Hyundai Exter लॉन्च के पहले की फीचर्स लीक, सबसे सेफेस्ट SUV

Hyundai जल्द ही अपनी नई SUV Hyundai Exter को भारत में लॉन्च करने वाला है।

इस SUV को Hyundai 5 मॉडल में लॉन्च करने वाला है - EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect.

Hyundai Exter में 1.2 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम के टॉर्क जनरेट करेगा।

Hyundai इस SUV में सभी लेटेस्ट फीचर्स देगा, जो एक सब सवारी यूवी में जरूरी होते हैं।

इसमें हमें सबसे पहले 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा और इसके साथ पावरफुल एंटरटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

Hyundai Exter की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 6 लाख रुपये (Price Ex-showroom Delhi) से शुरू होगी।

Hyundai Exter के कई सारे कंपटीटर्स मार्केट में उपलब्ध हैं जैसे कि टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो क्विड, और मारुति स्विफ्ट।"