iPhone 15 Vs iPhone 15 Pro: मे क्या अंतर होगा?

Apple अपने प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone के लिए जानी जाती है। 

Apple हर साल iPhone का नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है। 

 ठीक इसी तरह 2023 मे भी Apple अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 15 और iPhone 15 Pro को लॉन्च करने वाली है। 

 एक रिपोर्ट के अनुसार हमें इन दोनों स्मार्टफोन में किसी भी तरह का अंतर देखने के लिए नहीं मिलने वाला है। 

 ज्यादातर यह दोनों स्मार्टफोन देखने में बिल्कुल एक समान होंगे जबकि iPhone 15 Pro हमें नए और अपडेटेड फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। 

 इतना ही नहीं Apple अपने दोनों स्मार्टफोन में Dynamic island भी दे सकता है। 

 इस बार के इन दोनों iPhone मे हमें चार्जिंग के लिए मात्र  Type-C Port मिलेगा।