Farzi Session 2 कब रिलीज होगा? शाहिद  कपूर New Look in Farzi 2

इस इस वेब सीरीज को Raj & D.K द्वारा बनाया गया है जिन्होंने इसके पहले  एक और पॉपुलर वेब सीरीज The Family Man बनाई थी।

इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर का लुक काफी ज्यादा बेहतरीन और शानदार दिखाई पड़ता है जिससे कि वेब सीरीज में और भी ज्यादा मजा आता है।

यह वेब सीरीज नकली नोटों पर आधारित है जिसमें शाहिद कपूर अपने दोस्त फिरोज के साथ अपने दादा के प्रिंटिंग प्रेस में नकली नोट ए बनाते हैं।

वेब सीरीज की शुरुआत में यह दिखाया जाता है कि शाहिद कपूर काफी ज्यादा गरीब होते हैं और गरीबी से छुटकारा पाने के लिए वह नकली नोटों का सहारा लेते हैं।

इस वेब सीरीज में Vijay Sethupathi विलेन का किरदार निभाया है इन्हें फिल्म मेकर्स ने मंदसौर दलाल की भूमिका दी है।

फर्जी वेब सीरीज के सुपरहिट होने के बाद शाहिद कपूर के फैंस में सीजन 2 की डिमांड काफी ज्यादा करी है।

शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में सीजन 2 से जुड़ी कुछ बातें कही है उन्होंने बताया कि इस तरह की वेब सीरीज बनाने के लिए 1 साल का वक्त लगता है।

ऐसे में  Farzi Session 2 को रिलीज होने में लगभग 1.5 से 2 साल का वक्त लग जाएगा।