Gadar 2 Review: गदर 2 में सनी देओल का ऐसा अवतार आपने पहले नहीं देखा होगा

सनी देओल के सभी फैंस फिल्म Gadar 2 का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

आपको बता दें की Gadar फिल्म का Part 1 साल 2001 में रिलीज हुआ था।

सनी देओल की शानदार और दमदार एक्टिंग के कारण इसी फिल्म में सनी देओल का नाम पूरे भारत में बनाया था।

अब यह 22 साल के लंबे समय के इंतजार के बाद फैंस के लिए Gadar 2 सिनेमाघरों में हाजिर है।

इस फिल्म में लव स्टोरी के साथ एक्शन भी देखने के लिए मिलता है।

फिल्म में तारा सिंह को सकीना से प्यार होता है जो कि पाकिस्तान की रहती है।

तारा सिंह और सकीना पर आधारित यह फिल्म देखने में काफी ज्यादा मनोरंजक है।