80 km का माइलेज देती है बजाज की यहां CT100, जानें क्या है खास इस बाइक में
सिंपल लुक में आने वाली Bajaj CT100 अपने बजट प्राइस और माइलेज के लिए जानी जाती है।
Bajaj CT 100 की कीमत 70 हजार रुपए से शुरू होती है और इस बाइक पर बजाज हर बार नए ऑफर्स लेकर आता है।
बजाज ने CT100 में 102cc का इंजन दिया है जो कि 7.9 PS का पावर और 8.34 Nm पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह बाइक केबल ड्रम रेडिएंट में आती है हमें इसमें किसी भी तरह का डिक्स वैरीअंट नहीं मिलता है।
बजाज सिटी 100 में आगे की साइड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे (Rear) में स्प्रिंग शॉक्स दिए हैं।
यदि आप डेली अप डाउन करने के लिए बाइक लेना चाहते हो तो आप इस बाइक को ले सकते हो।
बजाज सिटी 100 के प्राइस रेंज में मिलने वाली और भी कई सारी गाड़ियां मार्केट में उपलब्ध है जैसे कि हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस रेडों ऑन, और बजाज प्लैटिना।