Indian Chieftain यह है देश की सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक

Indian Chieftain में कंपनी ने सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 1811cc का है।

पावरफुल इंजन होने के साथ ही साथ इस बाइक का टार्क भी अन्य बाइक से कई गुना ज्यादा है इस बाइक में हमें 151 Nm का टार्क मिलता है।

यदि ब्रेकिंग की बात करें तो Indian Chieftain मैं हमें dual-channel ABS मिलता है जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है।

बाइक के तीन बेरी अंत मार्केट में मौजूद है जोकि मैटेलिक, स्मोक, और हेवी मेटल स्मोक है।

Indian Chieftain की एक्स शोरूम कीमत लगभग 34 लाख रुपए से शुरू होती है।

बाइक को कंपनी ने काफी ज्यादा एयरोडायनेमिक डिजाइन देने की कोशिश की है जिससे कि बाइक का परफॉर्मेंस और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

बाइक देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई पड़ती है बाइक की हाइट कंपनी द्वारा कम रखी गई है जिससे कि कम हाइट वाले लोग भी इसे चला सकते हैं।