India Fastest Car: Ferrari SF90 यह है भारत की सबसे तेज कार

Ferrari अपने स्पोर्ट्स कार के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है।

 हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास फेरारी जैसी कोई ना कोई एक कार जरूर से हो।

 ऐसे में यदि देश की सबसे ज्यादा तेज चलने वाली कार की बात करें तो इसमें सबसे पहला नंबर फरारी का ही आता है। 

 फेरारी के तरफ से आने वाली Ferrari SF 90 यह देश की सबसे ज्यादा तेज चलने वाली कार है।

Ferrari SF90 में सबसे ज्यादा पावरफुल 3990cc  का इंजन इस्तेमाल किया है। 

 यह पेट्रोल पर चलने वाली एक स्पोर्ट्स कार है जो कि केवल 2 लोगों के सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। 

Ferrari SF90 की शुरुआती  एक्स शोरूम कीमत ₹7.50 करोड़ से शुरू होती है।