Hero Electric Optima ने मार्केट में मचाई धूम, बनी सब की पहली पसंद

हीरो ने पेट्रोल बाइक के बाद अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में भी कदम रख दिया है। 

ऐसे में हीरो की तरफ से मिलने वाली Hero Electric Optima ने मार्केट में धूम मचा दी है। 

Hero Electric Optima में मिलने वाले फीचर्स और शानदार रेंज ने सबको हैरान कर दिया है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि हीरो ने इसमें पावरफुल 550W का BLDC hub Motor इस्तेमाल किया है। 

यह मोटर स्कूटर को पावरफुल 1.2kW का peak power जनरेट करने में मदद करता है।

इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 51.2, 30Ah काली थियामाइन बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। 

यह बैटरी पैक मात्र 4 से 5 घंटे में पूरा चार्ज होकर 135 किलोमीटर की रेंज स्कूटर को प्रोवाइड करता है।