Harley Davidson x440 की हो गई मार्केट में एंट्री
Royal Enfeild Classic 350 को टक्कर देने के लिए आप हार्ले डेविडसन ने अपनी नई बाइक x440 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है
Harley Davidson x440 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.29 लाख रुपए से शुरू होती है।
इस बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से पावरफुल परफॉर्मेंस इंजन का इस्तेमाल किया है।
Harley Davidson x440 में हमें 440cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है।
यह इंजन बड़ी आसानी से 28PS का पावर और 38Nm का टार्क जनरेट करता है।
इस बाइक में हमें 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
यदि माइलेज की बात करें तो इसमें हमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Read More