अब Mahindra Thar की खैर नहीं आ गई Maruti Jimny, जाने क्या होंगे फीचर

महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए आखिर मारुति ने अपनी Maruti Jimny को मार्केट में उतार दिया।

मारुति ने अब तक Jimny के दो वेरिएंट लॉन्च किए है जो कि जेटा और अल्फा है। 

Maruti Jimny दो डुएल टोन और पांच मोनोटोन कलर में उपलब्ध है इसी के साथ कंपनी ने इसमें शेडिंग कलर भी दिए हैं जो कि देखने में और भी ज्यादा अच्छे लगते हैं।

इस 4 by 4 SUV में मारुति ने  210mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 208 लीटर की बूब्स भेज दी है।

Maruti Jimny में पावरफुल 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। 

यह पावरफुल इंजन एक बार में 105 पी एस का पावर और 134 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 

सेफ्टी के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है क्योंकि इसमें मारुति ने 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और ABS with EBD भी मिलता है।