग वैरीअंट में लॉन्च किया है Base Edition, Digi Cluster Drum, और Digi Cluster Disc
TVS Radeon यह एक बजट सेकंड बाइक है जिसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹78,834 से शुरू होती है।
TVS ने इसके बेस वेरिएंट में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जोकि स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, और इकोपावर इंडिकेटर के साथ आता है।
वही इसका Digi Cluster Edition LCD कंसोल के साथ आता है जोकि रियल टाइम माइलेज, डिजिटल क्लॉक, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई सारे फीचर्स के साथ आता है।
TVS Radeon के टॉप रेडिएंट में यह सभी फीचर देखने के लिए मिलते हैं इसी के साथ इसमें एलइडी डीआरएल दिए है जो कि देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं।
इस बाइक की ऑन रोड एक शोरूम कीमत मात्रा ₹78,843 से शुरू होती है।
बजट बाइक होने के बावजूद भी इसमें 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर पावरफुल इंजन मिलता है जो कि 73kmpl का माइलेज देता है।