Ather 450x: 3.7 kWh की दमदार बैटरी और 146Km की रेंज
Ather 450X यह एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित इ स्कूटर जो की स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है।
Ather 450X की कीमत लगभग 1.28 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
इसे पूरा 100% चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
एक बार चार्ज करने पर Ather 450x 160 km की रेंज देता है।
इसमें कंपनी में 6.4 kW पीक पावर की मोटर इस्तमाल की है जिसे 3.7kWh बैटरी से पावर मिलती है।
Ather 450X की टॉप स्पीड 90 kmph की है और यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 146Km की रेंज देता है।
Ather कंपनी यह इ स्कूटर लेने पर 3 साल की बैटरी वारंटी देता है जोकि इसे सबसे अलग बनाता है।