भारत में 2023 Honda Elevate की बुकिंग शुरू अब Kia और Nexon लगेंगी वाट

Kia और Nexon की एसयूवी लॉन्च के बाद अब होंडा ने भी अपनी Honda ELevate को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी। 

Honda Elevate हमें भारतीय बाजार में लगभग 11 लाख ( एक्स शोरूम) कीमत से शुरू होते दिखाई देंगे। 

यदि पुराने मॉडल की तुलना करें तो इस मॉडल में हमें लगभग 458 लीटर की बूट स्पेस मिलने वाली है। 

यदि इंजन की बात करें तो इसमें होंडा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगा। 

यह इंजन बड़ी आसानी से 121 ps का पावर और 145 Nm का टार्क  जनरेट करने की क्षमता रखेगा। 

Honda Elevate में हमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा इसी के साथ इस एसयूवी में हमें 7 इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलने वाला है। 

यदि आप किसी ऐसे SUV की तलाश में हो जिसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के साथ सनरूफ  भी मिले तब आप Honda Elevate को खरीद सकते हैं।