जुलाई में लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, लांच के पहले ही बुकिंग शुरू

आगे आने वाले महीने त्योहारों से भरे होने वाले हैं इसी बात का फायदा उठाकर अब हर कार कंपनी अपनी नई SUV के लांच की तैयारी में लगी है। 

ऐसे में अब हमें कई सारी नई SUV आगे आने वाले महीने में देखने के लिए मिलने वाली है। 

यह एक 5-seater SUV होने वाली है जिसमें हमें सभी तरह के एडवांस फीचर देखने के लिए मिलेंगे इसकी लॉन्च तारीख 4 से 10 जुलाई बताई जा रही है। 

Kia Seltos 2023

मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Invicto की कीमत लगभग 19 लाख रुपए से शुरू होंगी इसे कंपनी द्वारा 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। 

Maruti Invicto 

यहां एक बजट कार हो सकती है जिसकी कीमत लगभग 6 latk से शुरू होंगी  यह अपने पांच वेरियन के साथ 10 July  को लांच होने वाली है। 

Hyundai Exter

हौंडा हर साल अपनी नई एसयूवी को लांच करता है इस बार होंडा  अपनी 5-Seater Honda Elevate को अगस्त महीने तक लांच कर सकता है। 

Honda Elevate

यह एसयूवी अपने पावरफुल इंजन और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाएंगे क्योंकि इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। 

Citroen C3 Aircross