आ गई हीरो की लेटेस्ट बाइक Xpluse 200 4v मिलेगा पावरफुल 199.6cc का इंजन

हीरो स्प्लेंडर के बाद अब हीरो ने अपनी एक्सप्रेस का लेटेस्ट और अपडेटेड मॉडल Xpluse 200 4V को लांच किया। 

हीरो की इस लेटेस्ट बाइक में हमें पावरफुल इंजन मिलता है जो कि 199.6 cc का है। 

यह पावरफुल इंजन 19.17 पीएस का पावर मात्र 8500 rpm पर जनरेट कर सकता है।  

वहीं यदि टार्क की बात की जाए तो यह 17.35 Nm का टार्क मात्र 6500 rpm पर जनरेट करने की क्षमता रखता है। 

पावरफुल इंजन के साथ यह बाइक माइलेज में भी काफी ज्यादा आगे है इसमें 51.59 kmpl का माइलेज मिलता है। 

Hero Xpluse 4V बाइक में सिंगल चैनल एबीएस मिलता है जोकि ब्रेकिंग के हिसाब से काफी ज्यादा अच्छा है। 

इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹1,43,516 से शुरू होती है।